Delhi Blast: राजस्थान में सुरक्षा जांच तेज, बाड़मेर समेत कई जिले हाई अलर्ट, शेखावत बोले- दोषी बख्शा नहीं जाएगा
Rajasthan High Alert: दिल्ली धमाके के बाद राजस्थान के बाड़मेर, भरतपुर और अलवर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। जबकि सिरोही में सुरक्षा के समुचित प्रबंधों का अभाव दिखा है। बाकी जगह रेलवे और बस स्टेशनों पर सर्च ऑपरेशन जारी है। वहीं, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि जांच पूरी होगी और दोषी कोई भी हो, उसे छोड़ा नहीं जाएगा।
विस्तार
दिल्ली में सोमवार शाम लाल किले के पास हुए विस्फोट के बाद पूरा राजस्थान अलर्ट मोड पर आ गया है। राज्य के सीमावर्ती जिलों बाड़मेर, सिरोही, अलवर और भरतपुर में रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। राज्य पुलिस ने विशेष निगरानी शुरू की है और हर जिले में आरपीएफ, जीआरपी और स्थानीय पुलिस संयुक्त सर्च ऑपरेशन चला रही है। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि दिल्ली धमाका ‘बेहद दुर्भाग्यपूर्ण’ है और इसके पीछे चाहे कितनी भी ताकतें हों, किसी को छोड़ा नहीं जाएगा।
बाड़मेर में सघन तलाशी अभियान, ट्रेनों और स्टेशन पर संयुक्त सर्च ऑपरेशन
सीमावर्ती जिले बाड़मेर में सोमवार देर रात से ही रेलवे स्टेशन और आसपास के क्षेत्रों में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया। दिल्ली धमाके के तुरंत बाद आरपीएफ (रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स), जीआरपी थाना पुलिस और स्थानीय सिविल पुलिस की संयुक्त टीमों ने स्टेशन परिसर में सघन तलाशी शुरू कर दी। जिले के एसपी साहब स्वयं मौके पर मौजूद रहे और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। प्रत्येक यात्री की व्यक्तिगत तलाशी, उनके बैग और अटैची की जांच की जा रही है। ट्रेन के अंदर बैठे यात्रियों के आईडी कार्ड और सामान की भी सावधानीपूर्वक जांच की जा रही है। रेलवे स्टेशन परिसर में खड़े वाहनों की भी तलाशी ली जा रही है, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि को रोका जा सके।
आरपीएफ सब इंस्पेक्टर रमेश कुमार ने बताया कि दिल्ली धमाके के बाद उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार स्टेशन और ट्रेनों की पूरी निगरानी की जा रही है। उन्होंने कहा कि हर आने-जाने वाले व्यक्ति पर नजर रखी जा रही है ताकि कोई अनहोनी घटना न घटे। बाड़मेर में इस समय 24 घंटे निगरानी का विशेष सिस्टम सक्रिय है और हर गतिविधि पर रिपोर्ट तैयार की जा रही है।
भरतपुर रेलवे स्टेशन पर डॉग स्क्वाड की जांच, हर यात्री की सघन चेकिंग
राज्य के पूर्वी हिस्से भरतपुर में भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रेलवे प्रशासन सतर्क हो गया है। दिल्ली धमाके के बाद आरपीएफ इंचार्ज प्रदीप कुमार तिवारी के नेतृत्व में डॉग स्क्वाड टीम के साथ रेलवे स्टेशन और उसके आसपास के क्षेत्र की सघन जांच की गई। आरपीएफ जवानों ने दिल्ली से आने वाली सभी ट्रेनों की बारीकी से तलाशी ली, प्रत्येक डिब्बे और यात्री के बैग को चेक किया गया। स्टेशन के प्लेटफॉर्म, वेटिंग हॉल, टिकट काउंटर और पार्किंग क्षेत्र में भी जवान लगातार निगरानी रखे हुए हैं।
प्रदीप तिवारी ने कहा कि उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार यह कार्रवाई पूरी तरह एहतियाती कदम है। उन्होंने बताया कि हर यात्री की जांच के बाद ही उसे आगे जाने की अनुमति दी जा रही है, ताकि कोई भी संदिग्ध तत्व प्रवेश न कर सके। भरतपुर में भी रेलवे और स्थानीय पुलिस ने मिलकर 24 घंटे की सुरक्षा ड्यूटी शुरू की है। स्टेशन के भीतर सीसीटीवी की मदद से गतिविधियों की मॉनिटरिंग की जा रही है, जबकि बाहर पार्किंग में पुलिस पेट्रोलिंग टीम तैनात है।
अलवर में पुलिस का फ्लैग मार्च, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर बढ़ाई गई सुरक्षा
दिल्ली धमाके के बाद अलवर जिला पुलिस ने भी अपनी सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया है। जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी और एडिशनल एसपी शरणं कांबले ने सोमवार को रेलवे स्टेशन और भीड़भाड़ वाले इलाकों का निरीक्षण किया। पुलिस ने स्टेशन परिसर में यात्रियों के सामान की जांच की और वाहनों की तलाशी ली।
एडिशनल एसपी शरणं कांबले ने बताया कि दिल्ली में संभावित आतंकी खतरे को देखते हुए जिले में अत्यधिक सतर्कता बरती जा रही है। उन्होंने कहा कि भीड़भाड़ वाले इलाकों में पुलिस बल बढ़ाया गया है और संदिग्ध गतिविधियों पर तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
पुलिस ने रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, बाजार, मंदिर और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर अतिरिक्त जवान तैनात किए हैं। सुरक्षा के तहत डॉग स्क्वाड और बम डिटेक्शन टीमों को भी तैयार रखा गया है। अधिकारियों ने नागरिकों से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की तुरंत सूचना पुलिस को दें।
अलवर के कई हिस्सों में पुलिस ने पेट्रोलिंग और फ्लैग मार्च भी किया, जिससे नागरिकों में सुरक्षा के प्रति भरोसा बढ़ा। स्थानीय लोगों ने पुलिस की सतर्कता की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी त्वरित कार्रवाई से सुरक्षा का माहौल मजबूत होता है।
आबूरोड रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा इंतजामों का अभाव
राजस्थान के दक्षिणी जिले सिरोही में स्थिति कुछ भिन्न रही। दिल्ली धमाके के बाद जहां अन्य जिलों में पुलिस और रेलवे प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया, वहीं गुजरात सीमा से सटे आबूरोड रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा इंतजामों की कमी स्पष्ट रूप से देखी गई।
उत्तर पश्चिम रेलवे अजमेर मंडल के सबसे बड़े स्टेशनों में से एक आबूरोड स्टेशन से प्रतिदिन दिल्ली, जयपुर, अहमदाबाद, मुंबई, पुणे, बीकानेर, श्रीगंगानगर और अन्य शहरों के लिए 60 से अधिक ट्रेनों की आवाजाही होती है। यहां से माउंट आबू और अंबाजी धाम जाने वाले हजारों यात्री प्रतिदिन गुजरते हैं। इसके बावजूद स्टेशन के मुख्य प्रवेश द्वार पर कोई मेटल डिटेक्टर नहीं लगाया गया है, न ही सामान की नियमित जांच की जा रही है।
प्लेटफॉर्म दो पर स्थित रेलवे पुलिस का यात्री सहायता बूथ भी बंद पड़ा है, जिससे जरूरतमंद यात्रियों को प्लेटफॉर्म एक तक जाना पड़ता है। रात के समय रेलवे पुलिस और आरपीएफ द्वारा केवल कुछ ट्रेनों की औपचारिक जांच की गई, जो महज खानापूर्ति मानी जा रही है।
राज्य पुलिस महानिदेशक ने दिए सख्त निर्देश, बीडीएस टीमों को रखा सतर्क
राजस्थान पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार शर्मा ने दिल्ली धमाके के बाद राज्य के सभी डीसीपी, एसपी और आईजी रेंज अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं कि वे रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, धार्मिक स्थलों, मॉल और बाजारों में सतर्कता बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि कमांड सेंटर के सीसीटीवी कैमरों की निगरानी 24 घंटे की जाए, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत पहचान हो सके। शर्मा ने निर्देश दिया कि सभी बम डिस्पोजल स्क्वाड (BDS) टीमों को सक्रिय रखा जाए और किसी भी सूचना पर तुरंत प्रतिक्रिया दी जाए। सोशल मीडिया मॉनिटरिंग टीमों को भी फेक न्यूज या भ्रामक सूचनाओं पर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी स्वयं निगरानी करें और एहतियाती कदमों की पुष्टि करें।
‘दोषियों को नहीं छोड़ा जाएगा’
दिल्ली धमाके को लेकर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मंगलवार को जोधपुर में अपने आवास पर मीडिया से बातचीत की। उन्होंने घटना को बेहद दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि इसके पीछे कितनी भी ताकतें हों, किसी को बख्शा नहीं जाएगा।
शेखावत ने कहा कि पिछले 12 वर्षों में जम्मू-कश्मीर को छोड़कर देश के किसी भी हिस्से में ऐसी घटना नहीं हुई है, इसलिए यह घटना गंभीर चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि पूरे देश में जांच एजेंसियां सक्रिय हैं और जल्द ही पूरे नेटवर्क का खुलासा होगा।
बिहार चुनाव और विकास की राजनीति पर बोले शेखावत
मीडिया से बातचीत में शेखावत ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि पहले चरण में जनता ने साफ संदेश दिया है कि वह परिवारवाद और बंटवारे की राजनीति नहीं, बल्कि विकास की राजनीति चाहती है। उनके अनुसार, एनडीए एक बार फिर बिहार में सरकार बनाने जा रहा है।
यह भी पढ़ें- Anta By-poll 2025: मतदान शांतिपूर्ण संपन्न, शाम छह बजे तक 79.48% पड़े वोट; त्रिकोणीय मुकाबले कौन मारेगा बाजी?
पर्यटन को लेकर अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत की भूमिका पर बोले शेखावत
हाल ही में सऊदी अरब के रियाद में आयोजित संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन (UNWTO) की 50वीं वर्षगांठ बैठक में भाग लेकर लौटे केंद्रीय पर्यटन मंत्री शेखावत ने बताया कि इस सम्मेलन में 165 देशों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया और 100 से अधिक मंत्रियों ने चर्चा में हिस्सा लिया।
उन्होंने कहा कि बैठक में सस्टेनेबल और इको-फ्रेंडली टूरिज्म पर विस्तार से चर्चा हुई। भारत ने इस मंच पर अपने क्रिकेट टूरिज्म और सांस्कृतिक विरासत की भूमिका को प्रमुखता से रखा। शेखावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सऊदी अरब के शेख के बीच हुए समझौते में टूरिज्म सहयोग को प्रमुख स्थान दिया गया है, जिसे अब आगे बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 27 लाख भारतीय प्रवासी सऊदी अरब में रहते हैं और वहां भारतीय संस्कृति को प्रोत्साहन देने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। रियाद में आयोजित ‘हार्मनी फेस्टिवल’ में भारत के 10 दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं, जिनमें राजस्थान की लोक संस्कृति विशेष आकर्षण का केंद्र रही।
राजस्थान में सुरक्षा तंत्र सक्रिय, जनता से सहयोग की अपील
राजस्थान पुलिस और प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह कार्रवाई पूरी तरह एहतियाती है, लेकिन किसी भी खतरे की संभावना को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा। राज्य के कई जिलों में संयुक्त सर्च ऑपरेशन जारी है, जबकि बीडीएस टीमें और बम स्क्वाड हमेशा तैयार स्थिति में रखे गए हैं। पुलिस अधिकारियों ने नागरिकों से अपील की है कि वे संदिग्ध व्यक्तियों या वस्तुओं की सूचना तुरंत दें और अफवाहों से बचें।
यह भी पढ़ें- Rajasthan Crime: चित्तौड़गढ़ में भाजपा नेता और कुरियर व्यवसायी पर गोलीबारी, अस्पताल में भर्ती; घटना से हड़कंप
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.