सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Jodhpur News ›   Rajasthan News: Loud noise rocks Jodhpur, windows shake, people rush out of their homes; Ashok Gehlot reacts

Jodhpur: रहस्यमयी धमाके से दहला इलाका... खिड़कियां तक हिल गईं, लोग घरों से निकले बाहर; गहलोत ने क्या बताया?

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जोधपुर Published by: हिमांशु प्रियदर्शी Updated Wed, 12 Nov 2025 08:29 PM IST
सार

Jodhpur Mysterious Loud Sound: जोधपुर में मंगलवार शाम तेज धमाके जैसी आवाज से लोग दहशत में आ गए। कई इलाकों में सुनाई दी आवाज के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। प्रशासन जांच में जुटा है, जबकि कुछ लोगों ने इसे सोनिक बूम बताया है।
 

विज्ञापन
Rajasthan News: Loud noise rocks Jodhpur, windows shake, people rush out of their homes; Ashok Gehlot reacts
जोधपुर में हुए रहस्यमयी धमाकों पर पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने जताई चिंता - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

जोधपुर के कई इलाकों में मंगलवार शाम एक तेज धमाके जैसी आवाज सुनाई दी, जिससे लोग दहशत में आ गए। आवाज इतनी तेज थी कि घरों की खिड़कियां तक हिल गईं और लोग यह समझ नहीं पाए कि आखिर हुआ क्या है। मंडोर, माता का थान, लाल सागर, नो मील, 80 फीट रोड, सरण नगर और नांदड़ी क्षेत्रों में यह आवाज सबसे ज्यादा सुनी गई। लोग घरों से बाहर निकलकर एक-दूसरे से पूछते नजर आए कि यह धमाका आखिर कहां से हुआ।

Trending Videos

 
पुलिस और प्रशासन भी कारण जानने में असमर्थ
धमाके के बाद कई लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर जानकारी लेने की कोशिश की, लेकिन पुलिस के पास भी इसका कोई स्पष्ट जवाब नहीं था। कुछ लोगों ने इसे भूकंप की आवाज बताया, तो कुछ ने किसी विस्फोट की संभावना जताई। पुलिस और खुफिया विभाग के अधिकारी भी इस रहस्यमयी आवाज के स्रोत का पता लगाने में जुट गए, लेकिन देर रात तक कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आई।
विज्ञापन
विज्ञापन

 
एयरफोर्स के विमानों से जुड़ा बताया जा रहा कारण
कुछ स्थानीय लोगों ने अनुमान लगाया कि यह आवाज वायुसेना के विमानों की उड़ान के दौरान उत्पन्न सोनिक बूम के कारण आई होगी। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। सामान्यतः सोनिक बूम तब होता है जब कोई विमान ध्वनि की गति से तेज रफ्तार यानी सुपरसोनिक स्पीड (लगभग 1225 किमी प्रति घंटा) से उड़ता है। ऐसी स्थिति में हवा में झटके जैसी तरंगें बनती हैं, जो जमीन पर धमाके जैसी आवाज पैदा करती हैं।

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान से सटे बॉर्डर पर भारत का ऑपरेशन त्रिशूल: रेतीले धोरों में उतरे लड़ाकू विमान और टैंक, शानदार तस्वीरें
 
पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने जताई चिंता
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस घटना पर चिंता जताई है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा कि जोधपुर के मंडोर और आसपास के इलाकों में आई तेज धमाके जैसी आवाज से लोगों में भय और आशंका की स्थिति बनी। गहलोत ने जिला कलेक्टर से फोन पर बात कर घटना की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि यह आश्चर्यजनक है कि अब तक इस आवाज के कारण स्पष्ट नहीं हुए हैं, लेकिन प्रशासन इसकी जांच कर रहा है। उन्होंने लोगों से अपील की कि किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और शांत रहें।


 
प्रशासन की अपील- न घबराएं, जांच जारी
जिला प्रशासन ने बताया कि सभी संबंधित विभागों को अलर्ट कर दिया गया है और आवाज के संभावित कारणों की जांच की जा रही है। अब तक किसी तरह की जानमाल की हानि या नुकसान की सूचना नहीं है। अधिकारियों ने नागरिकों से संयम बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।

यह भी पढ़ें- Politics: 'वसुंधरा सक्षम नेता, पता नहीं क्यों घर बैठा दिया'; गहलोत ने CM भजनलाल की स्थिति को लेकर जताई चिंता

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed