सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   Gangster threatens hotel owner son with Rs 2 crore after firing bullets in chandigarh

Chandigarh: अब होटल मालिक के बेटे से मांगे दो करोड़ रुपये, गोलियां चलवाने के बाद गैंगस्टर ने दी धमकी

संवाद न्यूज एजेंसी, चंडीगढ़ Published by: निवेदिता वर्मा Updated Fri, 07 Nov 2025 01:38 PM IST
सार

जिस नंबर से कॉल आई, वह तारा की फर्म के नाम पर दर्ज है और गैंगस्टर लगातार तारा चंद के बेटे (38) मनप्रीत को निशाना बना रहा है। 23 अक्तूबर को आई व्हाट्सएप कॉल में आरोपी ने कहा था कि अगर काम करना है तो हमें पैसे देने पड़ेंगे, नहीं तो पूरे परिवार को जान से हाथ धोने पड़ेंगे।

विज्ञापन
Gangster threatens hotel owner son with Rs 2 crore after firing bullets in chandigarh
threat call - फोटो : AdobeStock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

चंडीगढ़ में टीडीआई सिटी में रीजेंटा होटल के मालिक तारा चंद के बेटे मनप्रीत सिंह को फोन कर दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक यह कॉल बुधवार को उस समय आई जब जांच टीम मौके से लौट चुकी थी। सूत्रों का कहना है कि इस बार कॉल सीधे लक्की पटियाल ने खुद की, जिसने मनप्रीत से कहा कि देख लिया अंजाम... अगर दो करोड़ नहीं दिए तो अगली बार और बुरा होगा।
Trending Videos


मनप्रीत ने फोन काट दिया तो गैंगस्टर ने दोबारा कॉल की, जिसके बाद मनप्रीत ने नंबर ब्लॉक कर दिया। हालांकि, कॉल रिकॉर्ड नहीं हो सकी। पुलिस को शक है कि 23 अक्तूबर को पटियाल के गुर्गे ने हरियाणवी भाषा में पहली कॉल की थी, जबकि इस बार कॉल खुद लक्की पटियाल ने की। सूत्रों ने बताया कि जिस नंबर से कॉल आई, वह तारा की फर्म के नाम पर दर्ज है और गैंगस्टर लगातार तारा चंद के बेटे (38) मनप्रीत को निशाना बना रहा है। 23 अक्तूबर को आई व्हाट्सएप कॉल में आरोपी ने कहा था कि अगर काम करना है तो हमें पैसे देने पड़ेंगे, नहीं तो पूरे परिवार को जान से हाथ धोने पड़ेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन

डड्डूमाजरा की तरफ से आए थे आरोपी, बाइक की नंबर प्लेट गायब

पुलिस सूत्रों के अनुसार हमलावर डड्डूमाजरा की तरफ से आए थे। उनकी बाइक पर नंबर प्लेट नहीं थी। जांच में सामने आया कि सेक्टर-38/40 लाइट पॉइंट के बाद पेट्रोल पंप के सीसीटीवी कैमरे में आरोपी कैद हुए, लेकिन उसके बाद वे फरार हो गए। क्राइम ब्रांच मोहाली की टीम खरड़ रोड तक लगे कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। डिस्ट्रिक्ट क्राइम सेल ने दो संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ जारी है। वहीं, सेक्टर-39 थाना पुलिस ने भी कुछ लोगों को पकड़ा है, हालांकि वे हरियाणवी नहीं हैं।

साढ़े 12 बजे की गई थी फायरिंग

मंगलवार रात करीब 12:30 बजे फायरिंग की गई। घटना के समय तारा चंद और उनका परिवार घर में ही मौजूद था। सुबह जब उन्होंने गाड़ी देखी तो थार में गोलियों के निशान थे और सड़क पर खोल पड़े हुए कारतूस मिले। तारा चंद ने तुरंत पुलिस को सूचना दी जिसके बाद एरिया को कॉर्डन ऑफ कर फोरेंसिक टीम ने जांच शुरू की। पुलिस के अनुसार, बाइक सवार आरोपी देर रात इलाके में चक्कर लगाते हुए देखे गए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed