{"_id":"690da8288ff73f97010670b5","slug":"gangster-threatens-hotel-owner-son-with-rs-2-crore-after-firing-bullets-in-chandigarh-2025-11-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chandigarh: अब होटल मालिक के बेटे से मांगे दो करोड़ रुपये, गोलियां चलवाने के बाद गैंगस्टर ने दी धमकी","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Chandigarh: अब होटल मालिक के बेटे से मांगे दो करोड़ रुपये, गोलियां चलवाने के बाद गैंगस्टर ने दी धमकी
संवाद न्यूज एजेंसी, चंडीगढ़
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Fri, 07 Nov 2025 01:38 PM IST
सार
जिस नंबर से कॉल आई, वह तारा की फर्म के नाम पर दर्ज है और गैंगस्टर लगातार तारा चंद के बेटे (38) मनप्रीत को निशाना बना रहा है। 23 अक्तूबर को आई व्हाट्सएप कॉल में आरोपी ने कहा था कि अगर काम करना है तो हमें पैसे देने पड़ेंगे, नहीं तो पूरे परिवार को जान से हाथ धोने पड़ेंगे।
विज्ञापन
threat call
- फोटो : AdobeStock
विज्ञापन
विस्तार
चंडीगढ़ में टीडीआई सिटी में रीजेंटा होटल के मालिक तारा चंद के बेटे मनप्रीत सिंह को फोन कर दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक यह कॉल बुधवार को उस समय आई जब जांच टीम मौके से लौट चुकी थी। सूत्रों का कहना है कि इस बार कॉल सीधे लक्की पटियाल ने खुद की, जिसने मनप्रीत से कहा कि देख लिया अंजाम... अगर दो करोड़ नहीं दिए तो अगली बार और बुरा होगा।
मनप्रीत ने फोन काट दिया तो गैंगस्टर ने दोबारा कॉल की, जिसके बाद मनप्रीत ने नंबर ब्लॉक कर दिया। हालांकि, कॉल रिकॉर्ड नहीं हो सकी। पुलिस को शक है कि 23 अक्तूबर को पटियाल के गुर्गे ने हरियाणवी भाषा में पहली कॉल की थी, जबकि इस बार कॉल खुद लक्की पटियाल ने की। सूत्रों ने बताया कि जिस नंबर से कॉल आई, वह तारा की फर्म के नाम पर दर्ज है और गैंगस्टर लगातार तारा चंद के बेटे (38) मनप्रीत को निशाना बना रहा है। 23 अक्तूबर को आई व्हाट्सएप कॉल में आरोपी ने कहा था कि अगर काम करना है तो हमें पैसे देने पड़ेंगे, नहीं तो पूरे परिवार को जान से हाथ धोने पड़ेंगे।
Trending Videos
मनप्रीत ने फोन काट दिया तो गैंगस्टर ने दोबारा कॉल की, जिसके बाद मनप्रीत ने नंबर ब्लॉक कर दिया। हालांकि, कॉल रिकॉर्ड नहीं हो सकी। पुलिस को शक है कि 23 अक्तूबर को पटियाल के गुर्गे ने हरियाणवी भाषा में पहली कॉल की थी, जबकि इस बार कॉल खुद लक्की पटियाल ने की। सूत्रों ने बताया कि जिस नंबर से कॉल आई, वह तारा की फर्म के नाम पर दर्ज है और गैंगस्टर लगातार तारा चंद के बेटे (38) मनप्रीत को निशाना बना रहा है। 23 अक्तूबर को आई व्हाट्सएप कॉल में आरोपी ने कहा था कि अगर काम करना है तो हमें पैसे देने पड़ेंगे, नहीं तो पूरे परिवार को जान से हाथ धोने पड़ेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन