{"_id":"690d9488c27a314578042965","slug":"blood-stained-shoes-found-after-firing-in-katejhiria-forest-naxal-feared-dead-balaghat-news-c-1-1-noi1218-3601378-2025-11-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Balaghat News: कटेझिरिया जंगल में फायरिंग के बाद मिले खून से सने जूते, नक्सली के मारे जाने की आशंका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Balaghat News: कटेझिरिया जंगल में फायरिंग के बाद मिले खून से सने जूते, नक्सली के मारे जाने की आशंका
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बालाघाट
Published by: बालाघाट ब्यूरो
Updated Fri, 07 Nov 2025 12:48 PM IST
सार
सुरक्षाबलों द्वारा चलाए जा रहे तलाशी अभियान में खून से सने जूते, पिट्ठू बैग और खून के निशान मिले हैं, जिससे अनुमान है कि मुठभेड़ में कोई नक्सली घायल या मारा गया है।
विज्ञापन
सर्चिंग टीम को मिले खून से सने जूते।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
रूपझर थाना क्षेत्र के कटेझिरिया जंगल में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ के बाद सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। तलाशी अभियान के दौरान खून से सने जूते और नक्सलियों का पिट्ठू बैग मिला है। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि मुठभेड़ में कोई नक्सली मारा गया या गंभीर रूप से घायल हुआ है। पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा ने बताया कि 2-3 नवंबर की रात माओवादियों की मौजूदगी की सूचना पर हॉकफोर्स, सीआरपीएफ, कोबरा और थाना पुलिस की संयुक्त टीम सर्चिंग के लिए जंगल में गई थी। इसी दौरान नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर अचानक फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में सुरक्षाबलों ने भी आत्मरक्षा में गोलीबारी की।
अंधेरे का फायदा उठाकर भागे नक्सली
गोलीबारी के दौरान नक्सली जंगल की ऊंची पहाड़ियों और घने झाड़ियों का सहारा लेकर अंदर की ओर भाग गए। रात होने के कारण उनका पीछा करना चुनौतीपूर्ण रहा। इसके बाद से सुबह से ही क्षेत्र में घेराबंदी कर सघन तलाशी अभियान चल रहा है।
खून के निशान भी मिले
तलाशी में सुरक्षाबलों को खून से सने जूते नक्सलियों के जरूरी इस्तेमाल का सामान और जंगली रास्तों पर खून के हल्के निशान मिले हैं, जिससे घायल या मृत नक्सली की आशंका मजबूत हुई है।
ये भी पढ़ें- अचानक क्यों सिंधिया को होने लगी युवराज की शादी की फिक्र? जिला पंचायत सदस्य देने पहुंचे थे कार्ड
पहले भी इसी क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई
इसी कटेझिरिया जंगल में 14 जून को सुरक्षा बलों ने कार्रवाई करते हुए 14-14 लाख रुपये इनामी चार नक्सलियों को मार गिराया था। इनमें रीता उर्फ तुब्बी श्रीरांगु हिडामी, रवि, तुलसी उर्फ विमला और सुमन शामिल थे।
Trending Videos
अंधेरे का फायदा उठाकर भागे नक्सली
गोलीबारी के दौरान नक्सली जंगल की ऊंची पहाड़ियों और घने झाड़ियों का सहारा लेकर अंदर की ओर भाग गए। रात होने के कारण उनका पीछा करना चुनौतीपूर्ण रहा। इसके बाद से सुबह से ही क्षेत्र में घेराबंदी कर सघन तलाशी अभियान चल रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
खून के निशान भी मिले
तलाशी में सुरक्षाबलों को खून से सने जूते नक्सलियों के जरूरी इस्तेमाल का सामान और जंगली रास्तों पर खून के हल्के निशान मिले हैं, जिससे घायल या मृत नक्सली की आशंका मजबूत हुई है।
ये भी पढ़ें- अचानक क्यों सिंधिया को होने लगी युवराज की शादी की फिक्र? जिला पंचायत सदस्य देने पहुंचे थे कार्ड
पहले भी इसी क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई
इसी कटेझिरिया जंगल में 14 जून को सुरक्षा बलों ने कार्रवाई करते हुए 14-14 लाख रुपये इनामी चार नक्सलियों को मार गिराया था। इनमें रीता उर्फ तुब्बी श्रीरांगु हिडामी, रवि, तुलसी उर्फ विमला और सुमन शामिल थे।