Hamirpur Accident: तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को रौंदा, तीन मजदूरों की मौत...ग्रामीणों ने रोड किया जाम
Hamirpur News: राठ कोतवाली क्षेत्र के बसेला में मजदूरी कर घर लौट रहे बाइक सवार तीन युवकों को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद गुस्साए सैकड़ों ग्रामीणों ने रोड जाम कर प्रदर्शन किया और ट्रक पर पत्थरबाजी की।
विस्तार
हमीरपुर जिले में राठ कोतवाली क्षेत्र के बसेला इलाके में एक भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि तीनों युवक मजदूरी कर अपने घर लौट रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें रौंद दिया। हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगाकर जोरदार प्रदर्शन किया।
मिली जानकारी के अनुसार, हादसा राठ कोतवाली क्षेत्र के बसेला इलाके में हुआ। तीनों युवक मजदूरी का काम खत्म कर एक ही बाइक से सवार होकर घर जा रहे थे। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
गुस्साए ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
हादसे की खबर सुनते ही सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर जमा हो गए। आक्रोशित ग्रामीणों ने तत्काल रोड पर जाम लगा दिया और प्रदर्शन शुरू कर दिया। ग्रामीणों का गुस्सा इतना अधिक था कि उन्होंने हादसे को अंजाम देने वाले ट्रक पर जमकर पत्थरबाजी भी की।
ट्रक चालक फरार, पुलिस बल तैनात
हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक को मौके पर छोड़कर तुरंत फरार हो गया। रोड जाम और बढ़ते तनाव को देखते हुए, मौके पर भारी पुलिस फोर्स को तैनात किया गया। पुलिस अधिकारी स्थानीय लोगों को शांत करने और समझाने का लगातार प्रयास कर रहे हैं। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस फरार चालक की तलाश में जुट गई है और ट्रक को जब्त कर लिया गया है।