UP: 93 करोड़ का गंगा बैराज मार्ग चौड़ीकरण अटका, मात्र 100 मीटर के अतिक्रमण ने रोका काम, 15 नवंबर है डेडलाइन
Kanpur News: करीब 93 करोड़ रुपये की लागत से गंगा बैराज मार्ग के चौड़ीकरण का कार्य, डेडलाइन नजदीक होने के बावजूद, सिर्फ 100 मीटर के दायरे में फैले अतिक्रमण के कारण रुक गया है। इसे अतिक्रमणकारियों ने पीडब्लूडी की चेतावनी के बाद भी नहीं हटाया है।
विस्तार
कानपुर में करीब 93 करोड़ से हो रहा गंगा बैराज मार्ग का चौड़ीकरण मात्र 100 मीटर के दायरे में अतिक्रमण की वजह से अटक गया है। पीडब्ल्यूडी की चेतावनी के बावजूद अतिक्रमणकारियों ने जमीन खाली नहीं की है। कार्य की डेडलाइन पूरी होने में नौ दिन ही बचे हैं। मंधना से गंगा बैराज, उन्नाव होते हुए मोहनलालगंज लखनऊ तक 104 किलोमीटर लंबे मार्ग को दो साल पहले राज्य मार्ग घोषित किया गया था।
इस मार्ग पर लगातार बढ़ते वाहनों के लोड के मद्देनजर पीडब्ल्यूडी के निर्माण खंड-दो ने डेढ़ साल पहले मंधना से गंगा बैराज होते हुए उन्नाव जिले की सीमा तक 17 किलोमीटर लंबी सड़क का चौड़ीकरण कार्य शुरू कराया। 93 करोड़ रुपये से इस रोड को चार लेन करने के साथ ही बीच में 1.20 मीटर चौड़ा डिवाइडर और दोनों तरफ इंटरलाकिंग टाइल्स से फुटपाथ बनाया जा रहा है। स्ट्रीट लाइटें भी लगवाई जा रही हैं।
अभी तक चौड़ीकरण कार्य शुरू नहीं हो पाया
कार्य पूरा करने की डेडलाइन 15 नवंबर है। अमर उजाला ने इस सड़क की पड़ताल की, तो पता चला कि शुक्लागंज उन्नाव से गंगा बैराज, सिंहपुर चौराहा होते हुए मंधना में कानपुर-अलीगढ़ राष्ट्रीय मार्ग से पहले 200 मीटर दूर तक सड़क चौड़ीकरण कार्य हो गया है। डिवाइडर भी बन गया है। इस 200 मीटर के हिस्से में से लगभग 100 मीटर हिस्से में चौड़ीकरण के दायरे में मकानों, दुकानों के आगे किए गए अतिक्रमण आड़े आ रहे हैं। इस वजह से वहां अभी तक चौड़ीकरण कार्य शुरू नहीं हो पाया है।
विभाग ने ठेकेदार को दी चेतावनी
विभाग से जानकारी करने पर पता चला कि अतिक्रमणकारियों को छह महीने पहले चेतावनी देते हुए अतिक्रमण हटाने के लिए कहा था। डेढ़ महीने पहले दोबारा अतिक्रमण हटाने के लिए कहा गया तो सभी ने दीपावली तक दुकानें पूर्ववत लगाने की मोहलत मांगी और इसके बाद खुद अतिक्रमण हटा लेने का आश्वासन दिया। पीडब्ल्यूडी ने उन्हें दीपोत्सव तक की मोहलत दे दी, लेकिन त्योहार बीतने के बावजूद अतिक्रमणकारियों ने अतिक्रमण नहीं हटाया। उधर, विभाग ने ठेकेदार को चेतावनी देते हुए तय समय में कार्य पूरा करने के लिए कहा है।
गंगा बैराज रोड़ चौड़ीकरण का कार्य लगभग पूरा हो गया है। सिर्फ मंधना में चौड़ीकरण के दायरे में आ रही 100 मीटर सड़क पर अतिक्रमण है। इस वजह से 100 मीटर सड़क नहीं बन पाई है। अतिक्रमण हटते ही निर्माण पूरा करा दिया जाएगा। -अखंडेश्वर प्रसाद, अधिशासी अभियंता, निर्माण खंड-दो, पीडब्ल्यूडी