सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Sonipat News ›   Rahul Gandhi Claim Vote theft Names of deceased women and married women also included in voter lists

राहुल के दावों का सच: मृत से लेकर इन महिलाओं के नाम भी मतदाता सूची में; घर नंबर 150 में 66 वोटर, रहता कोई नहीं

अमर उजाला नेटवर्क, सोनीपत Published by: शाहरुख खान Updated Fri, 07 Nov 2025 11:22 AM IST
सार

सोनीपत की राई विधानसभा की वोटर लिस्ट में मृत महिला से लेकर शादी कर चुकी महिला के नाम भी मतदाता सूची में शामिल है। मतदाताओं ने गलत फोटो और नाम की गड़बड़ियां भी बताईं हैं।

विज्ञापन
Rahul Gandhi Claim Vote theft Names of deceased women and married women also included in voter lists
Rahul Gandhi Claim - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के हरियाणा विधानसभा चुनाव में वोट चोरी के आरोप के बाद राई विधानसभा सीट चर्चा में है। पड़ताल में मतदाता सूची में कई गड़बड़ियां सामने आई हैं। मृत महिला से लेकर वर्षों पहले शादी कर चुकी महिलाओं के नाम भी अब तक सूची से नहीं कटे हैं। 
Trending Videos


कई ऐसे मतदाता भी हैं जो नाम कटने के कारण विधानसभा चुनाव में वोट नहीं डाल सके। राहुल गांधी ने बुधवार को जिन 22 वोटों का जिक्र किया उनमें से 15 मतदाताओं के पहचान पत्रों में फोटो सही मिला है। हां, वोटर लिस्ट में गड़बड़ियां हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन


मुरथल की जिस मतदाता गुनिया का नाम सूची में है उस पर ब्राजील मॉडल का फोटो लगा है। हालांकि, गुनिया का करीब चार साल पहले निधन हो चुका है। इसी तरह अकबरपुर बारोटा की सरोज का नाम भी मतदाता सूची में है। सरोज का करीब 20 साल पहले भिवानी जिले में विवाह हो चुका है। सरोज वहीं मतदान करती हैं।

सास बोली- हमें नहीं पता बहू का लिस्ट में नाम है
मुरथल गांव की मुन्नी ने बताया कि उनके बेटे विनोद की पत्नी गुनिया का 1 मार्च 2022 को निधन हो चुका है। बहू का नाम मतदाता सूची में है यह उन्हें आज ही पता चला है।
 

दो माह पहले कांग्रेसियों ने बनाया था वीडियो, राहुल ने दिखाया
मलिकपुर गांव की अंजली त्यागी ने बताया कि लोकसभा चुनाव में उन्होंने वोट डाला था लेकिन विधानसभा चुनाव की मतदाता सूची में उनका नाम नहीं था। चुनाव के कुछ समय बाद नया मतदाता कार्ड जारी हो गया। करीब दो माह पहले कांग्रेस के कुछ लोगों ने आकर वोट कटने की बात बताकर उनका वीडियो बनाया। बाद में पता चला राहुल गांधी की तरफ से जारी सूची में उनका फोटो है।
 

सरोज की 24 साल पहले हुई थी शादी
बारोटा गांव की रानी ने बताया कि उनकी बहन सरोज की साल 2001 में भिवानी जिले में शादी हुई थी। तब से वह वहीं रह रही हैं। उनका परिवार भिवानी में ही वोट डालता है। हमें नहीं पता है कि मतदाता सूची में उनका नाम है।

पहचान पत्र में फोटो सही, सूची में गलत
पड़ताल में पता चला कि कुछ मतदाताओं के नाम और पते आपस में बदल गए हैं जबकि फोटो सही हैं। मलिकपुर की अंजलि, अकबरपुर बारोटा की सरोज व बिमला और खेड़ी मनाजात की स्वीटी के मामलों में पहचान पत्रों में तो फोटो सही है लेकिन सूची में फोटो गलत है।
 

मामले की होनी चाहिए जांच
मलिकपुर गांव के अजय त्यागी ने कहा है कि लोकसभा चुनाव में उन्होंने परिवार के साथ वोट डाला था। विधानसभा चुनाव में दिल्ली से वे वोट डालने गांव आए तो मतदाता सूची में नाम नहीं मिला। बाद में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए वे वापस दिल्ली चले गए। उन्होंने कहा है कि मतदाता सूची से नाम कटने की जांच होनी चाहिए।

गुदराना के मकान नंबर-150 में दर्ज हैं 66 वोटर, नहीं रहता एक भी इंसान
पलवल जिले के गुदराना गांव का मकान नंबर-150 पिछले दो दिन से चर्चा का विषय बना हुआ है। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि मकान नंबर-150 में 66 वोटर हैं। यह घर भाजपा से जुड़े जिला परिषद उपाध्यक्ष उमेश गुदराना का है। पड़ताल में पाया गया कि यह मकान साल 1993 का बना है। एक एकड़ में फैले परिसर में कुल 6 कमरे हैं। इस घर में फिलहाल कोई नहीं रहता है। सभी लोग आसपास में बने घर में रहते हैं। इस घर को बैठकी के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

 

उमेश गुदराना ने कहा कि राहुल गांधी गलत जानकारी दे रहे हैं। उनके परिवार में 66 नहीं, बल्कि 150 के करीब वोटर हैं। उनका पूरा परिवार आसपास ही रहता है। वोटर कार्ड पर पुराना पता ही दर्ज हैं। उन्होंने दावा किया कि घर पर कोई बाहरी वोटर नहीं है। उमेश ने मकान नंबर-150 के परिसर में 18 वोटर को जमा कर सबूत दिया। उन्होंने कहा कि परिवार के कुछ लोग गंगा स्नान करने बाहर गए हुए हैं। जरूरत पड़ने पर सभी वोटरों को सामने लाया जाएगा।
 

उमेश गुदराना के चाचा सुरेश गुदराना ने बताया कि हमारी तीन पीढ़ियां यहां रहती हैं। हमारे पिता 4 भाई थे। वह खुद 9 भाई हैं। उसमें से एक भाई के 9 बच्चे हैं और बाकी तीनों भाई को मिलाकर 9 बच्चे हैं। घर के सभी बुजुर्गों की औलाद मिलाकर पूरे परिवार में करीब 200 सदस्य हैं। इनमें से करीब 150 वोटर हैं और सभी का मकान नंबर 150 है। 
 

सुरेश गुदराना ने कहा कि वह 60 साल से यहां रहते है। उस समय यह कृषि भूमि होती थी। उनका परिवार नजदीक के सिंहा गांव से यहां आया था। अब यहां उनकी चार पीढ़ियां एक साथ रह रही हैं।
 

वोटर लिस्ट में मकान का एक ही नंबर लिखा है: बीएलओ
गांव गुदराना के बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) थान सिंह ने बताया कि पुराने समय से ही वोटर लिस्ट में मकान का एक ही नंबर लिखा हुआ है। इसके कारण नए वोटरों में भी पुराने हाउस नंबर का रेफरेंस लिया गया है। उन्होंने कहा कि आयोग की तरफ से 10 से अधिक वोट पर फिजिकल वेरिफिकेशन करने का कोई निर्देश नहीं मिला था। हमने सरकारी प्रक्रिया का पालन किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed