{"_id":"690d068482280b651e054137","slug":"sunil-lambu-who-is-absconding-after-the-murder-has-no-transactions-in-his-bank-accounts-sonipat-news-c-197-1-snp1012-144871-2025-11-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sonipat News: हत्या के बाद फरार चल रहे सुनील लंबू के बैंक खातों से नहीं हुआ लेन-देन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sonipat News: हत्या के बाद फरार चल रहे सुनील लंबू के बैंक खातों से नहीं हुआ लेन-देन
संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत
Updated Fri, 07 Nov 2025 02:05 AM IST
विज्ञापन
फोटो : 08: फरार चल रहा आरोपी सुनील लंबू।
विज्ञापन
गन्नौर। शास्त्री नगर में पार्षद सोनिया शर्मा के ससुर और पूर्व क्रिकेट कोच रामकरण शर्मा की हत्या करने के बाद फरार चल रहे आरोपी पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष सुनील लंबू के सभी बैंक खाते पुलिस ने फ्रीज करवा दिए हैं। अब सुनील लंबू अपने बैंक खाते से किसी तरह का लेन-देन नहीं कर पाएगा।
खातों की जांच करने पर यह भी सामने आया कि सुनील लंबू ने हत्या करने के बाद अपने बैंक के खातों से किसी तरह का लेन-देन भी नहीं किया। सुनील लंबू ने पूर्व रणजी क्रिकेटर रामकरण को गोली मारने के बाद अपना मोबाइल फोन भी तुरंत बंद कर दिया। ऐसे में पुलिस को अभी तक सुनील लंबू के बारे में कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
लाइसेंसी पिस्टल से की वारदात
एसीपी ऋषिकांत ने बताया कि आरोपी सुनील लंबू के पास एक 32 बोर की लाइसेंसी पिस्टल और एक लाइसेंसी डोगा गन है। जांच में सामने आया कि रामकरण शर्मा पर सुनील लंबू ने अपनी 32 बोर की लाइसेंसी पिस्टल से हमला किया है। उन्होंने बताया कि पुलिस की टीमें आरोपी तक पहुंचने का हर संभव प्रयास कर रही हैं। उम्मीद है वह जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होगा। जिसके बाद उसका लाइसेंस भी रद करवाया जाएगा।
अपराधी को संरक्षण नहीं देती भाजपा
इस मामले में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने स्पष्ट किया कि हरियाणा समेत 21 प्रांतों में भाजपा की सरकार है और किसी भी प्रांत में भाजपा और उसके नेता अपराधियों को संरक्षण देने का काम नहीं करते। उन्होंने इस संबंध में सोनीपत पुलिस आयुक्त से बात की है। जल्द ही सुनील लंबू की गिरफ्तारी होगी और सारी परतें खुल जाएंगी।
Trending Videos
खातों की जांच करने पर यह भी सामने आया कि सुनील लंबू ने हत्या करने के बाद अपने बैंक के खातों से किसी तरह का लेन-देन भी नहीं किया। सुनील लंबू ने पूर्व रणजी क्रिकेटर रामकरण को गोली मारने के बाद अपना मोबाइल फोन भी तुरंत बंद कर दिया। ऐसे में पुलिस को अभी तक सुनील लंबू के बारे में कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
लाइसेंसी पिस्टल से की वारदात
एसीपी ऋषिकांत ने बताया कि आरोपी सुनील लंबू के पास एक 32 बोर की लाइसेंसी पिस्टल और एक लाइसेंसी डोगा गन है। जांच में सामने आया कि रामकरण शर्मा पर सुनील लंबू ने अपनी 32 बोर की लाइसेंसी पिस्टल से हमला किया है। उन्होंने बताया कि पुलिस की टीमें आरोपी तक पहुंचने का हर संभव प्रयास कर रही हैं। उम्मीद है वह जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होगा। जिसके बाद उसका लाइसेंस भी रद करवाया जाएगा।
अपराधी को संरक्षण नहीं देती भाजपा
इस मामले में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने स्पष्ट किया कि हरियाणा समेत 21 प्रांतों में भाजपा की सरकार है और किसी भी प्रांत में भाजपा और उसके नेता अपराधियों को संरक्षण देने का काम नहीं करते। उन्होंने इस संबंध में सोनीपत पुलिस आयुक्त से बात की है। जल्द ही सुनील लंबू की गिरफ्तारी होगी और सारी परतें खुल जाएंगी।