सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Saharanpur News ›   Srinagar Police Detains Doctor from Saharanpur Hospital Over JeM Posters Case

श्रीनगर पुलिस का छापा: सहारनपुर के निजी अस्पताल से चिकित्सक को उठाया, जैश-ए-मोहम्मद के लगाए थे पोस्टर

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सहारनपुर Published by: डिंपल सिरोही Updated Fri, 07 Nov 2025 11:07 AM IST
सार

श्रीनगर पुलिस ने सहारनपुर में छापा मारकर एक निजी अस्पताल में कार्यरत चिकित्सक डॉ. अदिल अहमद को हिरासत में लिया। उन पर श्रीनगर में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के समर्थन में पोस्टर लगाने का आरोप है। कानूनी औपचारिकताओं के बाद पुलिस चिकित्सक को अपने साथ ले गई।

विज्ञापन
Srinagar Police Detains Doctor from Saharanpur Hospital Over JeM Posters Case
आरोपी चिकित्सक - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सहारनपुर जनपद में जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर पुलिस ने देर रात सहारनपुर में पहुंची। यहां से एक निजी अस्पताल में कार्यरत चिकित्सक डॉ. अदिल अहमद को हिरासत में लिया और अपने साथ ले गई। आरोप है कि चिकित्सक श्रीनगर में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के पोस्टर लगाने में शामिल है। पिछले महीने ही चिकित्सक ने निकाह किया था। 

Trending Videos


यह भी पढ़ें: UP: 'मैंने तेरे पति को मार डाला...', प्रेमी ने कत्ल के बाद पत्नी को फोन पर बताई थी ये बात; अजय का कबूलनामा 

विज्ञापन
विज्ञापन

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग निवासी डॉ. अदिल अहमद अंबाला रोड स्थित एक बड़े निजी अस्पताल में मेडिसिन विशेषज्ञ के रूप में तैनात है। कुछ दिन पहले श्रीनगर के कई इलाकों में जैश-ए-मोहम्मद के पोस्टर लगाए थे। इनमें आतंकी संगठन के समर्थन में मेसेज लिखे थे। इस घटना के बाद श्रीनगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।

जांच के दौरान पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इसमें डॉ. अदिल का नाम सामने आया। कुछ दिन पहले श्रीनगर पुलिस ने डॉ. अदिल के घर अनंतनाग पहुंची थी। वहां से पता चला था कि डॉ. अदिल सहारनपुर के एक निजी अस्पताल में तैनात है। बृहस्पतिवार देर शाम श्रीनगर पुलिस शहर में पहुंची। यहां एसएसपी से मिली।

इसके बाद स्थानीय एसओजी के साथ लेकर थाना कुतुबशेर क्षेत्र में अंबाला रोड स्थित एक निजी अस्पताल में पहुंची। इससे पहले कोर्ट की सभी प्रक्रिया पूरी की। श्रीनगर पुलिस डॉ. अदिल को अपने साथ ले गई। एसएसपी आशीष तिवारी ने बताया कि श्रीनगर पुलिस ने मुलाकात कर सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी की।
 
दिल्ली रोड पर एक निजी अस्पताल में रह चुका चिकित्सक
डॉ. अदिल दिल्ली रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भी कार्यरत रह चुका है। इसके बाद अंबाला रोड स्थित एक निजी अस्पताल में नौकरी कर रहा है।  बताया जा रहा है कि हाल ही में चिकित्सक ने एक महिला चिकित्सक से निकाह किया था। वहीं, अब स्थानीय पुलिस भी अलर्ट मोड पर आ गई है। जम्मू-कश्मीर से आने वाले लोगों की जांच शुरू की जा रही है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed