सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   IND vs PAK: Pakistan Lose to India in Hong Kong Super Sixes, Uthappa and Binny Shine – Full Scorecard

IND vs PAK: हॉन्गकॉन्ग सुपर सिक्सेस में भी भारत से हारा पाकिस्तान, उथप्पा-बिन्नी चमके, यहां देखें स्कोरकार्ड

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मॉन्ग कॉक Published by: स्वप्निल शशांक Updated Fri, 07 Nov 2025 02:44 PM IST
सार

डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर पाकिस्तान तब भारत के स्कोर से दो रन पीछे था और इस तरह टीम इंडिया ने दो रन से जीत हासिल की। भारत का अगला मैच अब आठ नवंबर को कुवैत से है।

विज्ञापन
IND vs PAK: Pakistan Lose to India in Hong Kong Super Sixes, Uthappa and Binny Shine – Full Scorecard
हॉन्गकॉन्ग सुपर सिक्सेस के लिए भारतीय टीम - फोटो : Instagram
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हॉन्गकॉन्ग सुपर सिक्सेस टूर्नामेंट का आगाज हो चुका है। भारत ने ग्रुप स्टेज में पूल-सी के अपने पहले मैच में पाकिस्तान को डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर दो रन से हरा दिया। पाकिस्तान के कप्तान अब्बास अफरीदी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने छह ओवर में चार विकेट गंवाकर 86 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान की टीम तीन ओवर में एक विकेट गंवाकर 41 रन बना सकी थी।
Trending Videos


तभी बारिश ने खलल डाला और मैच को रोक दिया गया। इसके बाद मैच नहीं हो सका। डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर पाकिस्तान तब भारत के स्कोर से दो रन पीछे था और इस तरह टीम इंडिया ने दो रन से जीत हासिल की। भारत का अगला मैच अब कुवैत से है। भारत पूल-सी में फिलहाल पाकिस्तान के बाद दूसरे स्थान पर है। हालांकि, कुवैत को हराने के बाद टीम इंडिया शीर्ष पर पहुंच जाएगी। एक ग्रुप में तीन टीमें हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

पूल C अंक तालिका

टीम मैच जीते हारे बेनतीजा अंक नेट रन रेट
पाकिस्तान 2 1 1 0 2 +0.917
भारत 1 1 0 0 2 +0.667
कुवैत 1 0 1 0 0 -0.167

नोट: भारत ने अब तक खेले गए एकमात्र मैच में जीत दर्ज की है और पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है।

भारत की पारी
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के लिए रॉबिन उथप्पा और भरत चिप्ली ने 15 गेंद में 42 रन की साझेदारी निभाई। उथप्पा 11 गेंद में दो चौके और तीन छक्कों की मदद से 28 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद चिप्ली भी 13 गेंद में दो चौके और दो छक्कों की मदद से 24 रन बनाकर आउट हुए। बिन्नी दो गेंद में चार रन ही बना सके। वहीं, कप्तान दिनेश कार्तिक छह गेंद में दो चौके और एक छक्के की मदद से 17 रन बनाकर नाबाद रहे। अभिमन्यू मिथुन पांच गेंद में छह रन बना सके। शाहबाज नदीम को बल्लेबाजी का मौका नहीं  मिला। पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद शहजाद ने दो विकेट लिए, जबकि अब्दुल समद को एक विकेट मिला।

भारत की पारी

कुल स्कोर: 86/4 (6 ओवर, रन रेट: 14.33)

बल्लेबाज रन गेंद चौके छक्के स्ट्राइक रेट
उथप्पा 28 11 2 3 254.55
चिप्ली (विकेटकीपर) 24 13 2 2 184.62
बिन्नी 4 2 1 0 200.00
कार्तिक (कप्तान) 17* 6 2 1 283.33
मिथुन 6 5 1 0 120.00
एक्सट्राज 7 (बाई 1, लेग बाई 2,
वाइड 3, नो बॉल 1)
       
कुल 86/4 (6 ओवर)        

अगले बल्लेबाज: नदीम

पाकिस्तान की पारी
जवाब में पाकिस्तान की टीम के लिए ख्वाजा नफे और माज सदाकत ने तेज शुरुआत की। दोनों ने आठ गेंद में 24 रन जोड़ लिए। सदाकत को बिन्नी ने कार्तिक के हाथों कैच कराया। वह तीन गेंद में सात रन बना सके। इसके बाद ख्वाजा ने समद के साथ 17 रन की साझेदारी की ही थी कि बारिश आ गई। ख्वाजा नौ गेंद में एक चौका और दो छक्के की मदद से 18 रन और समद छह गेंद में दो चौके और एक छक्के की मदद से 16 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत के लिए बिन्नी ने एक विकेट लिया। बारिश के वक्त पाकिस्तान डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर दो रन पीछे था। भारत का कुवैत से मुकाबला आठ नवंबर को है। वहीं, पाकिस्तान ने ग्रुप स्टेज का अपना पहला मुकाबला कुवैत के खिलाफ चार विकेट से जीता था। तब कुवैत ने छह ओवर में दो विकेट गंवाकर 123 रन बनाए थे। जवाब में पाकिस्तान ने छह ओवर में एक विकेट गंवाकर 124 रन बनाए थे।

पाकिस्तान की पारी

कुल स्कोर: 41/1 (3 ओवर, रन रेट: 13.67)

बल्लेबाज रन गेंद चौके छक्के स्ट्राइक रेट
ख्वाजा नफे (विकेटकीपर) 18* 9 1 2 200.00
माज सदाकत 7 3 0 1 233.33
अब्दुल समद 16* 6 2 1 266.67
अतिरिक्त 0        
कुल 41/1
(3 ओवर)
       

अगले बल्लेबाज: अब्बास अफरीदी (कप्तान), शाहिद अजीज, मोहम्मद शहजाद

क्या है हॉन्गकॉन्ग सुपर सिक्सेस?
हॉन्गकॉन्ग सुपर सिक्सेस फटाफट क्रिकेट का नया प्रारूप है। यह एक रोमांचक क्रिकेट टूर्नामेंट है जिसका प्रारूप पारंपरिक क्रिकेट से काफी अलग है। यह प्रारूप आक्रामक बल्लेबाजी और तेजतर्रार खेल को बढ़ावा देने के मकसद से बनाया गया है, जिससे मैच काफी रोमांचक हो जाते हैं। इसमें रिटायर्ड खिलाड़ियों के अलावा मौजूदा खिलाड़ी भी हिस्सा ले सकते हैं। इसमें मुख्य नियम और प्रारूप इस प्रकार हैं-

टूर्नामेंट का प्रारूप
  • टीमें और खिलाड़ी: प्रत्येक मैच दो टीमों के बीच खेला जा रहा है। हर एक टीम में 6 खिलाड़ी हैं।
  • ओवर: प्रत्येक पारी अधिकतम 6 ओवर (36 गेंदें) की होती है।
  • गेंदबाजी: विकेटकीपर को छोड़कर क्षेत्ररक्षण करने वाली टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को एक ओवर फेंकना अनिवार्य है।

ग्रुप और नॉकआउट चरण:
  • टीमें पहले ग्रुप चरण में प्रतिस्पर्धा करेंगी। कुल मिलाकर 12 टीमें हिस्सा ले रही हैं। तीन टीमों का एक ग्रुप है। प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष दो टीमें क्वार्टर फाइनल में पहुंचेंगी।
  • इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली टीमें हैं- भारत, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, नेपाल, अफगानिस्तान, कुवैत, यूएई, इंग्लैंड, बांग्लादेश और हॉन्गकॉन्ग।
  • क्वार्टर फाइनल के बाद, प्रतियोगिता नॉकआउट चरण में प्रवेश करेगी, जिसमें मुख्य फाइनल, प्लेट फाइनल और बाउल फाइनल जैसे विभिन्न स्तर हैं, ताकि सभी टीमों के बीच मुकाबले जारी रहे। 

कुछ खास नियम
  • आखिरी बल्लेबाज: यदि पांच विकेट छह ओवर पूरे होने से पहले गिर जाते हैं, तो आखिरी बल्लेबाज बल्लेबाजी जारी रख सकता है और पांचवां आउट हुआ खिलाड़ी रनर के रूप में मैदान पर रहता है। पारी तब समाप्त होती है जब आखिरी बल्लेबाज आउट हो जाता है।
  • वाइड और नो-बॉल: वाइड और नो-बॉल पर 2 रन की पेनल्टी होती है।
  • मैच की अवधि: प्रत्येक मैच लगभग 45 मिनट तक चलता है। 
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed