{"_id":"690dcdb6b9c7deae510a7137","slug":"maharashtra-govt-felicitates-mandhana-jemimah-and-radha-with-rs-2-25-cr-reward-know-details-2025-11-07","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"CWC 2025: महाराष्ट्र सरकार ने किया विश्व विजेता बेटियों को सम्मानित, मंधाना-जेमिमा और राधा पर हुई धनवर्षा","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
CWC 2025: महाराष्ट्र सरकार ने किया विश्व विजेता बेटियों को सम्मानित, मंधाना-जेमिमा और राधा पर हुई धनवर्षा
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: Mayank Tripathi
Updated Fri, 07 Nov 2025 04:15 PM IST
सार
महाराष्ट्र सरकार ने शुक्रवार को भारतीय महिला टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स और राधा यादव को महिला वनडे विश्वकप 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया।
विज्ञापन
महाराष्ट्र सरकार ने किया भारतीय खिलाड़ियों को सम्मानित
- फोटो : PTI (videograb)
विज्ञापन
विस्तार
महाराष्ट्र सरकार ने शुक्रवार को भारतीय महिला टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स और राधा यादव को महिला वनडे विश्वकप 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया। तीनों खिलाड़ियों को राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने 2.5 करोड़ की इनामी राशि दी। रविवार (2 नवंबर) को महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका को फाइनल में 52 रनों से हराकर खिताब अपने नाम किया था। महिला क्रिकेट के 52 वर्षों के इतिहास में यह भारतीय महिला टीम का पहला खिताब है।
Trending Videos
VIDEO | Mumbai: Maharashtra CM Devendra Fadnavis and Deputy CM Ajit Pawar felicitate World Cup champions Smriti Mandhana, Jemimah Rodrigues, and Radha Yadav.
विज्ञापनविज्ञापन
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/BGrBvYcazZ — Press Trust of India (@PTI_News) November 7, 2025
'महाराष्ट्र का गौरव'
दक्षिण मुंबई स्थित मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास 'वर्षा' में आयोजित सम्मान समारोह के दौरान फडणवीस ने तीनों को 'महाराष्ट्र का गौरव' बताया और कहा कि टीम की जीत युवा लड़कियों को खेलों में शामिल होने के साथ वैश्विक मंच पर चमकने के लिए प्रेरित करेगी। फडणवीस ने कहा, 'आपने महाराष्ट्र को गौरवान्वित किया है। आपकी जीत से राज्य में खुशी का माहौल है। सेमीफाइनल में जेमिमा का शतक ‘टर्निंग प्वाइंट’ था जिसमें मिली जीत ने हमें फाइनल तक पहुंचाया। यह टीम वापसी कर जिस तरह एक परिवार की तरह खेली, उससे पता चलता है कि सही मायने में ‘टीम वर्क’ क्या होता है। दुनिया ने देखा कि विश्व कप पहली बार भारत ने जीता जो पारंपरिक रूप से चुनिंदा देशों के पास जाता था। यह गर्व की बात है। पूरी टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है।'
खिलाड़ियों की एकजुटता की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि टीम भावना और आपसी तालमेल टीम की सफलता की कुंजी है। उन्होंने आगे कहा, 'पेशेवर क्रिकेट में सहयोग के बिना जीत संभव नहीं है। कोच, सहयोगी स्टाफ और मार्गदर्शकों की भूमिका भी उतनी ही महत्वपूर्ण है।'
दक्षिण मुंबई स्थित मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास 'वर्षा' में आयोजित सम्मान समारोह के दौरान फडणवीस ने तीनों को 'महाराष्ट्र का गौरव' बताया और कहा कि टीम की जीत युवा लड़कियों को खेलों में शामिल होने के साथ वैश्विक मंच पर चमकने के लिए प्रेरित करेगी। फडणवीस ने कहा, 'आपने महाराष्ट्र को गौरवान्वित किया है। आपकी जीत से राज्य में खुशी का माहौल है। सेमीफाइनल में जेमिमा का शतक ‘टर्निंग प्वाइंट’ था जिसमें मिली जीत ने हमें फाइनल तक पहुंचाया। यह टीम वापसी कर जिस तरह एक परिवार की तरह खेली, उससे पता चलता है कि सही मायने में ‘टीम वर्क’ क्या होता है। दुनिया ने देखा कि विश्व कप पहली बार भारत ने जीता जो पारंपरिक रूप से चुनिंदा देशों के पास जाता था। यह गर्व की बात है। पूरी टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है।'
खिलाड़ियों की एकजुटता की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि टीम भावना और आपसी तालमेल टीम की सफलता की कुंजी है। उन्होंने आगे कहा, 'पेशेवर क्रिकेट में सहयोग के बिना जीत संभव नहीं है। कोच, सहयोगी स्टाफ और मार्गदर्शकों की भूमिका भी उतनी ही महत्वपूर्ण है।'
टीम के कोच और सहयोगी स्टाफ को भी मिला इनाम
फडणवीस ने महिला क्रिकेट को आगे बढ़ाने में उनके प्रयासों के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अध्यक्ष जय शाह की भी प्रशंसा की। क्रिकेट टीम के कोच अमोल मजूमदार को 22.5 लाख रुपये का चेक प्रदान किया गया जबकि सहयोगी स्टाफ के प्रत्येक सदस्य को 11 लाख रुपये दिए गए। गेंदबाजी कोच आविष्कार साल्वी, पूर्व दिग्गज क्रिकेटर डायना एडुल्जी, विश्लेषक अनिरुद्ध देशपांडे, लॉजिस्टिक्स समन्वयक अपर्णा गंभीरराव और सहयोगी स्टाफ सदस्य मिहिर उपाध्याय, पूर्वा काटे और ममता शिरुरुल्ला इस मौके पर मौजूद थे।
फडणवीस ने महिला क्रिकेट को आगे बढ़ाने में उनके प्रयासों के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अध्यक्ष जय शाह की भी प्रशंसा की। क्रिकेट टीम के कोच अमोल मजूमदार को 22.5 लाख रुपये का चेक प्रदान किया गया जबकि सहयोगी स्टाफ के प्रत्येक सदस्य को 11 लाख रुपये दिए गए। गेंदबाजी कोच आविष्कार साल्वी, पूर्व दिग्गज क्रिकेटर डायना एडुल्जी, विश्लेषक अनिरुद्ध देशपांडे, लॉजिस्टिक्स समन्वयक अपर्णा गंभीरराव और सहयोगी स्टाफ सदस्य मिहिर उपाध्याय, पूर्वा काटे और ममता शिरुरुल्ला इस मौके पर मौजूद थे।
मंधाना ने जताया आभार
उपप्तान मंधाना ने राज्य के लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा, 'हमें आमंत्रित करने और सम्मानित करने के लिए धन्यवाद और वो भी मुंबई में जो इसे और भी खास बनाता है। महाराष्ट्र ने हमेशा हमारा समर्थन किया है। 2017 में भी जब हम उपविजेता रहे थे तब भी हमें सम्मानित किया गया था। हमारे कई सहयोगी स्टाफ इसी राज्य से हैं। उनकी कड़ी मेहनत के बिना यह जीत संभव नहीं होती।'
उपप्तान मंधाना ने राज्य के लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा, 'हमें आमंत्रित करने और सम्मानित करने के लिए धन्यवाद और वो भी मुंबई में जो इसे और भी खास बनाता है। महाराष्ट्र ने हमेशा हमारा समर्थन किया है। 2017 में भी जब हम उपविजेता रहे थे तब भी हमें सम्मानित किया गया था। हमारे कई सहयोगी स्टाफ इसी राज्य से हैं। उनकी कड़ी मेहनत के बिना यह जीत संभव नहीं होती।'
कोच ने जताई खुशी
मजूमदार ने कहा, 'जब हम सेमीफाइनल और फाइनल के लिए मुंबई आए थे तो हमारे अंदर उत्साह और भरोसा था कि यहां कुछ ऐतिहासिक होगा। इन खिलाड़ियों का कौशल स्तर कल्पना से परे है। उनका बस एक ही सपना था – विश्व कप जीतना और उन्होंने इसके लिए दिन-रात मेहनत की।'
मजूमदार ने कहा, 'जब हम सेमीफाइनल और फाइनल के लिए मुंबई आए थे तो हमारे अंदर उत्साह और भरोसा था कि यहां कुछ ऐतिहासिक होगा। इन खिलाड़ियों का कौशल स्तर कल्पना से परे है। उनका बस एक ही सपना था – विश्व कप जीतना और उन्होंने इसके लिए दिन-रात मेहनत की।'
राधा और जेमिमा भी गदगद हुईं
बाएं हाथ की स्पिनर राधा यादव ने कहा कि उन्हें इस तरह पहली बार सम्मानित किया गया है। उन्होंने कहा, 'जिन्होंने मेरा समर्थन किया, उन सभी के प्रति आभारी हूं।' जेमिमा ने कहा, 'अब हमारा सबसे बड़ा लक्ष्य अगली पीढ़ी के लिए खेल को एक बेहतर मुकाम पर छोड़ना है। मेरे माता-पिता के चेहरों पर मुस्कान किसी भी चीज से ज़्यादा मायने रखती है।'
बाएं हाथ की स्पिनर राधा यादव ने कहा कि उन्हें इस तरह पहली बार सम्मानित किया गया है। उन्होंने कहा, 'जिन्होंने मेरा समर्थन किया, उन सभी के प्रति आभारी हूं।' जेमिमा ने कहा, 'अब हमारा सबसे बड़ा लक्ष्य अगली पीढ़ी के लिए खेल को एक बेहतर मुकाम पर छोड़ना है। मेरे माता-पिता के चेहरों पर मुस्कान किसी भी चीज से ज़्यादा मायने रखती है।'
अजित पवार को याद आई 1983 की जीत
उपमुख्यमंत्री अजित पवार भी इस मौके पर मौजूद थे। उन्होंने महिला टीम की जीत और भारत की पुरुष टीम की 1983 विश्व कप जीत के बीच समानताएं बताईं। उन्होंने कहा, 'जब कपिल देव ने विश्व कप जीता तो क्रिकेट एक धर्म बन गया। आज इन महिलाओं ने अपनी पीढ़ी के लिए भी यही किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि आपने दिल जीत लिया है। आपकी जीत के बाद फिर से दिवाली मनाई गई।'
उपमुख्यमंत्री अजित पवार भी इस मौके पर मौजूद थे। उन्होंने महिला टीम की जीत और भारत की पुरुष टीम की 1983 विश्व कप जीत के बीच समानताएं बताईं। उन्होंने कहा, 'जब कपिल देव ने विश्व कप जीता तो क्रिकेट एक धर्म बन गया। आज इन महिलाओं ने अपनी पीढ़ी के लिए भी यही किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि आपने दिल जीत लिया है। आपकी जीत के बाद फिर से दिवाली मनाई गई।'