सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   CWC 2025: Jay Shah arranged world cup winner medal for Pratika Rawal know details

CWC 2025: प्रतिका रावल को मिले मेडल... जय शाह ने बदला ICC का नियम! फाइनल से पहले चोटिल होकर हुईं थीं बाहर

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: Mayank Tripathi Updated Fri, 07 Nov 2025 04:55 PM IST
सार

भारतीय टीम की स्टार ओपनर प्रतिका रावल को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अध्यक्ष जय शाह की वजह से महिला विश्व कप खिताब जीत का मेडल मिल गया है।

विज्ञापन
CWC 2025: Jay Shah arranged world cup winner medal for Pratika Rawal know details
प्रतिका रावल-मजूमदार - फोटो : PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय टीम की स्टार ओपनर प्रतिका रावल को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अध्यक्ष जय शाह की वजह से महिला विश्व कप खिताब जीत का मेडल मिल गया है। रविवार (2 नवंबर) को भारतीय महिला टीम ने महिला वनडे विश्व कप 2025 के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराकर खिताब अपने नाम किया था। प्रतिका इस टूर्नामेंट में भारत के लिए सर्वाधिक रन बनाने वालीं दूसरी बल्लेबाज थीं।
Trending Videos

चोटिल होकर हो गईं थीं बाहर
महिला विश्व कप 2025 में प्रतिका ने छह पारियों में 308 रन बनाए। शुरुआती मैचों में उनकी पारियों ने टीम को मजबूती दी और सेमीफाइनल तक पहुंचने में अहम भूमिका निभाई। हालांकि, बांग्लादेश के खिलाफ भारत के आखिरी लीग मैच में प्रतिका को टखने में गंभीर चोट लगी, जिसके चलते उन्हें पूरे टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा। टीम प्रबंधन ने उनकी जगह शेफाली वर्मा को 15 सदस्यीय स्क्वॉड में शामिल किया। 
विज्ञापन
विज्ञापन

क्यों नहीं मिला मेडल?
आईसीसी के नियमों के अनुसार, विजेता पदक केवल उसी समय की आधिकारिक 15 सदस्यीय टीम के खिलाड़ियों को दिए जाते हैं, जो फाइनल खेलने के समय स्क्वॉड में होते है। प्रतिका शुरू में टीम का हिस्सा थीं, लेकिन चोट के बाद जब शेफाली को रिप्लेसमेंट के रूप में शामिल किया गया, तो तकनीकी रूप से प्रतिका टीम की सूची से बाहर हो गईं। शेफाली ने फाइनल में शानदार 87 रन की पारी खेलकर भारत की जीत की नींव रखी और प्लेयर ऑफ द मैच बनीं। उन्हें और बाकी खिलाड़ियों को विजेता पदक मिले लेकिन प्रतिका को नहीं।

जय शाह ने की प्रतिका के लिए मेडल की व्यवस्था
अब प्रतिका को मेडल मिल गया है। गुरुवार को जब वह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात के लिए पहुंचीं थीं, तब उन्होंने मेडल पहन रखा था। प्रतिका ने सीएनएन न्यूज 18 से कहा, जय शाह ने हमारे मैनेजर को मैसेज किया कि मैं प्रतीका के लिए पदक जीतने की व्यवस्था करना चाहता हूं। तो, अब मेरे पास मेरा अपना पदक है। जब मैंने पहली बार उसे (सपोर्ट स्टाफ द्वारा दिया गया पदक) खोला और उसकी तरफ देखा, तो मेरी आंखों में आंसू आ गए। मैं ज्यादा रोने वाली इंसान नहीं हूं, लेकिन वो एहसास सच्चा था, हमारे साथ जुड़ने का वो एहसास।'
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed