सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Bangladesh Pacer Jahanara Alam Accuses Former Selector Manjurul Islam of Harassment, Know full detail

'करीब आकर निजी सवाल...': बांग्लादेश की जहानारा का सनसनीखेज खुलासा, पूर्व चयनकर्ता पर लगाए यौन उत्पीड़न के आरोप

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, ढाका Published by: स्वप्निल शशांक Updated Fri, 07 Nov 2025 11:18 AM IST
सार

जहानारा ने बांग्लादेशी पत्रकार रियासत अजीम के यूट्यूब चैनल पर दिए एक इंटरव्यू में कहा, 'मुझे कई बार अशोभनीय प्रस्ताव मिले, सिर्फ एक बार नहीं। जब आप टीम से जुड़े होते हैं, तो कई चीजें कह नहीं पाते। जब आपकी रोजी-रोटी उसी से जुड़ी हो, तब आवाज उठाना मुश्किल होता है।'

विज्ञापन
Bangladesh Pacer Jahanara Alam Accuses Former Selector Manjurul Islam of Harassment, Know full detail
जहानारा आलम - फोटो : SLC
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम की तेज गेंदबाज जहानारा आलम ने पूर्व चयनकर्ता और पूर्व क्रिकेटर मंजुरुल इस्लाम पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं। जहानारा, जो इस समय मानसिक स्वास्थ्य कारणों से टीम से बाहर हैं, ने खुलासा किया कि उन्हें 2022 महिला वनडे वर्ल्ड कप के दौरान राष्ट्रीय टीम प्रबंधन की ओर से अशोभनीय प्रस्ताव मिले थे। उन्होंने यह भी बताया कि मंजुरुल इस्लाम ने उनके इन प्रस्तावों को ठुकराने के बाद उनके करियर में रुकावटें डालनी शुरू कर दीं। इससे पहले जहानारा ने बांग्लादेश महिला टीम की कप्तान निगार सुल्ताना पर भी मारपीट के गंभीर आरोप लगाए थे।
Trending Videos

Bangladesh Pacer Jahanara Alam Accuses Former Selector Manjurul Islam of Harassment, Know full detail
जहानारा आलम - फोटो : BCB/ACC/ICC
'कई बार किया गया अपमान, लेकिन बोल नहीं पाई'
जहानारा ने बांग्लादेशी पत्रकार रियासत अजीम के यूट्यूब चैनल पर दिए एक इंटरव्यू में कहा, 'मुझे कई बार अशोभनीय प्रस्ताव मिले, सिर्फ एक बार नहीं। जब आप टीम से जुड़े होते हैं, तो कई चीजें कह नहीं पाते। जब आपकी रोजी-रोटी उसी से जुड़ी हो, तब आवाज उठाना मुश्किल होता है।' उन्होंने बताया कि कई बार उन्होंने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के वरिष्ठ अधिकारियों से मदद मांगी, लेकिन किसी ने भी कार्रवाई नहीं की।
विज्ञापन
विज्ञापन

'CEO और महिला समिति प्रमुख ने भी अनदेखा किया'
जहानारा ने कहा कि उन्होंने BCB के CEO नजमुद्दीन चौधरी और महिला समिति की प्रमुख नादेल चौधरी को कई बार शिकायत की, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। जहानारा ने बताया, '2021 में तोहीद भाई ने बाबू भाई के जरिए मुझसे संपर्क किया। मुझे कहा गया- तोहीद सर का ध्यान रखना।’ मैंने कहा- वो इंचार्ज हैं, मैं क्या देखभाल करूं? मैंने जानबूझकर अनजान बनने की कोशिश की ताकि वे समझ जाएं कि मैं ऐसे प्रस्ताव नहीं मानूंगी। इसके बाद मंजु भाई ने मेरे साथ बदसलूकी शुरू कर दी।'

Bangladesh Pacer Jahanara Alam Accuses Former Selector Manjurul Islam of Harassment, Know full detail
जहानारा आलम - फोटो : BCB/ACC/ICC
'2022 वर्ल्ड कप में दोबारा किया प्रस्ताव'
जहानारा के मुताबिक, 2022 वर्ल्ड कप के दौरान मंजुरुल इस्लाम ने फिर से उन्हें परेशान किया। उन्होंने यह भी कहा कि वह इस बार मामला बीसीबूी तक ले गईं, लेकिन वहां भी उन्हें केवल अस्थायी समाधान की बात कहकर टाल दिया गया।

'कंधे पर हाथ रखकर करीब आने की कोशिश करते थे'
जहानारा ने खुलासा किया कि मंजुरुल इस्लाम का महिलाओं के साथ अनुचित नजदीकी बढ़ाने का आदत बन चुकी थी। उन्होंने कहा, 'प्री-कैंप के दौरान, जब मैं बॉलिंग कर रही थी, वह आए और मेरे कंधे पर हाथ रख दिया। वह अक्सर खिलाड़ियों को अपनी तरफ खींचते, सीने से लगाते और कान के पास बात करते थे। हम उनसे दूर रहते थे। मैच के बाद हैंडशेक भी दूर से करते थे ताकि वो पास न आएं।'

Bangladesh Pacer Jahanara Alam Accuses Former Selector Manjurul Islam of Harassment, Know full detail
जहानारा आलम - फोटो : BCB/ACC/ICC
'उन्होंने मुझसे मेरे पीरियड्स के बारे में पूछा'
सबसे चौंकाने वाला खुलासा जहानारा ने तब किया जब उन्होंने बताया कि मंजुरुल इस्लाम ने उनसे उनके पीरियड साइकिल के बारे में निजी सवाल पूछे। उन्होंने कहा, 'एक बार वो मेरे पास आए, हाथ पकड़कर बोले- कितने दिन हो गए तुम्हारे पीरियड्स को? मैंने बताया तो उन्होंने कहा- पांच दिन? कल खत्म होना चाहिए था। खत्म हो जाए तो बताना, मुझे अपनी तरफ भी देखना है। मैं बस चुप रही और कहा- भैया, समझ नहीं पाई।' उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के पीरियड साइकिल की जानकारी फिजियो के पास रहती है स्वास्थ्य कारणों से, लेकिन चयनकर्ता को इसकी जानकारी रखने की कोई जरूरत नहीं थी।

आरोपों को मंजुरुल ने बताया झूठ
इन आरोपों के बाद मंजुरुल इस्लाम ने मीडिया से कहा कि यह सब बिलकुल झूठ और निराधार है। उन्होंने कहा, 'मैं क्या कहूं, सिवाय इसके कि यह बेबुनियाद है। आप बाकी खिलाड़ियों से पूछ सकते हैं कि मैं कैसा इंसान हूं। वहीं, बाबू नाम के एक अधिकारी ने कहा कि जहानारा एक दिवंगत व्यक्ति का नाम खींच रही हैं और उन्होंने यह कहानी खुद गढ़ी है।

Bangladesh Pacer Jahanara Alam Accuses Former Selector Manjurul Islam of Harassment, Know full detail
जहानारा आलम - फोटो : BCB/ACC/ICC
बांग्लादेश बोर्ड ने लिया संज्ञान
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने इन आरोपों को गंभीरता से लेते हुए कहा है कि वे जल्द इस मामले की जांच पर निर्णय लेंगे। BCB के उपाध्यक्ष शखावत हुसैन ने कहा, 'आरोप बहुत गंभीर हैं, हमें बैठकर तय करना होगा कि आगे क्या कदम उठाए जाएं।'  अब देखना यह है कि BCB और ICC इस गंभीर मामले पर क्या कदम उठाते हैं और क्या बांग्लादेश महिला क्रिकेट में न्याय की बुनियाद सच में रखी जा सकेगी।

Bangladesh Pacer Jahanara Alam Accuses Former Selector Manjurul Islam of Harassment, Know full detail
निगार सुल्ताना और जहानारा आलम - फोटो : BCB/ACC/ICC
'जूनियर्स को थप्पड़ मारे जाते हैं'
इससे पहले जहानारा ने बांग्लादेश की कप्तान निगार सुल्ताना पर भी निशाना साधा था। जहानारा सुल्ताना जोती पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि वह जूनियर खिलाड़ियों के साथ बदसलूकी और मारपीट करती हैं। हालांकि, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने इन आरोपों को पूरी तरह से बेबुनियाद और दुर्भावनापूर्ण बताया था। जहानारा ने बांग्लादेश के अखबार 'कालेर कंठो' को दिए इंटरव्यू में कई चौंकाने वाले दावे किए। उन्होंने कहा, 'ये कोई नई बात नहीं है, निगार जूनियर खिलाड़ियों को बहुत मारती है। हाल ही में हुए विश्व कप के दौरान कई जूनियर्स ने मुझसे कहा कि अब गलती नहीं करूंगी, वरना फिर थप्पड़ पड़ेगा। कुछ ने तो बताया कि उन्हें कल ही पीटा गया था।' उन्होंने यह भी दावा किया कि दुबई दौरे के दौरान कप्तान निगार ने एक जूनियर खिलाड़ी को कमरे में बुलाकर थप्पड़ मारा था।

बांग्लादेश क्रिकेट में भूचाल: 'कप्तान निगार सुल्ताना जूनियर्स की करती हैं पिटाई', जहानारा आलम का सनसनीखेज आरोप
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed