सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Smriti Mandhana nominated for the Player of the Month award for October

ICC Player of Month: मंधाना अक्तूबर की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी अवॉर्ड के लिए नामित, वोल्वार्ट-गार्डनर भी दौड़ में

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: Mayank Tripathi Updated Thu, 06 Nov 2025 10:32 PM IST
सार

स्मृति मंधाना को आईसीसी ने अक्तूबर महीने की सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी के पुरस्कार के लिए नामांकित किया है। यह नामांकन उन्हें हाल ही में समाप्त हुए महिला वनडे विश्व कप में शानदार प्रदर्शन के आधार पर मिला है।

विज्ञापन
Smriti Mandhana nominated for the Player of the Month award for October
स्मृति मंधाना - फोटो : BCCI Women-x
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना को आईसीसी ने अक्तूबर महीने की सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी के पुरस्कार के लिए नामांकित किया है। यह नामांकन उन्हें हाल ही में समाप्त हुए महिला वनडे विश्व कप में शानदार प्रदर्शन के आधार पर मिला है। भारत ने रविवार को नवी मुंबई में खेले गए फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 52 रन से हराकर महिला क्रिकेट इतिहास में अपना पहला वैश्विक खिताब जीता। मंधाना के साथ इस पुरस्कार की दौड़ में दक्षिण अफ्रीका की कप्तान एल. वोल्वार्ट और ऑस्ट्रेलिया की आक्रामक ऑलराउंडर एश्ले गार्डनर भी शामिल हैं।
Trending Videos

मंधाना का विश्व कप में प्रदर्शन
मंधाना ने विश्व कप के दौरान भारतीय बल्लेबाजी क्रम की अगुवाई की और सलामी बल्लेबाज प्रतिका रावल के साथ कई यादगार साझेदारियां निभाईं। 29 वर्षीय मंधाना की शुरुआत हालांकि धीमी रही, लेकिन उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 80 रन और इंग्लैंड के खिलाफ 88 रन की आक्रामक पारियाँ खेलीं। हालांकि, इन दोनों मैचों में भारत को हार का सामना करना पड़ा, लेकिन मंधाना की लय बरकरार रही। इसके बाद, न्यूजीलैंड के खिलाफ करो या मरो के मुकाबले में उन्होंने 109 रन की शानदार शतकीय पारी खेली और प्रतिका के साथ 212 रन की मैच विजयी साझेदारी निभाई। फाइनल में भी मंधाना ने 45 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली और शेफाली वर्मा के साथ शतकीय साझेदारी कर टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई।
विज्ञापन
विज्ञापन

वोल्वार्ट ने भी मचाया धमाल
दक्षिण अफ्रीका की कप्तान वोल्वार्ट ने अपनी टीम को टूर्नामेंट के पहले मैच में इंग्लैंड से मिली 10 विकेट की हार से उबारकर फाइनल तक पहुंचाया। उन्होंने भारत के खिलाफ 70 रन, श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ अर्धशतक और सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ 169 रन की ऐतिहासिक पारी खेली, जो विश्व कप इतिहास की बेहतरीन पारियों में से एक रही। फाइनल में वोल्वार्ट ने भी 101 रन की शतकीय पारी खेली, लेकिन भारत के हरफनमौला प्रदर्शन ने दक्षिण अफ्रीका की खिताबी उम्मीदों पर पानी फेर दिया।

गार्डनर भी नहीं रहीं पीछे
ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर एश्ले गार्डनर ने पूरे टूर्नामेंट में बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 115 रन और इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 104 रन की पारियाँ खेलीं। इसके अलावा उन्होंने सात विकेट भी झटके, जिससे यह साबित हुआ कि वह गेंदबाजी में भी उतनी ही प्रभावशाली हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed