Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Sonipat News
›
How much truth is there in Rahul Gandhi's claims? Investigating vote theft | Haryana | Amar Ujala
{"_id":"690d9d37af850910330491d8","slug":"how-much-truth-is-there-in-rahul-gandhi-s-claims-investigating-vote-theft-haryana-amar-ujala-2025-11-07","type":"video","status":"publish","title_hn":"Rahul Gandhi के दावों में है कितनी सच्चाई? वोट चोरी की पड़ताल | Haryana | Amar Ujala","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rahul Gandhi के दावों में है कितनी सच्चाई? वोट चोरी की पड़ताल | Haryana | Amar Ujala
Video Published by: पंखुड़ी श्रीवास्तव Updated Fri, 07 Nov 2025 12:48 PM IST
Link Copied
कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा हरियाणा विधानसभा चुनाव में वोट चोरी के लगाए गए आरोपों के बाद राई विधानसभा सीट सुर्खियों में आ गई है। जांच में मतदाता सूची से कई गड़बड़ियां सामने आई हैं — जिनमें मृत व्यक्तियों और वर्षों पहले विवाह कर अन्य जिलों में बस चुकी महिलाओं के नाम अब भी सूची में मौजूद हैं। वहीं, कई मतदाता ऐसे भी हैं जिनके नाम सूची से हट जाने के कारण वे मतदान नहीं कर सके।
राहुल गांधी ने जिन 22 संदिग्ध वोटों का उल्लेख किया था, उनमें से 15 के पहचान पत्रों में फोटो सही पाए गए हैं, हालांकि मतदाता सूची में त्रुटियां मिली हैं। मुरथल गांव की मतदाता गुनिया का नाम सूची में मौजूद है, लेकिन उनके स्थान पर एक ब्राजीलियन मॉडल की फोटो लगी हुई है, जबकि गुनिया का निधन चार साल पहले हो चुका है। इसी तरह, अकबरपुर बारोटा की सरोज, जिनकी शादी 20 साल पहले भिवानी में हुई थी, उनका नाम भी अभी तक राई विधानसभा की सूची से नहीं हटा।
मुरथल की मुन्नी ने बताया कि उनकी बहू गुनिया का 1 मार्च 2022 को निधन हुआ था, लेकिन उन्हें आज ही पता चला कि उसका नाम सूची में है। मलिकपुर की अंजली त्यागी ने कहा कि उन्होंने लोकसभा चुनाव में वोट डाला था, पर विधानसभा चुनाव में उनका नाम सूची से गायब था। बाद में नया वोटर कार्ड जारी हुआ। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका वीडियो बनाकर यह मुद्दा राहुल गांधी तक पहुंचाया था।
बारोटा की रानी ने बताया कि उनकी बहन सरोज का विवाह वर्ष 2001 में भिवानी जिले में हुआ था और वह वहीं वोट डालती हैं। उन्हें पता ही नहीं था कि राई क्षेत्र की सूची में अब भी उनका नाम दर्ज है। जांच में यह भी सामने आया कि कुछ मतदाताओं के नाम और पते आपस में बदल गए हैं, हालांकि पहचान पत्रों में फोटो सही हैं।
मलिकपुर के अजय त्यागी ने कहा कि उन्होंने लोकसभा चुनाव में परिवार सहित वोट डाला था, लेकिन विधानसभा चुनाव में दिल्ली से गांव आने पर पाया कि उनका नाम मतदाता सूची में नहीं है। उन्होंने इसकी जांच की मांग की है।
वहीं, पलवल जिले के गुदराना गांव का मकान नंबर-150 भी चर्चा में है। राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि इस घर में 66 वोटर दर्ज हैं। यह मकान भाजपा से जुड़े जिला परिषद उपाध्यक्ष उमेश गुदराना का है। जांच में पता चला कि मकान वर्ष 1993 में बना था और करीब एक एकड़ में फैले इस परिसर में छह कमरे हैं। फिलहाल परिवार के सदस्य पास के अन्य घरों में रहते हैं, जबकि यह भवन बैठकों के लिए उपयोग होता है।
उमेश गुदराना ने राहुल गांधी के आरोपों को गलत बताया। उन्होंने कहा कि उनके परिवार में लगभग 150 वोटर हैं और सभी आस-पास ही रहते हैं। उन्होंने मकान परिसर में 18 वोटरों को बुलाकर इसका सबूत भी दिया। उमेश के चाचा सुरेश गुदराना ने बताया कि परिवार की चार पीढ़ियां इस मकान से जुड़ी हैं। उनके पिता चार भाई थे, और अब पूरे परिवार में करीब 200 सदस्य हैं, जिनमें से लगभग 150 मतदाता हैं — सभी के वोटर कार्ड पर मकान नंबर 150 दर्ज है।
गांव के बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) थान सिंह ने बताया कि पुराने समय से ही सभी मतदाताओं के लिए एक ही मकान नंबर लिखा जाता रहा है। इसलिए नए वोटरों में भी वही नंबर दर्ज किया गया। उन्होंने कहा कि आयोग से 10 से अधिक वोटों पर भौतिक सत्यापन का कोई निर्देश नहीं मिला था, और उन्होंने निर्धारित सरकारी प्रक्रिया के अनुसार ही काम किया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।