{"_id":"690cddf67e64e2f8b9044f01","slug":"video-new-ganga-bridge-was-jammed-several-times-leaving-two-ambulances-stranded-2025-11-06","type":"video","status":"publish","title_hn":"नवीन गंगा पुल पर कई बार लगा जाम, फंसीं दो एंबुलेंस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
नवीन गंगा पुल पर कई बार लगा जाम, फंसीं दो एंबुलेंस
नवीन गंगा पुल से राजधानी मार्ग निषाद मार्केट तक गुरुवार को सुबह 10 से शाम चार बजे तक कई बार रूक-रूककर जाम लगा। ऐसे में पूरे दिन वाहन रेंगते हुए निकले। नवीन गंगा पुल पर दो एंबुलेंस भी जाम में फंसी रहीं। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद जाम खुलवाकर एंबुलेंस को रवाना कराया। जाम में फंसे राहगीरों को काफी दिक्कतें उठानी पड़ी। सुबह जाम लगने से नौकरीपेशा लोग व स्कूली बच्चों को सबसे ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ी।
नवीन गंगा पुल के मोड़ के पास रास्ता संकरा होने से सुबह यातायात का दबाव बढ़ने पर जल्दी निकलने की होड़ में वाहनों को आड़ा-तिरछा कर निकालने से जाम लगने लगा। देखते ही देखते दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। जाम को देखते हुए कानपुर की ओर जाने वाले कई वाहन सवार गंगा बैराज और जाजमऊ हाईवे से होकर निकले। वहीं, जाजमऊ हाईवे पर भी शाम को वाहनों का लोड बढ़ गया, जिससे शाम को पौन घंटे के लिए यहां भी जाम की स्थिति बनी रही। उन्नाव से कानपुर को मरीज लेकर जा रही दो प्राइवेट एंबुलेंस भी नवीन गंगा पुल पर जाम में फंस गईं, जिसे पुलिस ने किसी तरह से निकलवाया। इस दौरान तीन ई-रिक्शा और दो कार सुबह से शाम के बीच पुल मार्ग पर खराब हुईं, जिससे जाम की हालत और बढ़ गई।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह ने बताया कि शुक्लागंज छोर पुल मार्ग मोड़ के पास मार्ग काफी संकरा है, ऐसे में वाहनों का लोड बढ़ने पर लोग जल्दबाजी में निकले, जिससे जाम लगा। पुलिस फोर्स लगाकर किसी तरह से जाम खुलवाया गया। वहीं, कार्तिक मेला गंगा स्नान का दूसरा दिन होने के कारण श्रद्धालुओं की भी भीड़ रही, जिससे जाम की समस्या बढ़ी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।