{"_id":"690c8cbdfa58128a190a6f2c","slug":"video-asha-bahus-again-protested-regarding-payment-for-work-2025-11-06","type":"video","status":"publish","title_hn":"कार्यों का भुगतान को लेकर आशा बहुओं ने फिर किया प्रदर्शन, VIDEO","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कार्यों का भुगतान को लेकर आशा बहुओं ने फिर किया प्रदर्शन, VIDEO
मुहम्मदाबाद गोहना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जुड़े विभिन्न गांव में तैनात आशा और आशा संगिनी का पिछले पांच महीने में किए गए कार्यों का भुगतान न मिलने से नाराज आशा बहुओं और आशा संगिनी ने 1 नवंबर से कलमबद्ध हड़ताल शुरू किया है। इस संबंध में बृहस्पतिवार को आशा और आशा संगिनी ने एक बार फिर से धरना देते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रदर्शन किया। इसके पहले शनिवार को भी आशाओं ने मांगों को लेकर प्रदर्शन कर कलमबंद हड़ताल का चेतावनी दिया था। अपनी मांगों के संबंध में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि आशा और आशा संगिनी का मार्च और जुलाई से अक्टूबर तक कुल 5 महीने मैं किए गए कार्यों का भुगतान नहीं हुआ है। इसको लेकर कई बार स्थानीय अधीक्षक और जिलाधिकारी को पत्र भेजा गया लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। इस संबंध में आशा बहू कल्याण समिति की अध्यक्ष सीमा सिंह का कहना है कि आशा बहू और संगिन का मार्च महीने का भुगतान नहीं हुआ है इसमें लगभग चार लाख का घोटाला किया गया है। बताया कि आभा और आयुष्मान कार्ड का मिलने वाला पारिश्रमिक का भुगतान नहीं किया जा रहा है। कार्यकर्ताओं ने भुगतान में धांधली का आरोप लगाकर जांच किए जाने की मांग किया। बोला कि भुगतान को लेकर कई बार पत्र भेजा गया लेकिन सिर्फ आश्वासन के अलावा और कुछ नहीं मिला है। बताया कि एक नवंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल की जा रही है। इस दौरान किसी भी प्रकार की अनियमितता की जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। प्रदर्शन करने वालों में प्रमुख रूप से सुनीता मनोरमा संगीता सरोज मुन्नी उमा, गुड्डी, चंपा, मधुबाला, मीणा, माला, रंभा, सरिता, सहित सैकड़ो आशा बहू और आशा संगिनी मौजूद रही।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।