Hindi News
›
Video
›
Delhi
›
Delhi NCR News
›
Six fraudsters arrested in Delhi and West District Cyber Cell conducts special operation
{"_id":"690c8f41b3b34cb8e7025f46","slug":"video-six-fraudsters-arrested-in-delhi-and-west-district-cyber-cell-conducts-special-operation-2025-11-06","type":"video","status":"publish","title_hn":"दिल्ली में छह ठग गिरफ्तार: पश्चिम जिला साइबर सेल का विशेष अभियान, 30 लाख से ज्यादा की ठगी का पर्दाफाश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
दिल्ली में छह ठग गिरफ्तार: पश्चिम जिला साइबर सेल का विशेष अभियान, 30 लाख से ज्यादा की ठगी का पर्दाफाश
पश्चिम जिला साइबर सेल ने एक सप्ताह विशेष अभियान चलाकर छह जालसाजों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने डिजिटल गिरफ्तारी, वर्क फ्रॉम होम, बिजली का कनेक्शन काटने और वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर उगाही करने मामले में आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से पुलिस ने 7 मोबाइल फोन, 3 एटीएम कार्ड, 2 चेक बुक, 1 पासबुक और 2 सिम कार्ड बरामद किए हैं। पश्चिम जिला पुलिस उपायुक्त दरादे शरद भास्कर ने बताया कि पहले मामले में साइबर सेल की टीम ने डिजिटल गिरफ्तारी धोखाधड़ी गिरोह का पर्दाफाश किया है। 8 जुलाई को पश्चिम जिला साइबर सेल को एक महिला ने ठगी की शिकायत की। उन्होंने बताया कि उनके पास एक व्यक्ति ने फर्जी व्हाट्सएप वीडियो कॉल कर खुद को पुलिस अधिकारी बताया और उन्हें डिजिटल गिरफ्तार कर लिया। मनी लॉन्ड्रिंग में शामिल होने का आरोप लगाते हुए जांच के बहाने आरोपी ने उससे 11.75 लाख रुपए ठग लिए। तकनीकी जांच में इस मामले से जुड़े दो आरोपियों को फरीदाबाद हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया। इनकी पहचान शिवा और पुनीत कुमार उर्फ साहिल के रूप में हुई है। जांच में पता चला कि दोनों ने ठगी की गई रकम ट्रांसफर करने के लिए फर्जी बैंक खाते खोले और उनका संचालन किया। दूसरे मामले में पुलिस टीम ने वर्क फ्राम होम का झांसा देकर ठगी करने वाले आरोपी अंकित सोनकरिया को जयपुर राजस्थान से गिरफ्तार किया है। शिकायतकर्ता से 2.74 लाख रुपये की ठगी की गई थी। जांच में पता चला कि आरोपी कमीशन के आधार पर जालसाजों को बैंक खाता उपलब्ध करवाते थे।
तीसरे मामले में पुलिस ने एपीके फाइल भेजकर ठगी करने वाले गैंग का खुलासा किया। पुलिस ने इस मामले में शामिल लवकेश कुमार और हरभजन को अलीगढ़ यूपी से गिरफ्तार किया। शिकायतकर्ता गुरजीत सिंह ने अपनी शिकायत में बताया कि आरोपियों ने बिजली मीटर सत्यापन करने का मैसेज भेजकर कुछ पैसे मांगे और फिर एपीके फाइल के जरिए बैंक खाते ही जानकारी लेकर 16.52 लाख रुपये की ठगी कर ली। जांच में पता चला कि छह लाख रुपये आरोपियों लवकेश कुमार और हरभजन के खाते में भेजे गए थे। आरोपियों ने कमीशन पर जालसाजों को बैंक खाता मुहैया करवाया था।
चौथी घटना में एक महिला की निजी वीडियों को वायरल करने की धमकी देकर जालसाजों ने उससे तीन लाख रुपये की ठगी की थी। शिकायतकर्ता महिला ने आरोपी गुलफाम अंसारी पर फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर उसके निजी वीडियो रिश्तेदारों और दोस्तों को भेजकर उसे धमकाने और ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया था। पुलिस ने तकनीकी जांच करने के बाद आरोपी को रणहौला से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि बल्लभगढ़ हरियाणा निवासी शिवा और पुनीत बेरोजगार हैं। पुनीत 12वीं पास है। अंकित सोनकरिया फूल बेचने का काम करता है। अलीगढ़ यूपी निवासी लवलेश कुमार फार्मेसी में डिप्लोमा और दवा पैकिंग फैक्टरी में काम करता है। वहीं अलीगढ़ यूपी निवासी हरभजन बीएससी कर निजी अस्पताल में सहायक के पद पर कार्यरत है। रणहौला निवासी गुलफाम अंसारी दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक है। सभी मामलों की जांच में पता चला कि आरोपी जालसाजों को कमीशन पर बैंक खाता मुहैया करवाए थे। पुलिस इनके जरिए जालसाजों की पहचान करने में जुटी है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।