{"_id":"690d06f18cd516c83b0922b6","slug":"formation-of-bps-women-university-employees-struggle-committee-sonipat-news-c-197-1-snp1012-144862-2025-11-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sonipat News: बीपीएस महिला विश्वविद्यालय कर्मचारी संघर्ष समिति का गठन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sonipat News: बीपीएस महिला विश्वविद्यालय कर्मचारी संघर्ष समिति का गठन
संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत
Updated Fri, 07 Nov 2025 02:07 AM IST
विज्ञापन
फोटो :04: ज्ञापन देते नवगठित कर्मचारी संघर्ष समिति के सदस्य। स्रोत संघर्ष समिति
विज्ञापन
सोनीपत। भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय के शिक्षकों, गैर-शिक्षकों और अनुबंधित शिक्षकों ने वीरवार को बैठक की, जिसमें कर्मचारी संघर्ष समिति का गठन किया गया। इसमें जुलाई से अक्तूबर तक वेतन न मिलने के विरोध में समिति ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि सात नवम्बर से विरोध प्रदर्शन करेंगे।
तय किया गया कि जब तक वेतन जारी नहीं होता प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से 4 बजे तक विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर शांतिपूर्ण धरना एवं रोष प्रदर्शन किया जाएगा। इसमें सभी शिक्षक और कर्मचारी भाग लेंगे। किसी भी अप्रिय घटना की जिम्मेदारी विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी। सभी साथी अतिरिक्त दायित्वों से मुक्त रहेंगे और किसी घटना के लिए उत्तरदायी नहीं होंगे।
बीपीएस महिला विश्वविद्यालय कर्मचारी संघर्ष समिति का प्रधान डॉ. राजेश को बनाया गया है, जबकि सचिव प्रो. सुमन, वित्तीय सचिव प्रियंका, उपाध्यक्ष डॉ. ईशानी, प्रोफेसर सुरेंद्र मोर, कृष्ण कुमार, रामपाल, प्रवक्ता प्रो. अशोक वर्मा, प्रेस सचिव डॉ. विजय कुमार, संयोजक. डॉ पंकज मिश्रा को नामित किया गया है।
Trending Videos
तय किया गया कि जब तक वेतन जारी नहीं होता प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से 4 बजे तक विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर शांतिपूर्ण धरना एवं रोष प्रदर्शन किया जाएगा। इसमें सभी शिक्षक और कर्मचारी भाग लेंगे। किसी भी अप्रिय घटना की जिम्मेदारी विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी। सभी साथी अतिरिक्त दायित्वों से मुक्त रहेंगे और किसी घटना के लिए उत्तरदायी नहीं होंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
बीपीएस महिला विश्वविद्यालय कर्मचारी संघर्ष समिति का प्रधान डॉ. राजेश को बनाया गया है, जबकि सचिव प्रो. सुमन, वित्तीय सचिव प्रियंका, उपाध्यक्ष डॉ. ईशानी, प्रोफेसर सुरेंद्र मोर, कृष्ण कुमार, रामपाल, प्रवक्ता प्रो. अशोक वर्मा, प्रेस सचिव डॉ. विजय कुमार, संयोजक. डॉ पंकज मिश्रा को नामित किया गया है।