{"_id":"690cd8b846e141103d0f1b2c","slug":"video-unnao-ed-raids-saraswati-medical-college-chaos-ensues-2025-11-06","type":"video","status":"publish","title_hn":"उन्नाव:सरस्वती मेडिकल कॉलेज में ईडी का छापा, मची अफरातफरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
उन्नाव:सरस्वती मेडिकल कॉलेज में ईडी का छापा, मची अफरातफरी
सोहरामऊ स्थित सरस्वती मेडिकल कॉलेज में बृहस्पतिवार सुबह को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने छापा मारा। बताया जाता है कि फर्जी डिग्री और कई करोड़ के लेनदेन के इनपुट पर यह जांच हो रही है। हापुड़ की मोनाड यूनिवर्सिटी की फर्जी डिग्री और मार्कशीट से जुड़े मामले के बाद ईडी यहां तक पहुंची है। दस्तावेज और कंप्यूटर डेटा के अलावा फीस और अन्य आय-व्यय संबंधी अभिलेखों की जांच चल रही है। शुक्रवार को भी जांच जारी रहने की उम्मीद है। तब तक प्राचार्य सहित पूरे स्टाफ को कॉलेज से बाहर जाने से रोक दिया गया है।
बृहस्पतिवार को सुबह आठ बजे ईडी की टीम तीन गाड़ियों से सोहरामऊ थाना क्षेत्र स्थित सरस्वती मेडिकल कॉलेज पहुंची। प्राचार्य आरएन श्रीवास्तव 9:30 बजे जैसे ही कॉलेज पहुंचे टीम के साथ पहुंचे अधिकारियों ने उनसे ऑफिस में पूछताछ शुरू कर दी और मोबाइल फोन कब्जे में ले लिए। इसके बाद टीम ने मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड को छोड़ कैंपस में शिक्षकों और छात्रों के प्रवेश पर रोक लगा दी।
प्राचार्य डॉ. आरएन श्रीवास्तव के साथ ईडी की टीम प्रशासनिक भवन का पहुंची और मौजूद कर्मचारियों के भी मोबाइल फोन जमा करा लिए। सभी को कक्ष में ही रहने की हिदायत दी गई। टीम एचआर डिपार्टमेंट और रजिस्ट्रार ऑफिस के कंप्यूटरों व दस्तावेजों की जांच कर रही है। सूत्रों के अनुसार फर्जी डिग्री और मार्कशीट रैकेट के संबंध में ईडी ने उन्नाव में सरस्वती मेडिकल कॉलेज के अलावा इस ग्रुप से जुड़े हरियाणा और दिल्ली स्थित 16 अन्य संस्थानों और प्रतिष्ठानों में भी जांच चल रही है।
सरस्वती मेडिकल कॉलेज के मुख्य वित्त अधिकारी अखिलेश मौर्य के लखनऊ में गोमतीनगर स्थित आवास पर भी टीम के अधिकारी जांच कर रहे हैं। बृहस्पतिवार सुबह शुरू हुई जांच 12 घंटे से जारी है। सूत्रों के अनुसार दस्तावेजों की जांच शुक्रवार तक भी जारी रहेगी। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य आरएन श्रीवास्तव से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन मोबाइल स्विच ऑफ होने से संपर्क नहीं हो सका।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।