कोटा पुलिस ने करीब 6 साल पहले हिस्ट्रीशीटर रणवीर चौधरी की हत्या में शामिल दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। दोनों आरोपी वारदात के बाद से ही फरार चल रहे थे, इनके ऊपर कोटा पुलिस ने 1-1 लाख रुपए का इनाम भी घोषित किया हुआ था।
दोनों बदमाश गैंगस्टर शिवराज सिंह के शूटर हैं, जिन्हें मकबरा थाना पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद गिरफ्तार किया है। बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने अवैध हथियार और जिंदा कारतूस भी जब्त किए हैं।
शहर पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि शहर के होटल और धर्मशालाओं में संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान दो लोग बैग टांगकर सफेद साफी से मुंह छुपाते हुए जाते हुए दिखाई दिए। शक होने पर पुलिस ने दोनों को रोककर आईडी चेक की, जिसमें एक का नाम अजय सिंह और दूसरे का नाम महेश झांझोट सामने आया। दोनों की तलाशी लेने के दौरान उनके पास से एक पिस्टल और 5 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। पूछताछ में यह भी सामने आया कि दोनों आरोपी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए कोटा आए थे लेकिन उसके पहले ही पुलिस ने दोनों को दबोच लिया।
ये भी पढ़ें: Sawai Madhopur News: नदी पार करते समय बनास में बहे तीन बाइक सवार, एक ने तैरकर बचाई जान, दो अब भी लापता
आरोपी अजय सिंह के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट सहित पहले से पांच प्रकरण दर्ज हैं, वहीं दूसरे आरोपी महेश झंझोट के खिलाफ भी पहले के दो प्रकरण सामने आए हैं। दोनों भीलवाड़ा के बीगोद और कोटा में हिस्ट्रीशीटर रणवीर चौधरी हत्याकांड में फरार चल रहे थे और वारदात के बाद से ही हुलिया बदलकर एक जगह से दूसरी जगह फरारी काट रहे थे।
बता दें कि साल 2019 के दिसंबर माह में श्रीनाथपुरम स्टेडियम के नजदीक हिस्ट्रीशीटर रणवीर चौधरी पर बदमाशों ने अंधाधुंध गोलियां चलाकर उसकी हत्या कर दी थी। इस गैंगवार के पीछे गैंगस्टर शिवराज सिंह और उसके शूटरों का नाम सामने आया था, जिसमें पुलिस 11 बदमाशों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।