{"_id":"690b9a92e462e886c908e896","slug":"video-sheetla-mata-dham-lit-up-with-11-thousand-lamps-on-dev-deepawali-2025-11-06","type":"video","status":"publish","title_hn":"देव दीपावली पर 11 हजार दीपों से जगमगाया शीतला माता धाम, VIDEO","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
देव दीपावली पर 11 हजार दीपों से जगमगाया शीतला माता धाम, VIDEO
देव दीपावली के मौके पर बुधवार को नगर के माता पोखरा स्थित शीतला माता धाम मंदिर पर 11 हजार दीपक जलाए गए। मंदिर समिति की ओर से की गई इस सजावट के बीच मंदिर परिसर और वहां स्थित धार्मिक पोखरा दीपों की रोशनी से जगमगाता रहा। मंदिर परिसर में आयोजित की गई युवतियों की रंगोली प्रतियोगिता में उनके द्वारा उकेरी गई आकृतियों ने भी दीपों की रोशनी से नहाएं मंदिर की शोभा बढाने में चार चांद लगाए।
कार्तिक पूर्णिमा के पावन पर्व पर स्वर्ग से सीधे देवता धरती पर आकर दीपमालाओं का आनंद लेते हैं। कार्तिक पूर्णिमा के दिन देव दीपावली मनाने से समाज में सुख, शांति और समृद्धि आती है। इस दिन आकाशदीप को बांधने की परंपरा निभाई जाती है। इसी मान्यता के तहत देव दीपावली का पर्व नगर सहित जिले में उत्साहपूर्वक मनाया गया। कार्तिक पूर्णिमा के पावन पर्व पर ऐसा लग रहा था कि मानो स्वर्ग से सीधे देवता धरती पर आकर दीप मालाओं का आनंद ले रहे हों। देव दीपावली के अवसर पर शीतला माता मंदिर परिसर तथा पोखरे, परिसर को विद्युत झालरों एवं फूलों से सजाया गया था। शीतला माता धाम 11 हजार दीपों की रोशनी से जगमग हो उठा। मंदिर समिति के अलावा नगर सहित दूर दराज से आए भारी संख्या में आए भक्तों ने भी दीप दान किया। परिणाम था कि शीतला माता धाम मंदिर के मुख्य द्वार से लेकर पूरे परिसर में दीपों की जगमग देखी गई। मानों देव धरती पर उतर आएं हो। इसी के साथ परिसर में आतिशबाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें एक से बढ़कर एक रोशनी और फूलझड़ी छोड़ी गई। जिसे देखने के लिए शीतला धाम पर भारी भीड़ जमा थी। धाम के एक क्षेत्र में रंगोली बनाने की प्रतियोगिता आयोजित की गई। कुल मिलाकर पूरा क्षेत्र दीपों की जगमग से जहां रोशनी में नहाया था, वहीं सजावट को देख लोग सम्मोहित हो गए थे। गंगा आरती की गई। गंगा आरती में मुख्य अतिथि नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा सहित भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल रहे। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगी रही। लोगों में उत्साह का माहौल रहा। भक्त यादगार पल को अपने स्मार्टफोन के कैमरे में कैद करते देखे गए। मंदिर परिसर से सटे मैदान में लगे मेले को देखने के लिए जिले के विभिन्न इलाकों से मेला तथा रंगोली प्रतियोगिता को देखने के लिए रेला लगा रहा। इस मौके पर नगर के मठिया टोला शिवाला, भीटी स्थित शिव मंदिर, कतुआपुरा स्थित शिव मंदिर, कतुआपुरा स्थित मातृ मंदिर, जिला अस्पताल स्थित शिव मंदिर, ब्रह्मस्थान स्थित और रोडवेज स्थित मंदिर, सिंधी कालोनी स्थित मंदिर, फातिमा तिराहा स्थित दुर्गा मंदिर, रोडवेज स्थित दुर्गा मंदिर, वनदेवी धाम, निधियांव स्थित अष्टभुजी मंदिर, देवलास मंदिर, दोहरीघाट के गौरीशंकर घाट, रामघाट सहित तमसा नदी के तट पर स्थापित मंदिरों में घी के दीपक जलाए गए। दीपों की रोशनी से मंदिर जगमगा उठे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।