{"_id":"6946e89c0a253bcf3301120b","slug":"the-road-construction-is-now-supervised-by-another-junior-engineer-and-work-has-been-halted-pending-an-investigation-mau-news-c-295-1-svns1028-138045-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mau News: सड़क निर्माण की निगरानी अब दूसरे अवर अभियंता को, जांच होने तक रोका काम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mau News: सड़क निर्माण की निगरानी अब दूसरे अवर अभियंता को, जांच होने तक रोका काम
विज्ञापन
विज्ञापन
वार्ड पांच के बरपुर में निर्माणाधीन पिच कार्य में अनियमितता की 16 दिसंबर को खबर प्रकाशित होने के बाद काम को जांच होने तक रोक दिया गया है। साथ ही कार्य में लापरवाही मिलने पर संबंधित अवर अभियंता के बजाए अब इस कार्य की मॉनिटरिंग दूसरे अवर अभियंता को दी गई है।
नगर पालिका के वार्ड पांच में बरपूर रोड के मुख्य मार्ग से लेकर संगम चौराहे तक करीब एक किमी तक 45 लाख रुपये से सड़क निर्माण कार्य हो रहा है। बीते सप्ताह में वार्डवासियों ने घटिया कार्य का आरोप लगाकर इसको विरोध प्रदर्शन भी किया था।
हमारी टीम ने जब मौके पर पहुंचकर इसकी पड़ताल की तो वार्डवासी राजीव शुक्ला, राजेंद्र पाल, प्रमोद मौर्य, सूरज मौर्य, मनोज ने आरोप लगाया था कि पिच कार्य के निर्माण में मानक का ख्याल केवल मुख्य मार्ग से लेकर 200 मीटर तक ही रखा गया है।
इसके बाद पुरानी सड़क पर झाड़ू लगाकर तारकोल और गिट्टी बिछाकर पिच का कार्य किया जा रहा है। इस दौरान वार्डवासी राजीव शुक्ला, राजेंद्र पाल ने दो दिन पहले हुई पिच के कार्य में अनियमितता को दिखाया था।
जहां सड़क महज एक सेंटीमीटर से कम मानक पर बिछी हुई मिली। इस संबंध में बीते सोमवार को अमर उजाला में कम तारकोल और गिट्टी पर बन रही थी सड़क, जेई को नोटिस शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया गया था।
वहीं इसके बाद इस मामले को संज्ञान में लेकर काम को रोकवा कर इसकी जांच शुरू कर दी गई है। इस संबंध में ईओ दिनेश कुमार ने बताया कि अनियमितता की शिकायत मिलने के बाद कार्य को रोकवा दिया गया है। जांच के बाद ही अब इस पर दुबारा कार्य शुरू होगा। इस कार्य की मानीटरिंग की जिम्मेदारी दूसरे अवर अभियंता को सौंपी गई है।
Trending Videos
नगर पालिका के वार्ड पांच में बरपूर रोड के मुख्य मार्ग से लेकर संगम चौराहे तक करीब एक किमी तक 45 लाख रुपये से सड़क निर्माण कार्य हो रहा है। बीते सप्ताह में वार्डवासियों ने घटिया कार्य का आरोप लगाकर इसको विरोध प्रदर्शन भी किया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
हमारी टीम ने जब मौके पर पहुंचकर इसकी पड़ताल की तो वार्डवासी राजीव शुक्ला, राजेंद्र पाल, प्रमोद मौर्य, सूरज मौर्य, मनोज ने आरोप लगाया था कि पिच कार्य के निर्माण में मानक का ख्याल केवल मुख्य मार्ग से लेकर 200 मीटर तक ही रखा गया है।
इसके बाद पुरानी सड़क पर झाड़ू लगाकर तारकोल और गिट्टी बिछाकर पिच का कार्य किया जा रहा है। इस दौरान वार्डवासी राजीव शुक्ला, राजेंद्र पाल ने दो दिन पहले हुई पिच के कार्य में अनियमितता को दिखाया था।
जहां सड़क महज एक सेंटीमीटर से कम मानक पर बिछी हुई मिली। इस संबंध में बीते सोमवार को अमर उजाला में कम तारकोल और गिट्टी पर बन रही थी सड़क, जेई को नोटिस शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया गया था।
वहीं इसके बाद इस मामले को संज्ञान में लेकर काम को रोकवा कर इसकी जांच शुरू कर दी गई है। इस संबंध में ईओ दिनेश कुमार ने बताया कि अनियमितता की शिकायत मिलने के बाद कार्य को रोकवा दिया गया है। जांच के बाद ही अब इस पर दुबारा कार्य शुरू होगा। इस कार्य की मानीटरिंग की जिम्मेदारी दूसरे अवर अभियंता को सौंपी गई है।
