नगर के सहादतपुरा स्थित एकेडमी के ग्राउंड पर शनिवार को पांच मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया। पहले मैच में वेदांत क्रिकेट क्लब मऊ ने जायको क्रिकेट अकादमी हरियाणा को हरा दिया।
जिसमें हरियाणा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पूरी टीम मात्र 196 रन पर सिमट गई। हरियाणा की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए शिवम झा ने सर्वाधिक 34 रन बनाए। प्रिंस ने 30 रन और शुभम के 21 रन बनाए।
वेदांत क्रिकेट क्लब की तरफ से गेंदबाज राघव ने 4 विकेट, रोहन सिंह ने 3 विकेट झटके। बाकी गेंदबाजों को 1-1 विकेट मिला। 197 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेदांत क्रिकेट क्लब की
टीम ने मैच जीत लिया। जिसमें सौरभ श्रीवास्तव ने 90 रन बनाए, साहिल ने नाबाद 63 रनों की पारी खेली। हरियाणा की तरफ से गेंदबाज आदर्श, सुदर्शन और शिवम झा को एक-एक विकेट मिला।मैन ऑफ द मैच सौरभ श्रीवास्तव रहे। जिन्होंने शानदार 90 रन की पारी खेली और दो कैच पकड़े। मैच के अंपायर बृजेश सिंह राजू और विकास राय रहे। स्कोरर की भूमिका में अमरीश साहनी रहे।