{"_id":"6908e42886a17e7b78058bf9","slug":"a-minor-girl-was-gang-raped-and-a-video-was-made-and-she-was-blackmailed-by-threatening-to-make-it-viral-balaghat-news-c-1-1-noi1229-3589711-2025-11-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Balaghat News: नाबालिग किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म कर बनाया वीडियो, वायरल करने की धमकी देकर कर रहे थे ब्लैकमेल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Balaghat News: नाबालिग किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म कर बनाया वीडियो, वायरल करने की धमकी देकर कर रहे थे ब्लैकमेल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बालाघाट
Published by: बालाघाट ब्यूरो
Updated Tue, 04 Nov 2025 06:57 PM IST
सार
बालाघाट में नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। दो नाबालिग और दो वयस्कों ने उसके साथ दरिंदगी की। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
विज्ञापन
बालाघाट में किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बालाघाट जिले में लालबर्रा थानान्तर्गत दोस्त के साथ मड़ई घूमने गई नाबालिग किशोरी के साथ गैंगरेप कर वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने दो नाबालिग सहित चार व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के मोबाइल फोन जब्त करते हुए उसे जांच के लिए भिजवा दिया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो, दुष्कर्म, ब्लैकमेल तथा आईटी एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
Trending Videos
लालबर्रा थाना प्रभारी सुनील चतुर्वेदी से प्राप्त जानकारी के अनुसार गत 26 अक्टूबर को अपने दोस्त के साथ 15 वर्षीय किशोरी मड़ई मेला घूमने गई थी। इस दौरान दो नाबालिग सहित चार व्यक्तियों ने उन्हें रास्ते में रोककर, उनका जबरदस्ती अश्लील वीडियो बनाया। इसके बाद दस हजार रुपये की मांग करने लगा। युवती के दोस्त रुपए लेने चला गया तो आरोपियों ने उसके साथ दुराचार किया। दोस्त पांच हजार रुपए लेकर आया तो आरोपी ने सिर्फ ढाई हजार रुपये लिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- बिजली कंपनी का फरमान, कृषि फीडरों पर 10 घंटे से अधिक बिजली आपूर्ति पर कटेगा अफसरों का वेतन
इसके बाद आरोपी किशोरी को ब्लैकमेल करते हुए 40 हजार रुपये की मांग करने लगे। रुपए नहीं मिलने पर आरोपी अश्लील वीडियो सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी दे रहे थे। आरोपियों की धमकी से परेशान होकर युवती ने घटना के संबंध में परिजनों को बताया। जिसके बाद परिजनों ने 1 नवम्बर को थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करवाई।
एसडीओपी वारासिवनी अभिषेक चौधरी ने बताया कि घटना को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित की थी। पुलिस ने आरोपी दानिश पिता सलीम खान, अय्युब कुरैशी पिता गफ्फार कुरैशी को गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायालय में पेश किया। न्यायालय के आदेश पर दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। दोनों नाबालिग आरोपियों को अभिरक्षा में लिया है। पुलिस ने आरोपियों के मोबाइल जब्त कर उसका डाटा एकत्र कर रही है।

कमेंट
कमेंट X