सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Balaghat News ›   SP, former MLA face off in BalaghatUmashankar Munjare was riding a bike without helmet.

Balaghat News: एसपी और पूर्व विधायक में भिड़ंत, कट गया 2300 रुपये का चालान; बिना हेलमेट चला रहे थे बाइक

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बालाघाट Published by: बालाघाट ब्यूरो Updated Sun, 02 Nov 2025 12:16 PM IST
सार

बालाघाट में ‘नो हेलमेट-नो राइड’ अभियान के दौरान एसपी आदित्य मिश्रा और पूर्व विधायक उमाशंकर मुंजारे आमने-सामने आ गए। बिना हेलमेट बाइक चलाने पर एसपी ने 2300 रुपये का चालान काटा, जिसके बाद दोनों के बीच बहस हो गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

विज्ञापन
SP, former MLA face off in BalaghatUmashankar Munjare was riding a bike without helmet.
SP और पूर्व विधायक
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मध्य प्रदेश के बालाघाट में शनिवार रात ‘नो हेलमेट-नो राइड’ अभियान के दौरान उस समय हंगामा मच गया, जब एसपी आदित्य मिश्रा ने बिना हेलमेट बाइक चला रहे पूर्व विधायक उमाशंकर मुंजारे को रोक लिया। नियम तोड़ने पर एसपी ने उनका 2300 रुपये का चालान काट दिया, जिसके बाद दोनों के बीच बहस हो गई। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Trending Videos


'क्या यह चोरी की गाड़ी है'
जानकारी के अनुसार, रात करीब साढ़े आठ बजे एसपी आदित्य मिश्रा अपने दल के साथ शहर में हेलमेट चेकिंग अभियान का निरीक्षण कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने पूर्व विधायक उमाशंकर मुंजारे को बिना हेलमेट बाइक चलाते देखा। एसपी ने उन्हें रोककर वाहन के कागजात मांगे। इस पर मुंजारे नाराज़ हो गए और बोले, “क्या यह चोरी की गाड़ी है जो आप मुझसे कागज मांग रहे हैं?” इसके बाद दोनों के बीच कहासुनी हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने इस पूरे वाकये का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

विज्ञापन
विज्ञापन

‘सॉरी’ बोलने वाले को ‘थैंक यू’

इसी दौरान एक अन्य बाइक सवार राजेश गांधी बिना हेलमेट के आया। उसने तुरंत “सॉरी” कहा, तो एसपी ने मुस्कराते हुए “थैंक यू” कहा और उसे जाने दिया। यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है।

पूर्व विधायक बोले- पुलिस कर रही पक्षपात
पूर्व विधायक मुंजारे ने पुलिस कार्रवाई को पक्षपातपूर्ण बताया। उन्होंने कहा, “जब मेरा चालान काटा जा रहा था, तब कई लोग बिना हेलमेट जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने किसी का चालान नहीं किया। यह कार्रवाई एकतरफा है।” मुंजारे ने चालान की रकम जमा नहीं की, तो पुलिस ने उनकी बाइक जब्त कर थाने भेज दी।

ये भी पढ़ें- कहां तक जाएगी ये मांग: शिवराज की पहल पर विदिशा नगर निगम तो भैरुंदा जिला क्यों नहीं? अब फिर गूंज रही ये आवाज

'कानून सबके लिए समान'
एसपी आदित्य मिश्रा ने कहा, “कानून सबके लिए बराबर है। कुछ लोग यह दिखाना चाहते हैं कि नियम उन पर लागू नहीं होते, लेकिन ऐसा नहीं होगा। जो भी नियम तोड़ेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।” उन्होंने आगे कहा, “हेलमेट पहनना केवल व्यक्तिगत सुरक्षा नहीं, बल्कि जीवन बचाने का नियम है। अगर जनप्रतिनिधि ही नियम तोड़ेंगे, तो जनता को क्या संदेश जाएगा?”

एक दिन में 100 से ज्यादा चालान
बालाघाट पुलिस ने 1 नवंबर से ‘नो हेलमेट-नो राइड’ अभियान शुरू किया है। पहले ही दिन 100 से ज्यादा चालान काटे गए। कई लोगों को सड़क किनारे बाइक खड़ी कर पैदल घर जाकर हेलमेट लाने के निर्देश दिए गए।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed