{"_id":"69098a55425f47f137054f8f","slug":"balaghat-police-naxal-encounter-shots-fired-overnight-in-katejhiria-forest-balaghat-news-c-1-1-noi1218-3590043-2025-11-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Balaghat News: कटेझिरिया जंगल में मुठभेड़, सर्चिंग टीम को देख नक्सलियों ने की फायरिंग, मौका मिलते ही हुए फरार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
    Balaghat News: कटेझिरिया जंगल में मुठभेड़, सर्चिंग टीम को देख नक्सलियों ने की फायरिंग, मौका मिलते ही हुए फरार
 
            	    न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बालाघाट             
                              Published by: बालाघाट ब्यूरो       
                        
       Updated Tue, 04 Nov 2025 12:05 PM IST
        
       
            सार 
            
            
        
                                    
                जवाबी कार्रवाई के बाद पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी और मंगलवार सुबह से अतिरिक्त बलों के साथ सर्च अभियान जारी है। कटेझिरिया का जंगल पहले भी नक्सल गतिविधियों का गढ़ रहा है।
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
            
                            
                        सुरक्षा बलों की फायरिंग। (सांकेतिक तस्वीर)
                                    - फोटो : अमर उजाला 
                    
    
        
    
विज्ञापन
 
विस्तार
                                                 
                जिले के रूपझर थाना क्षेत्र के कटेझिरिया के जंगल में सोमवार देर रात पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। रात करीब 11 से 12 बजे के बीच चली गोलीबारी में सुरक्षाबलों ने जवाबी फायरिंग की। हालांकि नक्सली अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। घटना के बाद पुलिस ने जंगल में कॉम्बिंग ऑपरेशन तेज कर दिया है।
                                
                
                
                 
                    
                                                                                                        
                                                
                        
                        
                        
                                                                                      
                   
                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
सर्चिंग के दौरान दिखे पांच नक्सली
एएसपी आदर्शकांत शुक्ला ने बताया कि सर्चिंग टीम को देर रात पांच नक्सली दिखाई दिए। जैसे ही पुलिस ने उन्हें घेरने की कोशिश की, नक्सलियों ने पहले फायरिंग शुरू की। जवाब में सुरक्षाबलों ने भी गोलीबारी की, जो कुछ देर तक चली। इस मुठभेड़ में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।    
             
                                                    
                                 
                                
                               
                                                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
पुलिस ने बढ़ाई घेराबंदी
घटना के बाद पुलिस ने रातभर इलाके की घेराबंदी कर सर्चिंग अभियान चलाया। मंगलवार सुबह से अतिरिक्त सुरक्षा बलों को कटेझिरिया और आसपास के इलाकों में भेजा गया है।
एएसपी शुक्ला के मुताबिक, “नक्सलियों की मूवमेंट की जानकारी लगातार मिल रही थी। फिलहाल इलाके में ऑपरेशन जारी है।”
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
14 जून को इसी जंगल में मारे गए थे चार इनामी नक्सली
कटेझिरिया का जंगल नक्सल गतिविधियों का पुराना अड्डा माना जाता है। 14 जून को इसी क्षेत्र में पुलिस ने 14-14 लाख रुपये के चार इनामी नक्सलियों रीता उर्फ तुब्बी श्रीरांगु हिडामी (पति चंदू उर्फ देवचंद), रवि, तुलसी उर्फ विमला उर्फ ईमला और सुमन को मुठभेड़ में ढेर किया था।
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                                                                
                                
                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
ये भी पढ़ें- 22 बच्चों की मौत के मामले में आरोपी डॉक्टर की पत्नी गिरफ्तार, स्टॉक में की थी हेराफेरी
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
हाल ही में 14 लाख की इनामी नक्सली ने किया था सरेंडर
इसी जिले में एक नवंबर को तीन राज्यों छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश की मोस्ट वांटेड नक्सली सुनीता आयाम (इनामी ₹14 लाख) ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया था।
लगातार हो रही कार्रवाई के चलते नक्सली अब बालाघाट बॉर्डर इलाकों में सक्रियता बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं। एएसपी आदर्शकांत शुक्ला बोले कि नक्सलियों ने पुलिस पर गोली चलाई थी। जवाब में सुरक्षाबलों ने भी फायरिंग की। अंधेरा होने की वजह से वे भाग निकले। इलाके में सर्चिंग जारी है।
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                
                                
                
                                                                
                               
                                                        
        
Trending Videos
 
    
                                                                        
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                                                सर्चिंग के दौरान दिखे पांच नक्सली
एएसपी आदर्शकांत शुक्ला ने बताया कि सर्चिंग टीम को देर रात पांच नक्सली दिखाई दिए। जैसे ही पुलिस ने उन्हें घेरने की कोशिश की, नक्सलियों ने पहले फायरिंग शुरू की। जवाब में सुरक्षाबलों ने भी गोलीबारी की, जो कुछ देर तक चली। इस मुठभेड़ में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            पुलिस ने बढ़ाई घेराबंदी
घटना के बाद पुलिस ने रातभर इलाके की घेराबंदी कर सर्चिंग अभियान चलाया। मंगलवार सुबह से अतिरिक्त सुरक्षा बलों को कटेझिरिया और आसपास के इलाकों में भेजा गया है।
एएसपी शुक्ला के मुताबिक, “नक्सलियों की मूवमेंट की जानकारी लगातार मिल रही थी। फिलहाल इलाके में ऑपरेशन जारी है।”
14 जून को इसी जंगल में मारे गए थे चार इनामी नक्सली
कटेझिरिया का जंगल नक्सल गतिविधियों का पुराना अड्डा माना जाता है। 14 जून को इसी क्षेत्र में पुलिस ने 14-14 लाख रुपये के चार इनामी नक्सलियों रीता उर्फ तुब्बी श्रीरांगु हिडामी (पति चंदू उर्फ देवचंद), रवि, तुलसी उर्फ विमला उर्फ ईमला और सुमन को मुठभेड़ में ढेर किया था।
ये भी पढ़ें- 22 बच्चों की मौत के मामले में आरोपी डॉक्टर की पत्नी गिरफ्तार, स्टॉक में की थी हेराफेरी
हाल ही में 14 लाख की इनामी नक्सली ने किया था सरेंडर
इसी जिले में एक नवंबर को तीन राज्यों छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश की मोस्ट वांटेड नक्सली सुनीता आयाम (इनामी ₹14 लाख) ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया था।
लगातार हो रही कार्रवाई के चलते नक्सली अब बालाघाट बॉर्डर इलाकों में सक्रियता बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं। एएसपी आदर्शकांत शुक्ला बोले कि नक्सलियों ने पुलिस पर गोली चलाई थी। जवाब में सुरक्षाबलों ने भी फायरिंग की। अंधेरा होने की वजह से वे भाग निकले। इलाके में सर्चिंग जारी है।