{"_id":"56e916b54f1c1b555b8b4584","slug":"kabaddi-player-murder-rohtak-boy-murder-rohtak-murder-haryana-murder-rohtak-haryana","type":"story","status":"publish","title_hn":"वीडियोः रोहतक में नेशनल कबड्डी खिलाड़ी की गोली मारकर हत्या ","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम ","slug":"crime"}}
वीडियोः रोहतक में नेशनल कबड्डी खिलाड़ी की गोली मारकर हत्या
ब्यूरो/अमर उजाला, रोहतक
Updated Thu, 17 Mar 2016 10:09 AM IST

कबड्डी खिलाड़ी की हत्या
- फोटो : अमर उजाला
रोहतक में स्कूटी सवार दो बदमाशों ने गांव रिठाल में कबड्डी के नेशनल खिलाड़ी की गोली मारकर हत्या कर दी। 24 वर्षीय खिलाड़ी सुखविंद्र प्रैक्टिस के बाद घर जा रहा था। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। परिजन सुखविंद्र को गंभीर हालत में पीजीआई भी लाए, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। खिलाड़ी की हत्या के बाद मृतक के परिजन रात को ही एसपी आवास पर पहुंच गए। यहां परिजनों ने एसपी से आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की।
हालांकि देररात तक पुलिस हत्या के कारणों का खुलासा भी नहीं कर सकी थी। पुलिस के मुताबिक गांव रिठाल निवासी चंद्रसिंह सिंह सेना से सेवानिवृत्त हैं। उनके दो बेटे हैं। छोटा बेटा सुखविंद्र कबड्डी खिलाड़ी था, जबकि दूसरा बेटा सन्नी खेतीबाड़ी करता है। मृतक के परिजनों का कहना है कि सुखविंद्र रोज प्रैक्टिस के लिए गांव के सरकारी स्कूल में जाता है। वह मंगलवार शाम को प्रैक्टिस के बाद घर की तरफ आ रहा था। जैसे ही वह घर के पास पहुंचा तो यहां दो युवकों ने उसे रोक लिया।
जब तक सुखविंद्र कुछ समझ पाता, इससे पहले ही एक आरोपी ने उसे पीछे से दबोच लिया और दूसरे ने सुखविंद्र के सिर में दो गोली मार दी। वारदात के बाद आरोपी स्कूटी पर सवार होकर फरार हो गए। फायरिंग की आवाज सुनकर ग्रामीण और परिजन मौके पर पहुंचे। सुखविंद्र को नाजुक हालत में पीजीआई लाया गया। यहां उपचार के दौरान कुछ ही देर में उसने दम तोड़ दिया। वहीं, हत्या की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस पहले तो गांव पहुंची लेकिन उसे यहां कोई नहीं मिला।
इसके बाद पुलिस सीधा पीजीआई पहुंची। फिलहाल पुलिस ने परिजनों के बयान पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। सदर थाना प्रभारी का कहना है कि अभी तक हत्या के कारण का पता नहीं चल सका है। परिजनों ने भी किसी पर शक भी जाहिर नहीं किया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगा दी गई हैं। गांव के आसपास आरोपियों की तलाश की जा रही है। ग्रामीणों से आरोपियों की स्कूटी का नंबर भी पूछा जा रहा है। सुखविंद्र प्रदेश के विभिन्न जिलों सहित देश विदेश में कबड्डी के कई मैच खेल चुका था। फिलहाल वह अगले महीने होने वाली अपनी प्रतियोगिता की तैयारी कर रहा था।
वीडियो आपको विचलित कर सकता है
हालांकि देररात तक पुलिस हत्या के कारणों का खुलासा भी नहीं कर सकी थी। पुलिस के मुताबिक गांव रिठाल निवासी चंद्रसिंह सिंह सेना से सेवानिवृत्त हैं। उनके दो बेटे हैं। छोटा बेटा सुखविंद्र कबड्डी खिलाड़ी था, जबकि दूसरा बेटा सन्नी खेतीबाड़ी करता है। मृतक के परिजनों का कहना है कि सुखविंद्र रोज प्रैक्टिस के लिए गांव के सरकारी स्कूल में जाता है। वह मंगलवार शाम को प्रैक्टिस के बाद घर की तरफ आ रहा था। जैसे ही वह घर के पास पहुंचा तो यहां दो युवकों ने उसे रोक लिया।
जब तक सुखविंद्र कुछ समझ पाता, इससे पहले ही एक आरोपी ने उसे पीछे से दबोच लिया और दूसरे ने सुखविंद्र के सिर में दो गोली मार दी। वारदात के बाद आरोपी स्कूटी पर सवार होकर फरार हो गए। फायरिंग की आवाज सुनकर ग्रामीण और परिजन मौके पर पहुंचे। सुखविंद्र को नाजुक हालत में पीजीआई लाया गया। यहां उपचार के दौरान कुछ ही देर में उसने दम तोड़ दिया। वहीं, हत्या की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस पहले तो गांव पहुंची लेकिन उसे यहां कोई नहीं मिला।
इसके बाद पुलिस सीधा पीजीआई पहुंची। फिलहाल पुलिस ने परिजनों के बयान पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। सदर थाना प्रभारी का कहना है कि अभी तक हत्या के कारण का पता नहीं चल सका है। परिजनों ने भी किसी पर शक भी जाहिर नहीं किया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगा दी गई हैं। गांव के आसपास आरोपियों की तलाश की जा रही है। ग्रामीणों से आरोपियों की स्कूटी का नंबर भी पूछा जा रहा है। सुखविंद्र प्रदेश के विभिन्न जिलों सहित देश विदेश में कबड्डी के कई मैच खेल चुका था। फिलहाल वह अगले महीने होने वाली अपनी प्रतियोगिता की तैयारी कर रहा था।
वीडियो आपको विचलित कर सकता है
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
ब्रेकिंग अपडेट।