{"_id":"59429a554f1c1b5f1a8b489f","slug":"man-commit-suicide-during-custody-of-police","type":"story","status":"publish","title_hn":"पंजाब: पुलिस थाने में फंदे से झूल गया नशा तस्कर, थाना प्रभारी समेत दो सस्पेंड","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम ","slug":"crime"}}
पंजाब: पुलिस थाने में फंदे से झूल गया नशा तस्कर, थाना प्रभारी समेत दो सस्पेंड
ब्यूरो /अमर उजाला, जालंधर(पंजाब)
Updated Fri, 16 Jun 2017 09:19 AM IST
विज्ञापन
थाने में पंखे से लटक कर किया सुसाइड
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
नशा तस्करी के आरोप में पुलिस एक शख्स को पूछताछ के लिए हिरासत में लेकर थाने लाई, लेकिन वहां जो कुछ हुआ उसने पुलिस वालों के पैर के नीचे से जमीन खिसका दी है। जालंधर के नूरमहल थाना पुलिस की हिरासत में वीरवार को एक व्यक्ति ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतक की पहचान लाहौरी राम निवासी कालिया कालोनी नूरमहल के तौर पर हुई है। पुलिस ने लाहौरी को नशा तस्करी के आरोप में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था।
ज्युडीशियल मैजिस्ट्रेट फिल्लौर अकबर खान ने इस मामले की जांच की। इसके बाद चिकित्सकों के बोर्ड से मृतक का पोस्टमार्टम करवाया गया। डीएसपी नकोदर मुकेश की जांच के बाद मामले में थाना नूरमहल के एसएचओ अमरजीत सिंह, नाइट मुंशी सुखविंदर सिंह को आरोपी पाया गया। इसके बाद दोनों को पुलिस ने सस्पेंड कर उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया।
एसएसपी गुरप्रीत भुल्लर ने बताया कि मुकदमा नंबर 54 के तहत आरोपी सुखदेव सिंह उर्फ मक्खन को 55 ग्राम नशीले पाउडर समेत गिरफ्तार किया था। पूछताछ के दौरान सुखदेव ने दो लोगों जसविंदर पाल उर्फ पप्पू और लाहौरी राम को भी नशा तस्करी में संलिप्त बताया था। इसलिए पुलिस ने लाहौरी राम को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था।
हवालात में बंद लाहौरी राम ने मुलाजिमों से कहा कि उसे गर्मी की वजह से घबराहट हो रही है। मुलाजिमों ने उसे हवालात से बाहर निकाल दिया और थाने का मेन गेट बंद कर खुद सो गए। कुछ देर बाद नींद से जागे मुलाजिमों ने उसे देखा तो वह पंखे से लटक रहा था। लाहौरी राम ने चुनरी के सहारे पंखे पर फंदा लगा लिया था। नाइट इंचार्ज मुलाजिम सुखविंदर सिंह उसे अस्पताल लेकर गए, मगर डाक्टरों ने उसे मृतक घोषित कर दिया।
Trending Videos
ज्युडीशियल मैजिस्ट्रेट फिल्लौर अकबर खान ने इस मामले की जांच की। इसके बाद चिकित्सकों के बोर्ड से मृतक का पोस्टमार्टम करवाया गया। डीएसपी नकोदर मुकेश की जांच के बाद मामले में थाना नूरमहल के एसएचओ अमरजीत सिंह, नाइट मुंशी सुखविंदर सिंह को आरोपी पाया गया। इसके बाद दोनों को पुलिस ने सस्पेंड कर उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसएसपी गुरप्रीत भुल्लर ने बताया कि मुकदमा नंबर 54 के तहत आरोपी सुखदेव सिंह उर्फ मक्खन को 55 ग्राम नशीले पाउडर समेत गिरफ्तार किया था। पूछताछ के दौरान सुखदेव ने दो लोगों जसविंदर पाल उर्फ पप्पू और लाहौरी राम को भी नशा तस्करी में संलिप्त बताया था। इसलिए पुलिस ने लाहौरी राम को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था।
हवालात में बंद लाहौरी राम ने मुलाजिमों से कहा कि उसे गर्मी की वजह से घबराहट हो रही है। मुलाजिमों ने उसे हवालात से बाहर निकाल दिया और थाने का मेन गेट बंद कर खुद सो गए। कुछ देर बाद नींद से जागे मुलाजिमों ने उसे देखा तो वह पंखे से लटक रहा था। लाहौरी राम ने चुनरी के सहारे पंखे पर फंदा लगा लिया था। नाइट इंचार्ज मुलाजिम सुखविंदर सिंह उसे अस्पताल लेकर गए, मगर डाक्टरों ने उसे मृतक घोषित कर दिया।