{"_id":"58dcad274f1c1bde0c63dab5","slug":"man-was-trying-to-sold-three-years-old-son-at-ambala-cantt-railway-station-people-released-him","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"3 साल के इस मासूम को बेचना चाहता है बाप, इसकी जो वजह बताई वो शर्मनाक","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम ","slug":"crime"}}
3 साल के इस मासूम को बेचना चाहता है बाप, इसकी जो वजह बताई वो शर्मनाक
ब्यूरो/अमर उजाला, अंबाला कैंट(हरियाणा)
Updated Fri, 31 Mar 2017 09:15 AM IST
विज्ञापन
अंबाला रेलवे स्टेशन पर मिला तीन साल का बच्चा
एक बाप अपने तीन साल के बेटे को बेचने को लिए स्टेशन पर बोली लगा रहा था। इसके पीछे की वजह जानकर शर्मसार हो जाएंगे आप। जानिए क्या है मामला।
Trending Videos
अंबाला रेलवे स्टेशन पर मिला तीन साल का बच्चा
घटना हरियाणा के अंबाला की है। कैंट में बुधवार देर रात हुई एक घटना ने इसांनियत और पिता के रिश्ते को शर्मसार कर दिया। सामाजिक संस्था हेल्पिंग पीपल अंबाला ने 3 साल के मासूम बच्चे को उसके शराबी बात से छुड़वाया। वह उसे बेचने की फिराक में घूम रहा था। संस्था के वर्कर्स ने बच्चे को रोते हुए देखा तो वे उसके पास गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
अंबाला रेलवे स्टेशन पर मिला तीन साल का बच्चा
वहीं उसका बाप नशे में धुत्त पड़ा था। संस्था के वर्कर को देखकर वह उसे 10 हजार रुपये में खरीदने की बात करने लगा। यह सुनते ही वह सारा माजरा समझ गया और चाइल्ड लाइन को खबर की। चाइल्ड लाइन की कोऑर्डिनेटर रेखा शर्मा अपनी टीम के सदस्यों अजय तिवारी और अशोक कुमार के साथ मौके पर पहुंची। उन्होंने पहले बच्चे को कुछ खिलाया पिलाया।
अंबाला रेलवे स्टेशन पर मिला तीन साल का बच्चा
फिर बच्चे को कैंट सिविल अस्पताल लाया गया, जहां पर उसका मेडिकल करवाया गया। उसके बाद बच्चे को चाइल्ड लाइन ने अपनी सुरक्षा में ले लिया है। इसी बीच मौका पाकर बच्चे का पिता वहां से भाग खड़ा हुआ। अब संस्था इस बारे में पुलिस से बतचीत करेगी, ताकि पता लगाया जा सके कि बच्चे के साथ घूम रहा वह आदमी असल में उसका पिता था या फिर यह वह अपहरण करके लाया था और यहां बेचने की फिराक में था।
विज्ञापन
अंबाला रेलवे स्टेशन पर मिला तीन साल का बच्चा
हेल्पिंग पीपल अंबाला के प्रधान आशीष अग्रवाल ने बताया कि उनकी टीम का सदस्य ललित बिंद्रा कैंट बस स्टैंड के पास सब्जी मंडी में काम करता है। रात करीब 10 बजे उसने अपनी दुकान के पीछे 3 साल के एक छोटे से बच्चे को रोते बिलखते हुए देखा। पास में पिता नशे में धुत्त पड़ा था और उसे पीट रहा था। ललित ने पहले बच्चे को उससे छुड़वाया और दुकान पर ले गया।