{"_id":"69205528203ef8783c004ae2","slug":"lucknow-news-lucknow-news-c-13-1-lko1096-1481680-2025-11-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lucknow News: शेयर ट्रेडिंग के नाम पर कारोबारी व चार अन्य से ठगे 27 लाख","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lucknow News: शेयर ट्रेडिंग के नाम पर कारोबारी व चार अन्य से ठगे 27 लाख
विज्ञापन
विज्ञापन
- रकम मांगने पर पीड़ित को धमकाने का आरोप
- कोर्ट के आदेश पर नाका पुलिस ने चार पर दर्ज किया केस
लखनऊ। नाका के राजेेंद्र नगर निवासी कारोबारी सुभाष चंद्र गुप्ता व उनके चार रिश्तेदारों से शेयर ट्रेडिंग के नाम पर ठगों ने 27 लाख रुपये ऐंठ लिए। कोर्ट के आदेश पर नाका पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
सुभाष के मुताबिक नवंबर 2023 में उनका संपर्क शहीदपथ रोड स्थित क्रिस्टल लिंक अपार्टमेंट निवासी नासिर अली सिद्की से हुआ था। अपार्टमेंट में ही उसका दफ्तर था। नासिर के साथ पत्नी सलमा बानो, सरोजनी नगर निवासी जाकिर अली और बस्ती के लालगंज का रहने वाला सौरभ लोगों को शेयर ट्रेडिंग में निवेश कर मुनाफा कमाने का झांसा देते थे। आरोपियों की बातों में सुभाष भी आ गए।उन्होेंने व उनके चार रिश्तेदारों ने आरोपियों के कहे मुताबिक अप्रैल 2024 में 27 लाख निवेश कर दिए। मगर न तो उन्हें मुनाफा मिला और न मूल रकम मिली। उल्टा दबाव बनाने पर आरोपी उन्हें धमकाने लगे। ऐसे में पीड़ित ने कोर्ट की शरण ली।
25 सौ निवेशकों से 150 करोड़ ठग चुके हैं आरोपी
सुभाष ने बताया कि छानबीन करने पर पता चला कि आरोपी उन्हें की 25 सौ निवेशकों से 150 करोड़ रुपये ऐंठ चुके हैं। इन पर गोमतीनगर थाने में केस भी दर्ज था। कारोबारी का कहना है कि एसटीएफ ने चारों को गिराफ्तार कर जेल भी भेजा था। इंस्पेक्टर श्रीकांत राय के मुताबिक संभवता आरोपी अभी जेल में हैं। फिलहाल मामले की तफ्तीश की जा रही है।
Trending Videos
- कोर्ट के आदेश पर नाका पुलिस ने चार पर दर्ज किया केस
लखनऊ। नाका के राजेेंद्र नगर निवासी कारोबारी सुभाष चंद्र गुप्ता व उनके चार रिश्तेदारों से शेयर ट्रेडिंग के नाम पर ठगों ने 27 लाख रुपये ऐंठ लिए। कोर्ट के आदेश पर नाका पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
सुभाष के मुताबिक नवंबर 2023 में उनका संपर्क शहीदपथ रोड स्थित क्रिस्टल लिंक अपार्टमेंट निवासी नासिर अली सिद्की से हुआ था। अपार्टमेंट में ही उसका दफ्तर था। नासिर के साथ पत्नी सलमा बानो, सरोजनी नगर निवासी जाकिर अली और बस्ती के लालगंज का रहने वाला सौरभ लोगों को शेयर ट्रेडिंग में निवेश कर मुनाफा कमाने का झांसा देते थे। आरोपियों की बातों में सुभाष भी आ गए।उन्होेंने व उनके चार रिश्तेदारों ने आरोपियों के कहे मुताबिक अप्रैल 2024 में 27 लाख निवेश कर दिए। मगर न तो उन्हें मुनाफा मिला और न मूल रकम मिली। उल्टा दबाव बनाने पर आरोपी उन्हें धमकाने लगे। ऐसे में पीड़ित ने कोर्ट की शरण ली।
विज्ञापन
विज्ञापन
25 सौ निवेशकों से 150 करोड़ ठग चुके हैं आरोपी
सुभाष ने बताया कि छानबीन करने पर पता चला कि आरोपी उन्हें की 25 सौ निवेशकों से 150 करोड़ रुपये ऐंठ चुके हैं। इन पर गोमतीनगर थाने में केस भी दर्ज था। कारोबारी का कहना है कि एसटीएफ ने चारों को गिराफ्तार कर जेल भी भेजा था। इंस्पेक्टर श्रीकांत राय के मुताबिक संभवता आरोपी अभी जेल में हैं। फिलहाल मामले की तफ्तीश की जा रही है।