Ludhiana News: डॉक्टर को महंगा पड़ा नेपाली नौकर, 18 लाख रुपये की नकदी और जेवरात ले उड़ा
पंजाब के लुधियाना में एक डॉक्टर को नेपाली नौकर रखना महंगा पड़ा। नौकर 18 लाख की नकदी और जेवरात लेकर भाग निकला। डॉक्टर और उनकी पत्नी रिश्तेदारी में गए थे। इसी दौरान नौकर ने वारदात को अंजाम दिया।
 
                            विस्तार
लुधियाना के सिविल लाइंस के संत स्ट्रीट इलाके में रहने वाले होम्योपैथिक डॉक्टर नितिन जैन के घर 10 दिन पहले रखे गए नौकर ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। घटना का पता उस समय चला जब डॉक्टर और उनकी पत्नी देर रात को अपने रिश्तेदार के घर से वापस आए। घर के ताले टूटे देख उनके होश उड़ गए। अंदर गए तो अलमारी के ताले टूटे और सामान बिखरा था। आरोपी इतना शातिर था कि घर में डॉक्टर के बुजुर्ग माता-पिता सो रहे थे और आरोपी ने उन्हें भनक तक नहीं लगने दी।
 
वारदात को अंजाम दे आरोपी फरार हो गया। डॉ. नितिन ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। थाना डिविजन आठ की पुलिस ने डॉक्टर की शिकायत पर नेपाल के जिला कलाली स्थित गांव गोदावरी निवासी श्याम विष्कर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
नितिन जैन ने बताया कि वह होमियोपैथी डॉक्टर हैं। पांच मार्च को वह और उनकी पत्नी रिश्तेदार के पास गए थे। उस समय घर में डॉक्टर के माता-पिता मौजूद थे। छह मार्च को तड़के करीब डेढ़ बजे जब वे घर आए तो दरवाजा खुला था और सामान बिखरा था। घर के ताले टूटे थे। अलमारी में सोने-चांदी के जेवरात, कैश, घड़ियां, जरूरी दस्तावेज, बैंक के लॉकर की चाबी, चेक समेत अन्य कीमती सामान चोरी हो चुका था। उस समय घर में नौकर भी नहीं मौजूद था।
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                नितिन जैन के मुताबिक उनके घर से लगभग 18 लाख रुपये की नकदी और लाखों के जेवरात व अन्य कीमती सामान चोरी हुआ है। उनका करीब 60 लाख का नुकसान हुआ है। घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से आशंका है कि आरोपी नेपाली नौकर के साथ कोई दूसरा भी था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को खंगालते हुए नेपाली नौकर का पता लगाना शुरू कर दिया है। 
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                डॉक्टर ने बताया कि उनके घर में जो पहले नेपाली नौकर रखा था, उसी ने अब नेपाली नौकर श्याम को गांव जाने से पहले ही रखवाया था। डॉक्टर के घर में काम करने वाला पहला नेपाली नौकर और अब चोरी की वारदात करने वाला नेपाली नौकर श्याम दोनों फेसबुक फ्रेंड थे।

