सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   Pitbull dog attacks woman in Ludhiana of Punjab

Punjab News: लुधियाना में पिटबुल ने महिला पर किया हमला, लाठियां बरसाते रहे लोग, 15 मिनट तक नहीं छोड़ी बाजू

संवाद न्यूज एजेंसी, लुधियाना (पंजाब) Published by: ajay kumar Updated Mon, 18 Dec 2023 07:02 PM IST
विज्ञापन
सार

पिटबुल के मालिक कपिल ने कहा कि उसे नहीं पता था कि उसका कुत्ता इतना खूंखार हो गया है। अभी उसकी उम्र 16 साल की हुई है। महिला ने हाथ में काले रंग का लिफाफा पकड़ा था। अचानक से कुत्ते ने उस पर हमला कर दिया। कुत्ते को सभी टीके लगवाए हैं लेकिन अब वह कुत्ते को छोड़ देंगे।

Pitbull dog attacks woman in Ludhiana of Punjab
पिटबुल। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी (फाइल)
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पंजाब के लुधियाना में पिटबुल कुत्ते का आतंक देखने को मिला। यहां के किदवई नगर इलाके में एक पिटबुल कुत्ते ने महिला पर हमला कर दिया। कुत्ते ने करीब 15 मिनट तक महिला की बाजू को जबड़े में दबाकर रखा। महिला खूब चिल्लाती रही। मगर किसी ने उसे छुड़ाने की हिम्मत नहीं दिखाई।  

loader
Trending Videos


कुछ देर बाद लोगों ने हिम्मत दिखा कुत्ते पर लाठी से हमला किया। मगर पिटबुल ने 15 मिनट तक महिला की बाजू को पकड़ रखा था। कुत्ते के छोड़ने पर महिला को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उसकी पहचान रितू के रुप में हुई है।
विज्ञापन
विज्ञापन


महिला ने बताया कि वह बैंक से घर लौट रही थी। दोपहर करीब एक बजे जब वह गली से गुजर रही थी तभी एक घर से पिटबुल कुत्ता बाहर निकला। उसने आते ही बाजू पकड़ ली। महिला के चीखने-चिल्लाने पर लोग मौके पर पहुंचे। लोगों ने लाठी से कुत्ते पर कई वार किए लेकिन उसने नहीं छोड़ा। 

कुत्ते ने महिला को जमीन पर गिराकर नोचने लगा। लोगों ने काफी मशक्कत के बाद महिला को कुत्ते से छुड़वाया। इसके बात महिला का पति उसे अस्पताल लेकर पहुंचाया। जहां उसका इलाज चल रहा है। रितू ने कहा कि कपिल नाम के युवक का ये कुत्ता है। कपिल के घर का दरवाजा खुला तो अचानक से कुत्ता बाहर निकला और धावा बोल दिया। वहीं पिटबुल के मालिक कपिल ने कहा कि उसे नहीं पता था कि उसका कुत्ता इतना खूंखार हो गया है। अभी उसकी उम्र 16 साल की हुई है। महिला ने हाथ में काले रंग का लिफाफा पकड़ा था। अचानक से कुत्ते ने उस पर हमला कर दिया। कुत्ते को सभी टीके लगवाए हैं लेकिन अब वह कुत्ते को छोड़ देंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed