दुल्हन बनकर घर में आई। भाभी बोलता था पति का दोस्त। दवा मांगी तो उसने जो दी, खाते ही बेहोश हो गई। होश आया तो सब लुट चुका था। उसने उसकी अश्लील वीडियो भी बना ली थी। वीडियो को सोशल साइट पर डालने की धमकी देकर वह ब्लैकमेल करने लगा।
छह महीने तक नवविहिता लगातार ब्लैकमेलिंग की शिकार होती रही। इसी बीच उसने वीडियो के बदले में रुपये मांगे उसने रुपये भी दे दिए, लेकिन आरोपी ने वीडियो नहीं दी। हिम्मत बांधकर अब युवती ने पुलिस थाने जाकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दी। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामला, हरियाणा के सिरसा का है।
जानकारी के अनुसार ओटू क्षेत्र निवासी 26 वर्षीय विवाहिता एक विवाहिता ने पुलिस को शिकायत दी। जिसमें विवाहिता ने कहा कि उसके गांव में ही रहने वाले पंकज कुमार के साथ उसके पति की अच्छी बोलचाल है। इस कारण पंकज का घर आना जाना लगा रहता था। दस जवनरी 2016 को वह घर में आया।
पीड़िता ने कहा कि इस बीच उसे कई दिनों से खांसी हो रही थी और उसने पति से इसकी दवाई मंगवा रखी थी। उसने पंकज से दवाई की शीशी देने को कहा, जब दवाई पी तो वह बेसुध होकर बेहोश हो गई। होश आने पर उसने खुद को निर्वस्त्र पाया। साथ ही पंकज लेटा हुआ था।
आरोप है कि पंकज ने दवाई में नशीला पदार्थ मिला दिया जिससे वह बेसुध हो गई। इसके बाद उसने उसके साथ बलात्कार कर उसकी अश्लील वीडियो बना ली। पंकज ने उसे धमकी दी कि अगर किसी को इस बारे में बताया तो सोशल साइट पर वायरल कर देगा।
बदनामी के भय से विवाहिता ने किसी को यह बात नहीं बताई। अश्लील वीडियो के दम पर पंकज ने उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। वह जब चाहता वीडियो का डर दिखाकर उसकी अस्मत खेलता रहा। कुछ महीने बाद उसने रुपये रुपये मांगने शुरू कर दिए।
पीड़िता का आरोप है कि पंकज ने उसे कहा कि एक लाख रुपये में वीडियो का सौदा कर ले। उसने उसे 90 हजार रुपये दे भी दिए, लेकिन पंकज वीडियो देने से इंकार कर दिया। वह लगातार परेशान रहने लगी तो उसके पति ने उससे इसका कारण पूछ लिया। हिम्मत करके उसने पति को सारी आपबीती सुना दी।
इसके बाद परिवार वाले उसे पुलिस थाने ले आए। रानियां पुलिस उसके बयान दर्ज करने के उपरांत मेडिकल जांच करवाई। पुलिस का कहना है कि आरोपी पंकज कुमार के खिलाफ बलात्कार व ब्लैकमेलिंग का मामला दर्ज किया गया है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करके अदालत में पेश किया जाएगा।
दुल्हन बनकर घर में आई। भाभी बोलता था पति का दोस्त। दवा मांगी तो उसने जो दी, खाते ही बेहोश हो गई। होश आया तो सब लुट चुका था। उसने उसकी अश्लील वीडियो भी बना ली थी। वीडियो को सोशल साइट पर डालने की धमकी देकर वह ब्लैकमेल करने लगा।
छह महीने तक नवविहिता लगातार ब्लैकमेलिंग की शिकार होती रही। इसी बीच उसने वीडियो के बदले में रुपये मांगे उसने रुपये भी दे दिए, लेकिन आरोपी ने वीडियो नहीं दी। हिम्मत बांधकर अब युवती ने पुलिस थाने जाकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दी। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामला, हरियाणा के सिरसा का है।