भिवाड़ी में वाहन चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। चोरों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि अब घर के बाहर खड़ी महंगी गाड़ियां भी सुरक्षित नहीं रहीं। ताजा मामला भिवाड़ी के फेज-8 इलाके का है, जहां देर रात एक स्कॉर्पियो गाड़ी चोरी कर ली गई। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरों में कैद होने के बावजूद चोर बेखौफ होकर फरार हो गए।
घर के बाहर खड़ी स्कॉर्पियो चोरी, बिना नंबर की गाड़ी से वारदात
जानकारी के अनुसार करन सिंह दायमा, निवासी आलमपुर तहसील टपूकड़ा जिला खैरथल-तिजारा, भिवाड़ी फेज-8 स्थित मकान संख्या 8/702 के बाहर अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी (RJ40 UC 2007) खड़ी कर सो रहे थे। 18-19 जनवरी की रात करीब ढाई बजे एक काले रंग की बिना नंबर की स्कॉर्पियो वहां आकर रुकी। उसमें से उतरे एक अज्ञात व्यक्ति ने कुछ ही पलों में करन सिंह की स्कॉर्पियो को स्टार्ट किया और मौके से फरार हो गया।
ये भी पढ़ें: चिमरवाड़ा गांव में नवविवाहिता का दिनदहाड़े अपहरण, थार में सवार बदमाश फरार
सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई चोरी, पीड़ित ने दर्ज कराई शिकायत
पीड़ित के अनुसार चोरी की पूरी घटना आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गई है। सुबह घटना की जानकारी मिलने पर उन्होंने तुरंत 112 पुलिस हेल्पलाइन पर सूचना दी। इसके बाद भिवाड़ी फेज-थर्ड थाना पहुंचकर लिखित शिकायत दी और अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है।
क्षेत्र में बढ़ी चिंता, लोगों ने सुरक्षा व्यवस्था पर उठाए सवाल
घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि लगातार हो रही वाहन चोरी की घटनाएं पुलिस की गश्त और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर रही हैं। लोगों ने रात्रि गश्त बढ़ाने और संदिग्ध वाहनों की सख्त जांच की मांग की है।
पुलिस जांच में जुटी, जल्द गिरफ्तारी का दावा
पुलिस का कहना है कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है। भिवाड़ी जैसे औद्योगिक शहर में बढ़ती वाहन चोरी की घटनाएं आमजन की सुरक्षा के लिए बड़ी चुनौती बनती जा रही हैं।