जयपुर–दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग-48 पर प्रागपुरा थाना क्षेत्र में हुए केमिकल टैंकर हादसे के बाद सोमवार सुबह हालात को परखते हुए प्रशासन ने राहत और सुरक्षा कार्यों को आगे बढ़ाया। रातभर चले रेस्क्यू ऑपरेशन और सतत निगरानी के बाद सुबह विशेषज्ञ टीमों ने मौके की स्थिति का गहन आकलन किया। संभावित जोखिमों को ध्यान में रखते हुए दुर्घटनाग्रस्त केमिकल टैंकर और ट्रोले को हटाने की कार्रवाई शुरू की गई।
प्रशासन ने सुरक्षा मानकों का पूरा पालन करते हुए क्रेन की मदद से दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाया। इस दौरान प्रागपुरा पुलिस द्वारा ट्रैफिक को नियंत्रित ढंग से संचालित किया गया, ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था या खतरे की स्थिति उत्पन्न न हो। फिलहाल हाईवे पर यातायात सीमित गति से चल रहा है और धीरे-धीरे व्यवस्था को सामान्य किया जा रहा है।
पढे़ं; झालावाड़ के रुडलाव गांव में खेत की रखवाली कर रहे किसान पर तेंदुए का हमला, गांव में दहशत
पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर लगातार मौजूद रहे। रसायन से जुड़े किसी भी संभावित खतरे को रोकने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए। मार्ग से गुजरने वाले वाहनों को नियंत्रित रफ्तार में निकाला गया और चालकों को सतर्क रहने की अपील की गई।
इस बीच पुलिस महानिरीक्षक ने हादसे को गंभीरता से लेते हुए रसायन से भरे वाहनों के संचालन को लेकर सख्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने वन-वे लेन ड्राइव सिस्टम की अनिवार्य पालना, निर्धारित लेन में ही वाहन चलाने, सीमित गति का पालन और नियमों की कड़ाई से अनुपालना के निर्देश दिए हैं। साथ ही खतरनाक रसायन ढोने वाले वाहनों की नियमित तकनीकी जांच और निरंतर निगरानी पर जोर दिया गया है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके। प्रशासन का कहना है कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और यातायात व्यवस्था को जल्द ही पूरी तरह सुचारू कर दिया जाएगा।