जिले के कायमपुराबास में खनन माफिया की लापरवाही ने शनिवार को एक और जान ले ली। दोपहर करीब एक बजे गैलेक्सी इंफ्रा लिमिटेड के खनन प्लांट पर ब्लास्टिंग के दौरान एक भारी पत्थर करीब 200 मीटर दूर जाकर मजदूर के सिर पर गिरा। हादसे में मजदूर छोटे लाल पासवान (पुत्र कमली पासवान), निवासी बिहार, की मौके पर ही मौत हो गई।
एक महीने पहले बिहार से राजस्थान आया था मजदूर
मौके पर मौजूद साथी मजदूरों और ग्रामीणों ने घायल को निजी वाहन से कोटपूतली बीडीएम जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक महज एक माह पहले रोजी-रोटी की तलाश में यहां आया था और सुरक्षा के बिना काम कर रहा था।
अवैध खनन के खिलाफ 465 दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण
हादसे के बाद इलाके में गुस्सा और आक्रोश फैल गया। ग्रामीणों का आरोप है कि ब्लास्टिंग के दौरान न तो सुरक्षा घेरा बनाया गया और न ही मजदूरों को सुरक्षित दूरी पर रखा गया। सेफ्टी जोन केवल कागजों में था। हादसा ऐसे समय में हुआ जब कायमपुराबास में अवैध खनन के खिलाफ ग्रामीण पिछले 465 दिनों से धरने पर बैठे हैं। धरना स्थल ब्लास्टिंग क्षेत्र से मात्र 150–200 मीटर दूर है।
ये भी पढ़ें: अजमेर हाई सिक्योरिटी जेल: रोहित गोदारा–लॉरेंस गैंग से जुड़े 5 आरोपी गिरफ्तार, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट बरामद
चेतावनी के बाद भी नहीं हो रही कार्रवाई
धरनार्थियों और सरपंचों ने आरोप लगाया कि बीते डेढ़ साल में जिला प्रशासन, खनिज विभाग और पुलिस को बार-बार चेतावनी दी गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि जब तक अवैध खनन पूरी तरह बंद नहीं होगा और जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई नहीं होगी, आंदोलन और तेज रहेगा।