खैरथल के समीप मातोर गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक्सप्रेस-वे के पास स्थित एक खाली कुएं से पशु अवशेष मिलने की सूचना सामने आई। अवशेषों को देखकर ग्रामीणों ने गोकशी की आशंका जताई, जिसके बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया। शनिवार शाम किसान पंचायत के अध्यक्ष कृष्णा चौधरी अपनी टीम के साथ खैरथल थाने पहुंचे और मामले को लेकर शिकायत दर्ज कराई। आरोप है कि शिकायत के दौरान पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया और युवाओं के साथ कथित तौर पर अभद्र व्यवहार किया, जिससे किसान संगठन के पदाधिकारियों में रोष व्याप्त हो गया।
किसान संगठनों का विरोध, पुलिस हरकत में आई
रविवार सुबह किसान महापंचायत के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में युवा खैरथल थाने पहुंचे और थाना अधिकारी तथा पुलिस उपाधीक्षक के समक्ष विरोध दर्ज कराया। दबाव बढ़ने के बाद पुलिस हरकत में आई और खैरथल नगर परिषद के अग्निशमन कर्मचारी अमित शर्मा को कुएं में उतारा गया। प्रारंभिक जांच में कुएं में कुछ भी संदिग्ध नहीं होने की बात सामने आई।
कुएं से निकले पशु अवशेष, पुलिस ने किए जब्त
इसके बाद किसान पंचायत के अध्यक्ष कृष्णा चौधरी स्वयं कुएं में उतरे। इस दौरान एक कट्टे में पशु का सिर, दो जबड़े, सींग, दांत सहित अन्य अवशेष मिले। अवशेषों को बाहर निकालकर पुलिस को सौंप दिया गया। पुलिस ने इन्हें जब्त कर जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें:
पुलिस की गाड़ी की टक्कर से जुगाड़ गाड़ी पलटी, एक की मौत, लोगों ने अलवर-जयपुर हाईवे किया जाम
विहिप ने लगाए लगातार घटनाओं के आरोप
मौके पर पहुंचे विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी प्रहलाद छंगाणी और दिनेश कौशिक ने दावा किया कि क्षेत्र में गोकशी की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। उन्होंने बताया कि इससे पहले अगवानी गांव के पास भी इसी तरह के पशु अवशेष एक कुएं में मिले थे। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। स्थानीय लोगों और किसान संगठनों ने दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।