मेवाड़ व वागड़ के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री महेन्द्रजीत सिंह मालवीय के भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है। राजस्थान सरकार के जनजातीय क्षेत्रीय विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस एक डूबती नाव बताया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि कांग्रेस जैसी डूबती नान में जो बैठेगा वह डूब जाएगा।
वागड़ की राजनीति पर नहीं पड़ेगा प्रभाव: खराड़ी
मंत्री खराड़ी ने महेन्द्रजीत सिंह मालवीय के भाजपा छोड़ने के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "जब वे भाजपा में आए थे, उनका स्वागत किया गया, और अब जब वे जा रहे हैं तो उन्हें धन्यवाद। मालवीय के जाने से वागड़ की राजनीति में कोई बड़ा बदलाव नहीं होने वाला है।"
मालवीय पर नहीं था किसी प्रकार का दबाव
इस दौरान खराड़ी ने स्पष्ट किया कि मालवीय पर किसी प्रकार का दबाव नहीं था। उन्होंने अपनी इच्छा से भाजपा में आए थे और अब अपनी इच्छा से कांग्रेस में जा रहे हैं।
एजेंसियों की कार्रवाई सामान्य प्रक्रिया
वहीं, भाजपा छोड़ने के अगले दिन एसीबी की कार्रवाई को लेकर पूछे गए सवाल पर मंत्री खराड़ी ने कहा कि एजेंसियों की कार्रवाई सामान्य प्रक्रिया है। उन्होंने कहा, "यदि जांच नहीं होगी तो लूटपाट बढ़ेगी और जनता के पैसे का दुरुपयोग होगा। ऐसा नहीं है कि किसी के पार्टी छोड़ते ही एजेंसियां सक्रिय हो जाती हैं।"
भाजपा छोड़ते समय पूर्व मंत्री ने लगाया था आरोप
गौरतलब है कि पूर्व मंत्री महेन्द्रजीत सिंह मालवीय ने करीब 9 दिन पहले भाजपा छोड़ने का एलान किया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि भाजपा में उनका दम घुट रहा है और सत्ता में रहते हुए भी वे जनता के काम नहीं करा पा रहे थे। उन्होंने कहा कि मनरेगा का भुगतान महीनों से अटका हुआ है, किसानों को खाद नहीं मिल रही और गरीबों की सुनवाई नहीं हो रही। उन्होंने बताया कि कई बार मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष को पत्र लिखने के बावजूद कोई समाधान नहीं हुआ।
ये भी पढ़ें:
लोकसभा अध्यक्ष ने किया अमरूद महोउत्सव का उद्घाटन, जिले के लिए किया बड़ा एलान
कांग्रेस नेताओं से मुलाकात कर चुके हैं मालवीय
भाजपा से अलग होने के बाद मालवीय ने कांग्रेस महासचिव सुखजिंदर सिंह रंधावा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली से मुलाकात की, जिससे उनके कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें और तेज हो गई हैं।