कोटा रेल मंडल में दिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रैक पर अमृतसर से मुंबई जा रही गोल्डन टेंपल मेल ट्रेन में सीट को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद कुछ युवकों ने एक युवक के साथ जमकर मारपीट कर दी। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पीड़ित की तरफ से दी गई रिपोर्ट को लेकर आगे कार्रवाई की जा रही है। घायल का अस्पताल में उपचार भी जारी है।
जीआरपी कोटा के थाना अधिकारी हजारी सिंह मीणा ने बताया की झालावाड़ जिले के पचपहाड़ निवासी शाहबाज अहमद गोल्डन टेंपल मेल में सफर कर रहा था। उसे कोटा से भवानीमंडी तक जाना था। इस बीच ट्रेन में ही सफर कर रहे हैं कुछ युवकों के ग्रुप से जनरल कोच में सीट को लेकर उसका विवाद हो गया और कहासुनी से शुरू हुआ यह विवाद मारपीट में तब्दील हो गया। युवकों ने शाहबाज के साथ जमकर मारपीट की। वहीं तत्काल ही आरपीएफ पुलिस ने दो युवकों को ट्रेन में ही पकड़ लिया। बाद में जीआरपी चौकी भवानी मंडी को इस घटना की जानकारी दी और दोनों युवकों को जीआरपी पुलिस के सुपूर्द कर दिया।
पढे़ं: राजस्थान में बदला मौसम, 22 जनवरी से मावठ की संभावना
युवक के साथ मारपीट करने के मामले में पंजाब निवासी सनी और विश्वेंद्र को गिरफ्तार किया है। वहीं घायल शाहबाज अहमद की रिपोर्ट पर उसका मेडिकल भी करवाया गया है। सामने आया है की मारपीट करने वाले युवकों का ग्रुप पंजाब से मुंबई जा रहा था। इस मामले में वीडियो भी सामने आया था। जिसमें युवकों द्वारा एक युवक पर जमकर लात घुसो से मारपीट की जा रही है।