Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Sagar News: Residents hit streets against rising thefts and police inaction, block road outside police statio
{"_id":"696a2cbbd58714cc0a0bec10","slug":"anger-erupts-after-theft-at-a-jain-temple-in-surkhi-police-station-blocked-market-completely-closed-sagar-news-c-1-1-noi1338-3848303-2026-01-16","type":"video","status":"publish","title_hn":"Sagar News: बढ़ती चोरी और पुलिस की निष्क्रियता के खिलाफ सड़क पर उतरे लोग, थाने के सामने चक्काजाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sagar News: बढ़ती चोरी और पुलिस की निष्क्रियता के खिलाफ सड़क पर उतरे लोग, थाने के सामने चक्काजाम
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सागर Published by: सागर ब्यूरो Updated Sat, 17 Jan 2026 10:53 PM IST
Link Copied
जिले के सुरखी नगर में बढ़ती आपराधिक घटनाओं और पुलिस की कथित निष्क्रियता के खिलाफ स्थानीय निवासियों का गुस्सा फूट पड़ा। शुक्रवार को बड़ी संख्या में लोगों ने सुरखी थाने के सामने चक्काजाम कर दिया। इस विरोध प्रदर्शन के चलते नगर के बाजार पूरी तरह बंद रहे और सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।
जानकारी के मुताबिक बीते दिनों नगर के बीचोंबीच स्थित दिगंबर जैन मंदिर में चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया था। चोर मंदिर से करीब 5 किलो वजन के 19 चांदी के छत्र चुरा ले गए। घटना के बाद से ही जैन समाज सहित पूरे नगर में असुरक्षा का माहौल था। आरोप है कि पुलिस ने इस मामले में अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की और न ही आरोपियों का सुराग लगा पाई है।
आक्रोश तब और बढ़ गया जब बीती रात थाने के बिल्कुल सामने स्थित एक दुकान में चोरों ने सेंधमारी का असफल प्रयास किया। लोगों का कहना है कि जब पुलिस थाने के सामने ही सुरक्षा नहीं है, तो पूरा नगर भगवान भरोसे है। इसी बात को लेकर दिगंबर जैन समाज ने शुक्रवार को नगर बंद का आह्वान किया, जिसे सभी व्यापारी संगठनों और समाजों का समर्थन मिला।
सुबह 11 बजे शुरू हुआ चक्काजाम दोपहर बाद तक जारी रहा। मौके पर एसडीओपी प्रकाश मिश्रा और थाना प्रभारी ने पहुंचकर लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन प्रदर्शनकारी टस से मस नहीं हुए। प्रदर्शन में महिलाओं की भी बड़ी भागीदारी रही। लोगों की स्पष्ट मांग है कि जब तक जिला कलेक्टर और एसपी मौके पर नहीं आते और आरोपियों की गिरफ्तारी का ठोस आश्वासन नहीं मिलता, धरना खत्म नहीं होगा।
मामले में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) प्रकाश मिश्रा ने कहा कि नगर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लोगों में नाराजगी है। हम सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं और कुछ संदिग्धों से पूछताछ जारी है। जल्द ही चोरी की वारदातों का खुलासा किया जाएगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।