Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Datia News
›
Datia News: Man tampers with burning pyre, smears ashes on body and takes remains home, faces social boycott
{"_id":"696b4ad8498e8725180fbe3a","slug":"a-young-man-tampered-with-the-funeral-pyre-and-took-the-ashes-home-datia-news-c-1-1-noi1454-3851327-2026-01-17","type":"video","status":"publish","title_hn":"Datia News: जलती चिता से छेड़छाड़ कर राख से किया स्नान, अस्थियां घर ले गया युवक, समाज ने हुक्का-पानी बंद किया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Datia News: जलती चिता से छेड़छाड़ कर राख से किया स्नान, अस्थियां घर ले गया युवक, समाज ने हुक्का-पानी बंद किया
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दतिया Published by: दतिया ब्यूरो Updated Sat, 17 Jan 2026 05:10 PM IST
शहर के झिरका बाग इलाके में बुधवार देर रात मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई। यहां एक युवक ने श्मशान घाट पहुंचकर जलती चिता से छेड़छाड़ की, राख से स्नान किया और मृतक की खोपड़ी व अस्थियां अपने घर ले गया। सुबह अस्थि संचय के दौरान मामला उजागर होने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।
जानकारी के अनुसार झिरका बाग निवासी मूलचंद्र कुशवाहा (70) का बुधवार शाम निधन हो गया था। परिजनों ने परंपरा के अनुसार श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया। अंतिम संस्कार के बाद जब सभी लोग घर लौट गए तो रात करीब 11 बजे मोहल्ले का ही बल्ली कुशवाहा (40), पुत्र तुलसी कुशवाहा, श्मशान घाट पहुंचा। प्रत्यक्ष तथ्यों के मुताबिक आरोपी ने जलती चिता की लकड़ियों को इधर-उधर फैलाया और चिता की राख को शरीर पर मलकर वहीं स्नान किया। इसके बाद वह मृतक की खोपड़ी और अस्थियों को एक पॉलीथिन में भरकर अपने घर ले गया। बताया जा रहा है कि वह पूरी रात अस्थियों को अपने कमरे में रखकर वहीं सोता रहा।
गुरुवार सुबह जब परिजन अस्थि संचय के लिए श्मशान घाट पहुंचे तो चिता की राख बिखरी हुई मिली और खोपड़ी गायब थी। इस पर परिजनों और समाज के लोगों ने आसपास तलाश शुरू की। शक होने पर बल्ली कुशवाहा के घर पहुंचे, जहां वह राख से लिपटा मिला। पूछताछ करने पर उसने पूरी घटना स्वीकार कर ली।
घटना की जानकारी मिलते ही कुशवाहा समाज में भारी आक्रोश फैल गया। समाज के बुजुर्गों ने तत्काल पंचायत बुलाकर आरोपी के कृत्य को सामाजिक मर्यादाओं के विरुद्ध बताया। पंचायत में पंचनामा तैयार कर बल्ली कुशवाहा और उसके पूरे परिवार को समाज से बेदखल करने का निर्णय लिया गया। साथ ही हुक्का-पानी बंद करने का ऐलान किया गया। पंचायत के निर्णय के अनुसार यदि समाज का कोई भी व्यक्ति आरोपी या उसके परिवार से किसी प्रकार का संबंध रखता है या उन्हें अपने यहां बुलाता है तो उस पर 5,100 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। इस पंचनामा पर लालाराम, ज्वाला, अतर सिंह, रतन, राजू, प्रकाश, रामकिशुन और भज्जू सहित समाज के कई वरिष्ठ लोगों ने हस्ताक्षर किए।
सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने आरोपी बल्ली कुशवाहा को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए आगे की कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।