{"_id":"696b74a2b4e26698140be80e","slug":"video-minister-arvind-sharma-statement-on-ji-ram-ji-yojana-2026-01-17","type":"video","status":"publish","title_hn":"सोनीपत: विकसित भारत जी राम जी योजना को लेकर किसानों और श्रमिकों को किया जाएगा जागारूक: मंत्री अरविंद शर्मा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सोनीपत: विकसित भारत जी राम जी योजना को लेकर किसानों और श्रमिकों को किया जाएगा जागारूक: मंत्री अरविंद शर्मा
सहकारिता व पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि विकसित भारत जी राम जी कानून के माध्यम से देश के प्रत्येक मेहनतकश को आर्थिक और सामाजिक संरक्षण देना सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वह गांव-गांव पहुंचकर श्रमिकों, किसानों को जागरूक करें और कांग्रेस की ओर से फैलाए जा रहे भ्रम को तथ्यों के आधार पर दूर करें। उन्होंने दावा किया कि यह कानून भ्रष्टाचार खात्मे और शोषण को रोकने का बड़ा माध्यम बनेगा।
सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा शनिवार को जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित जिला स्तरीय कार्यशाला में पार्टी पदाधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हर गरीब को रोजगार मिले और उसकी गरिमा का सम्मान बढ़ाने के लिए ग्रामीण विकास का नया ढांचा तैयार किया जा रहा है जो महात्मा गांधी की भावना के अनुरूप व राम राज्य की स्थापना के लिए लाया जा रहा है। अब तय समय में काम न मिलने पर श्रमिक को बेरोजगारी भत्ता दिए जाने और मजदूरी मिलने में देरी पर अतिरिक्त राशि देने का प्रावधान किया जाएगा। पहले की तरह ग्राम सभा व ग्राम पंचायत विकास की योजनाएं बनाएंगे, जिसमें जल संरक्षण, ढांचागत विकास, आजीविका आधारित और आपदा प्रबंधन से जुड़े काम शामिल होंगे।
मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि नया कानून मनरेगा में मिली खामियां, फर्जी कर्मचारी, डुप्लीकेट जॉब कार्ड, फर्जी भुगतान से श्रमिकों व राष्ट्र को होने वाले नुकसान से बचाएगा और सुनिश्चित करेगा कि पात्र श्रमिक को बायोमेट्रिक हाजिरी के माध्यम से भुगतान सुनिश्चित हो, जिससे फर्जी भुगतान और डुप्लीकेट जॉब कार्ड की समस्या का स्थाई समाधान हो। वीबी जी राम जी कानून उन वास्तविक वास्तविक श्रमिक लाभार्थियों का समर्थन करता है, जिन्हें पिछली सरकारों ने धोखा दिया। उन्होंने कहा कि शीतकालीन सत्र के दौरान तीन बार कांग्रेसियों ने सरकार पर आरोप लगाए, लेकिन जब सरकार ने जवाब देना शुरू किया तो कांग्रेसी विधायक सदन छोड़कर भाग खड़े हुए। इस दौरान सतीश नांदल, भाजपा जिला प्रभारी डॉ. किरण कलकल, जिला अध्यक्ष बिजेंद्र मलिक, प्रदीप सांगवान, भलेराम नरवाल, कृष्ण सैनी, बलराम कौशिक, महेंद्र चिड़ाना, जितेंद्र शर्मा, डॉ. राममेहर राठी भी मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।