{"_id":"696bd31c1e805552c80d2d9a","slug":"video-farrukhabad-a-grand-water-procession-was-taken-ou-2026-01-17","type":"video","status":"publish","title_hn":"फर्रुखाबाद: भव्य जल यात्रा निकाली गई, जय मां गंगे और जय श्रीराम के जयकारों से भागीरथी का तट गूंज उठा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
फर्रुखाबाद: भव्य जल यात्रा निकाली गई, जय मां गंगे और जय श्रीराम के जयकारों से भागीरथी का तट गूंज उठा
पंचकुंडी शतचंडी महायज्ञ के शुभारंभ पर शनिवार को दंडी मंडल अग्नि अखाड़ा क्षेत्र से भव्य जल यात्रा निकाली गई। जल यात्रा में आकर्षक झांकियों, डीजे व बैंड बाजों की धुन पर साधु-संत और श्रद्धालु भजन-कीर्तन करते हुए नजर आए। जय मां गंगे और जय श्रीराम के जयकारों से भागीरथी का तट गूंज उठा।
दंडी मंडल अग्नि अखाड़ा के अध्यक्ष बच्चा स्वामी शिवस्वरूप महाराज की अध्यक्षता में निकली जल यात्रा में मेला रामनगरिया के संस्थापक ब्रह्मलीन स्वामी श्यामानंद महाराज की तस्वीर पालकी में विराजमान रही। भक्त पालकी को सुसज्जित कर आगे-आगे चल रहे थे। परिक्रमा मार्ग में जल यात्रा के दौरान दूध जल की धार लगाई जाती रही। बड़ी संख्या में कल्पवासी और साधु-संत जल यात्रा में शामिल हुए।
जल यात्रा में शामिल नौ देवियों के स्वरूप, शिव परिवार, राम दरबार और राधा-कृष्ण की झांकियां श्रद्धालुओं का मन मोह रही थीं। यात्रा पर जगह-जगह पुष्पवर्षा की गई। जूना अखाड़ा के महंत सत्य गिरी, स्वामी धर्म चैतन्य छोटे भईया, चंद्रदेव शास्त्री, सोमवारपुरी ने संतों को फूल माला पहनाकर स्वागत किया है। गंगा तट पर पहुंचकर कलशों में जल भरा गया और आचार्य निर्दोष अग्निहोत्री द्वारा विधिवत पूजन कराया गया। इसके बाद जल यात्रा आश्रम पहुंची, जहां कलशों को यज्ञशाला में स्थापित किया गया।
दंडी संतों ने विश्व शांति का संकल्प लिया। जल यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर महंत स्वामी सत्यस्वरूप महाराज, शिवराम आश्रम, मोहन दास, विष्णु दास, स्वामी सत्यस्वसरूप ब्रह्मचारी, सेवा आश्रम सर्वेश्वरा आश्रम, थानेश्वर आश्रम, विष्णु आश्रम सहित अनेक कल्पवासी साधु-संत मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।