{"_id":"696b8085cb4c3403e40b38d3","slug":"video-doctor-at-government-ayurvedic-hospital-demanded-34-thousand-rupee-for-skin-disease-treatment-2026-01-17","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO: राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय में डाॅक्टर ने मरीज से की 34 हजार रुपये की मांग, वीडियो वायरल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO: राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय में डाॅक्टर ने मरीज से की 34 हजार रुपये की मांग, वीडियो वायरल
मथुरा के सौंख में चर्म रोग का उपचार करने के नाम पर राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय के चिकित्सक का मरीज से पांच हजार रुपये लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामले में पीड़ित ने चिकित्सक के खिलाफ थाना मगोर्रा में तहरीर दी है। आयुर्वेदिक विभाग की ओर से चिकित्सक को नोटिस जारी किया जाएगा। थाना मगोर्रा के गांव नगला केचुला निवासी सोनवीर पिछले तीन माह से चर्म रोग से पीड़ित था। पीड़ित सोनवीर शनिवार को उपचार कराने के लिए गांव मगोर्रा के राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय पहुंचा। वहां चिकित्सालय में तैनात चिकित्सक ने पीड़ित सोनवीर से 34 हजार रुपये मांगे। पीड़ित ने रुपये कम होने की बात कही तो चिकित्सक ने दस हजार रुपये देने लिए पीड़ित पर दबाव बनाया। पीड़ित ने चिकित्सक को पांच हजार रुपये दिए। चिकित्सक ने कुछ दवा मरीज सोनवीर को दे दी। पीड़ित सोनवीर ने बताया कि तीन माह वह चर्म रोग से पीड़ित है। पूर्व में आयुर्वेदिक चिकित्सालय पहुंचा तो तैनात चिकित्सक ने 15 हजार रुपये लिए थे। तब रोग सही हो गया। इसके बाद दोबारा से समस्या होने लगी। चिकित्सक ने इस बार 34 हजार रुपये मांगे। सीओ अनिल कुमार सिंह का कहना है कि पीड़ित ने चिकित्सक के खिलाफ तहरीर दी है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी। जिला क्षेत्रीय आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. गोपाल सिंह का कहना है कि मरीज से रुपये लेने का मामला संज्ञान में आया है। मामले में टीम गठित कर जांच की जाएगी। चिकित्सक को नोटिस भी जारी किया जाएगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।