राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर की ओर से आयोजित अध्यापक सीधी भर्ती परीक्षा 2025 बाड़मेर जिले में शुरू हो गई है। जिले की 12 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजन किया जा रहा है। प्रशासन और पुलिस की ओर से परीक्षा केंद्रों पर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। शनिवार सुबह प्रथम पारी के लिए परीक्षार्थियों की परीक्षा केंद्रों के आगे भीड़ लगी नजर आई। केंद्रों पर गहन जांच पड़ताल के बाद ही प्रवेश दिया गया।
परीक्षा के पहले दिन पहली पारी में प्रथम पारी में प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती परीक्षा 2025 लेवल प्रथम के लिए परीक्षा सुबह 10 बजे से शुरू हो गई है, जो कि दोपहर 12.30 बजे तक आयोजित होगी। परीक्षा समन्वयक एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्रसिंह चांदावत ने बताया कि आज से 20 जनवरी तक सात पारियों में परीक्षा का आयोजन होगा। इसके लिए निष्पक्ष एवं सफल आयोजन के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों एवं कार्मिकों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि परीक्षा के दौरान प्रथम पारी का समय सुबह 10 से दोपहर 12.30 बजे एवं द्वितीय पारी का समय दोपहर 3 से सायं 5.30 बजे तक रहेगा।
उन्होंने बताया कि आज शनिवार को प्रथम पारी में प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती परीक्षा 2025 लेवल-प्रथम एवं 18 जनवरी को प्रथम पारी में उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती परीक्षा-2025 लेवल द्वितीय की विज्ञान एवं गणित, द्वितीय पारी में सामाजिक अध्ययन, 19 जनवरी को प्रथम पारी में अंग्रेजी, द्वितीय पार में हिन्दी, 20 जनवरी को प्रथम पारी एवं द्वितीय पारी में संस्कृत विषय की परीक्षा आयोजित होगी।
ये भी पढ़ें- REET Exam: लेवल प्रथम और द्वितीय भर्ती परीक्षा आज से, शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
परीक्षा समन्वयक राजेन्द्र सिंह चांदावत ने बताया कि 17 एवं 18 जनवरी को आयोजित होने वाली परीक्षा के दौरान 12 परीक्षा केंद्र पर 3264 परीक्षार्थियों के लिए, 19 जनवरी को प्रथम पारी में 495 और द्वितीय पारी में 3264, 20 जनवरी को एक परीक्षा केन्द्र पर प्रथम पारी में 105 एवं द्वितीय पारी में 175 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
नियंत्रण कक्ष स्थापित : जिला कलेक्टर कार्यालय में जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। इसके प्रभारी अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक (मुख्यालय) बाड़मेर गौतम गोदारा को नियुक्त किया गया है। यह नियंत्रण कक्षा परीक्षा समाप्ति के बाद समस्त सामग्री डाकघर में जमा होने तक संचालित रहेगा।