{"_id":"696a70e083fc2c07790342b7","slug":"video-video-caha-ghamana-ka-mamal-ma-madakal-kalja-ka-aaratha-varada-ka-para-varada-satafa-nalbta-2026-01-16","type":"video","status":"publish","title_hn":"Video: चूहा घूमने के मामले में मेडिकल कॉलेज के आर्थो वार्ड का पूरा वार्ड स्टाफ निलंबित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Video: चूहा घूमने के मामले में मेडिकल कॉलेज के आर्थो वार्ड का पूरा वार्ड स्टाफ निलंबित
मेडिकल कॉलेज के आर्थो वार्ड में दो दिन पहले चूहों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद शुक्रवार को प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की। प्रिसिंपल डॉ. धनंजय श्रीकांत कोटास्थाने ने आर्थो वार्ड की वार्ड इंचार्ज प्रतिभा यादव, स्टाफ नर्स नीरज शरणीवास्तव, अंकित सिंह और वार्ड बॉय रंजीत कुमार को निलंबित कर दिया है। इन कर्मियों को महिला अस्पताल में संबद्ध किया गया है।
मेडिकल कॉलेज के चिकित्साधीक्षक डॉ. डीएन सिंह ने बताया कि कोविड वार्ड से आर्थो वार्ड का तत्काल शिफ्ट किया गया है और सभी साफ-सफाई कार्यों की पुनः समीक्षा की जा रही है। साथ ही, साफ-सफाई के लिए नियुक्त एएन कपूर एंड सन्स कंपनी को लापरवाही के कारण कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है और पूरे मामले में जवाब मांगा गया है।
क्या था मामला
वायरली वीडियो में चूहे वार्ड में ऑक्सीजन पैनल और मरीजों के बेड के पास आराम से घूमते नजर आए थे। इस वीडियो ने स्वास्थ्य व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए थे। इसके बाद प्रदेश शासन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों से जवाब तलब किया। डीएम प्रियंका निरंजन ने शुक्रवार की दोपहर मेडिकल कॉलेज पहुंचकर स्थिति की जानकारी ली थी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।