{"_id":"696a22ecd58714cc0a0bebfd","slug":"video-police-were-fired-upon-on-surkhpur-road-in-jhajjar-an-asi-was-injured-2026-01-16","type":"video","status":"publish","title_hn":"झज्जर में सुर्खपुर रोड पर पुलिस पर चलाई गोली, एएसआई घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
झज्जर में सुर्खपुर रोड पर पुलिस पर चलाई गोली, एएसआई घायल
सुर्खपुर रोड पर पुलिस पर एक व्यक्ति के फायरिंग कर दी, जो एएसआई प्रवीण की जांघ में जा लगी, जिससे वह घायल हो गए। इसका बाद आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने आरोपियों का पीछा किया और अच्छेज पहाड़ीपुर के बाद पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें डीघल निवासी पंकज के दाहिने पैर में गोली लगी। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। वहीं, घायल एएसआई प्रवीण का इलाज ऑस्कर अस्पताल में चल रहा हैं जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही हैं। वहीं आरोपी पंकज को सिविल अस्पताल देर रात लाया गया, जहां से उसको पीजीआई रेफर कर दिया गया। उसके दाहिने पैर में गोली लगी हैं। सूचना पाकर पुलिस कमिश्नर डॉ. राजश्री सिंह, डीसीपी लोगेश कुमार, डीसीपी क्राइम अमित दहिया दल-बल के साथ मौके और अस्पताल पहुंचे और घायल पुलिस कर्मी का हाल जाना।
जानकारी के अनुसार स्पेशल स्टाफ को सूचना मिली थी कि छारा चुंगी के पास निजी होटल में कुछ युवकों में कहासुनी हुई हैं। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची तो होटल के बाहर एक गाड़ी में युवक था, जिसे पुलिस ने रोक लिया। जैसे ही गाड़ी सवार युवक पंकज के खिड़की खोली तो उसने पुलिस कर्मी प्रवीण पर गोली चला दी, जो एएसआई प्रवीण की जांघ पर ला लगी, जिससे वह घायल हों गया। गोली मारकर गाड़ी सवार पंकज फरार हों गया। सूचना पाकर सीआईए की टीमों ने उनका पीछा किया और अच्छेज पहाड़ीपुर के पास गाड़ी सवार को घेर लिया। यहां पंकज के अलावा उसके दो अन्य साथी भी थे। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पंकज पर फायर किया, जिसमें गोली उसके पैर पर जा लगी, जिसमें वह घायल हों गया। उसे अस्पताल लाया गया, जहां से उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया।
पुलिस बोली, पहले पंकज ने मारी गोली
डीसीपी अमित दहिया ने बताया कि गोली पहले पंकज ने पुलिस पर चलाई, जब उसे रोकने के लिए गाड़ी रुकवाई थी। इसके बाद आरोपी फरार हों गया। उनको अच्छेज पहाड़ीपुर में घेरा। यहां भी पुलिस पर दों फायर किए गया, जिसके बाद पुलिस ने फायर किया और पंकज के पैर पर गोली लगी। उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ पहले भी केस दर्ज हैं।
फर्जी मुठभेड़ के आरोप गलत
डीसीपी ने बताया कि फर्जी मुठभेड़ के सभी आरोप गलत हैं। आरोपी पंकज ने अपने लाइसेंस वाले हथियार से पुलिस कर्मी पर गोली चलाई हैं। परिजन जो आप लगा रहे हैं, वो गलत हैं। पुलिस के पै होटल के अंदर पर बाहर दोनों के सीसीटीवी मौजूद हैं, जिसमें पंकज के पास हथियार हैं।
सीपी और डीसीपी से मिलली पंचायत
इस मामले में डीघल गांव की पंचायत वीरवार को डीसी डॉ. राजश्री सिंह और डीसीपी अमित दहिया स्व मिले पर पंकज को बेकसूर बताया। इस पर पुलिस अधिकारियों ने पंचायत को सबूत भी दिखाए।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।