Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Jind News
›
sports competition for rural women was successfully held at the Government College in Julana, Jind
{"_id":"696a230fae588b8cad0fc78f","slug":"video-sports-competition-for-rural-women-was-successfully-held-at-the-government-college-in-julana-jind-2026-01-16","type":"video","status":"publish","title_hn":"जींद के जुलाना के राजकीय कालेज में ग्रामीण महिलाओं की खेलकूद प्रतियोगिता हुई संपन्न","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जींद के जुलाना के राजकीय कालेज में ग्रामीण महिलाओं की खेलकूद प्रतियोगिता हुई संपन्न
कस्बे के शहीद मेजर संजीव लाठर राजकीय कालेज में खंड स्तीरीय ग्रामीण महिला खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का आयोजन महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में सैंकड़ो महिलाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में जुलाना उपमंडल के एसडीएम होशियार सिंह ने शिरकत की। प्रतियोगिता में 300 मीटर रेस में नंदगढ़ गांव निवासी तमन्ना प्रथम, गतौली गांव निवासी भावना दुसरे और किनाना गांव निवासी प्रियंका तीसरे नंबर पर रही। 400 मीटर दौड़ में प्रियंका प्रथम,रीना द्वितीय और लीली तीसरे नंबर पर रही। 100 मीटर दौड़ में कविता प्रथम, बिमला दुसरे और रेखा तीसरे नंबर पर रही। 5 किलोमीटर रेस में नीतू ने प्रथम, काफी ने दुसरा और वर्षा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। डिस्क थ्रो में मनीषा ने प्रथम, दर्शना ने दुसरा और रेखा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। म्यूजिकल चेयर में नीलम ने प्रथम, सरोज ने दुसरा और सुनीता ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में महिलाओं को संबोधित करते हुए एसडीएम होशियार सिंह ने कहा कि महिलाएं आज किसी भी क्षेत्र में पुरूषों से पीछे नही हैं। शिक्षा, खेल या नौकरी पेशा आज के युग में लड़कियां लड़कों से काफी आगे हैं। महिलाओं को भी चाहिए कि वो अपनी बेटियों को खेल के क्षेत्र में आगे लाएं ताकि वो भी अपने माता पिता का नाम रोशन कर सकें। खेलों में भाग लेने से सर्वांगिण विकास होता है। इस मौके पर सीडीपीओ संतोष यादव, जसमेर, सुमन, मुनिया, गीतांजलि, अवंतिका, बनिता, मुकेश, कोमल आदि मौजूद रहीं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।