Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
MP News: MDMA factory unearthed in MP, 16 accused detained with 10.9 kg of narcotic substance
{"_id":"696a545a50c8a085330890c4","slug":"police-busted-an-md-drug-manufacturing-factory-arrested-16-accused-and-seized-109-kg-of-drugs-a-gun-and-live-ammunition-ratlam-news-c-1-1-noi1428-3849790-2026-01-16","type":"video","status":"publish","title_hn":"MP News: एमडीएमए ड्रग्स बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, 10 किलो900 ग्राम मादक पदार्थ के साथ 16 आरोपी हिरासत में","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: एमडीएमए ड्रग्स बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, 10 किलो900 ग्राम मादक पदार्थ के साथ 16 आरोपी हिरासत में
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रतलाम Published by: रतलाम ब्यूरो Updated Fri, 16 Jan 2026 11:22 PM IST
Link Copied
पुलिस ने जिले के कालूखेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम चिकलाना में गुरुवार व शुक्रवार की दरमियानी रात करीब ढाई बजे आरोपी दिलावर खान के मकान पर दबिश देकर एमडीएमए ड्रग्स बनाने की फैक्ट्री पकड़ी। जिस मकान पर फैक्ट्री पकड़ी गई वह आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) का पूर्व सदस्य है। मौके से मुख्य सरगना आरोपी याकूब व उसके ससुर दिलावर खान, याकूब की पत्नी, दिलावर की पत्नी व दो पुत्रों सहित 16 लोगो को आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
जानकारी के अनुसार गुरुवार रात करीब ढाई बजे एसपी अमित कुमार के निर्देशन में एएसपी (रतलाम ग्रामीण) विवेककुमार लाल, एएसपी (रतलाम शहर) राकेश खाखा, जावरा सीएसपी युवराजसिंह चौहान, एसडीओपी संदीप मालवीय आदि सहित बड़ी संख्या में अधिकारियों के दल ने दिलावर के घर पहुंचकर दबिश दी। घर को चारों तरफ से घेर लिया गया तथा घर में उपस्थित किसी भी सदस्य को बाहर नहीं जाने दिया गया। शुक्रवार सुबह खबर तेजी से फैली तो दिलावर के घर के बाहर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए और आरोपियों का जुलूस निकालने की मांग करने लगे। पुलिस ने जैसे-तैसे लोगों को समझाकर शांत किया और शुक्रवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे कार्रवाई खत्म कर आरोपियों को कड़ी सुरक्षा में घर से बाहर निकाला और वाहनों में बैठाकर कालूखेड़ा थाने ले गए, वहीं जब्त सामग्री एक लोडिंग वाहन में भरकर थाने ले जाई गई।
पुलिस के अनुसार मौके से मुख्य आरोपी याकूब खान पिता फकीरगुल खान पठान, याकूब की पत्नी बकमीना बी, ससुर दिलावर खान पिता फिरदोस खान पठान, फरीदा पति दिलावर खान, फिजा बी पति अजहर खान, शायना पति दिलावर खान, मुमताज पति इस्माइल खान, विक्रमनाथ पिता बाबूनाथ, विनोद नाथ पिता बाबूनाथ, शोएब खां पिता अलीम खां, अजहर खान पिता दिलावर खान, अयाज खान पिता दिलावर खान, इमरान खान पिता इस्माइल खान, रईस खान पिता रहीम खान और शाबाज खान पिता मीर बादशाह शाह पठान तथा एक नाबालिग लड़के को गिरफ्तार किया गया है।
एसपी अमित कुमार आईपीएस मीट में भाग लेने भोपाल गए हुए हैं। वे दबिश की कार्रवाई का वहीं से अपडेट लेते रहे और अधिकारियों को निर्देशित करते रहे। शुक्रवार शाम करीब पौने सात बजे एसपी अमित कुमार ने भोपाल से सीधे ऑनलाइन प्रेस वार्ता लेकर मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि करीब एक माह पहले सूचना मिली थी कि मुख्य आरोपी याकूब राजस्थान के प्रतापगढ़ व आसपास के अन्य जिलों से मादक पदार्थ लाकर फैक्ट्री में एमडीएमए ड्रग्स बनाकर अपने साथियों के माध्यम से सप्लाई कर रहा है। एक माह से उसकी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी तथा रात में दबिश देकर ड्रग्स पकड़ने की बड़ी कार्रवाई की गई।
मौके से दो मोर व चंदन की लकड़ी के अलावा राष्ट्रीय रायफल आर्मी का एक आई कार्ड व पुलिस की वर्दी भी जब्त की गई है। यह सुरक्षा से जुड़ा मामला है, इस संबंध में भी बारीकी से जांच की जा रही है। बता दें कि याकूब पहले भी पकड़ा जा चुका है तथा राजस्थान की प्रतापगढ़ पुलिस ने उसकी दो होटल सीज की थी। दबिश के दौरान आरोपियों ने पुलिसकर्मियों से झूमाझटकी की, इस संबंध में भी अधिकारियों को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है। मामले में कुछ और आरोपी इस गिरोह से जुड़े हुए है, जिनकी तलाश की जा रही है।
विधानसभा का चुनाव लड़ चुका है दिलावर खान
आरोपी दिलावर खान वर्ष 2023 विधानसभा चुनाव में जावरा विधानसभा सीट से मध्यप्रदेश आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के टिकट पर विधानसभा का चुनाव लड़ चुका है। पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष इंजी. सत्येन्द्र विद्रोही ने एक पत्र जारी कर बताया कि दिलावर खान का पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है।
पत्र में कहा गया है कि रतलाम जिले के मीडिया बंधुओं को सूचित किया जाता है कि दिलावर खान के छापामारी में हुई कार्रवाई में आजाद समाज पार्टी (कां) का नाम न जोड़ा जाए क्योंकि 2023 विधानसभा चुनाव के बाद से दिलावर खान की निष्क्रियता के कारण उनका पार्टी से कोई लेनादेना नहीं रहा है, ना ही 2023 से आज तक इन्हें पार्टी की कोई जिम्मेदारी दी गई है, इसके बावजूद भी पार्टी की छवि खराब करने के उद्देश्य से अगर कोई भी मीडिया खबर बनाती है, तो फिर भीम आर्मी भारत एकता मिशन व आजाद समाज पार्टी (कां) की ओर से संबंधित मीडिया के खिलाफ उचित, कठोर व जवाबी कार्रवाई कराई जाएगी। यदि वो वास्तविकता में दोषी हैं, तो निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की जाए और दोषी नहीं हैं, तो धार्मिक पक्षपात के कारण गलत कार्रवाई न की जाए।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।